आज के दौर में यदि सबसे ज्यादा कमाई करने वाले व्यवसाय की ओर देखा जाए तो वेयर हाउस का बिजनेस सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाले व्यवसाय में अपना अच्छा स्थान हासिल कर चुका है। इस व्यवसाय की सहायता से आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
वेयरहाउस बिजनेस बहुत सारे पहलुओं का ध्यान रखते हुए प्रारंभ करना पड़ता है। परंतु यदि आप वेयरहाउस से संबंधित जानकारी को अच्छे से समझ लें तो इसे शुरू करने में आपको कम परेशानी होगी या आप आसानी से भी इसका प्रारंभ कर पाएंगे।
यहां पर हम वेयरहाउस क्या होता है, वेयर हाउस निर्माण लागत, वेयरहाउस के लिए कितनी जमीन चाहिए, वेयरहाउस के प्रकार आदि जैसी वेयरहाउस से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे।
Table of Contents
वेयर हाउस क्या है? (warehouse kya hota hai)
वेयर हाउस एक अंग्रेजी शब्द है, जिसे हिंदी में गोदाम कहा जाता है। गोदाम का कार्य सामानों को स्टोर करना होता है और एक गोदाम के अंदर सामानों को हैंडल भी किया जाता है ताकि वह सुरक्षित रूप में वहां रखे जाएं। इसमें कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करना होता है कि वहां पर रखी हुई मशीनें व सामान नियमित रूप से साफ किए जाए।
वेयरहाउस व्यवसाय कैसे शुरू करें?
वेयर हाउस के लिए आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए अच्छी खासी रकम होनी चाहिए। उसके पश्चात एक अच्छे स्थान की आवश्यकता पड़ेगी ताकि आप इस व्यवसाय को जमा सके। वेयरहाउस को आप सहकारी, पब्लिक और निजी रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं।
इसको शुरू करने के लिए आपको इसके हर एक बारीक से बारीक जानकारी को समझना पड़ता है। जैसे कि इसकी मार्केटिंग स्ट्रैटेजिस, इसमें काम आने वाली सामग्री, इसके लिए कौनसी-कौनसी स्किल्स की आवश्यकता है, कितने पैसों की आवश्यकता पड़ेगी, कितना नुकसान हो सकता है या कितना फायदा हो सकता है इत्यादि।
वेयरहाउस से संबंधित जानकारी आगे इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे। साथ ही वेयरहाउस व्यवसाय के प्रकार और प्रक्रिया के बारे में जानेंगे।
वेयरहाउस के प्रकार
इस बिजनेस को मुख्य रूप से 5 प्रकार में बांटा जाता है, जो निम्न है:
- निजी वेयर हाउस
- पब्लिक वेयर हाउस
- सरकारी वेयर हाउस
- बोंडेड वेयर हाउस
- को ऑपरेटिव वेयर हाउस
वेयरहाउस व्यवसाय के लिए मार्केट रिसर्च
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले उसकी मार्केट रिसर्च कर लेना अत्यंत आवश्यक होता है। उसी प्रकार से वेयर है उसके बिजनेस के पहले भी मार्केट रिसर्च की जानी चाहिए।
मार्केट रिसर्च में आप नजदीक में जो पहले से चल रहे warehouse business के डाटा को अच्छे से रिसर्च कर लें और इस बिजनेस के चलने के नियम और चांसेस भी अच्छे से जान लें।
यह भी पढ़े: घर बैठे शुरू करें केक बिजनेस, हर साल होगी लाखों में कमाई, जानिए कैसे शुरू करें
वेयर हाउस निर्माण लागत
warehouse business की शुरुआत करने से पहले आपको रेती, लोहा, सीमेंट आदि सामग्री लाने के साथ ही मजदूरी और जमीन की भी जरूरत पड़ेगी। जमीन से लेकर वेयरहाउस तैयार करने तक अच्छा पैसा इन्वेस्ट करना होगा। उसके पश्चात ही यह बिजनेस सफल हो सकता है।
वेयर हाउस बिजनेस के लिए कितना इन्वेस्ट करना पड़ेगा इसका निर्धारण तो शहर के आधार पर होता है। लेकिन साधारण तौर पर देखा जाए तो हर शहर में 20 से 25 लाख रूपये तक का निवेश इस बिज़नेस में करना पड़ सकता है।
वेयरहाउस व्यवसाय के लिए लोकेशन
आपको अपने वेयरहाउस के लिए सबसे पहले एक अच्छे स्थान की आवश्यकता होती है। आप या तो पहले से बना हुआ वेयरहाउस किराए पर ले सकते हैं या फिर खुद जमीन खरीद कर उस पर वेयरहाउस बना सकते हैं।
यदि आप पहले से बना हुआ वेयर हाउस खरीद रहे हैं तो आपको इतना ख्याल रखना होगा कि उस जगह पर जो सड़कें है, वह चौड़ी होनी चाहिए ताकि यदि वहां से कोई बड़ा वाहन गुजर रहा है तो वह सरलता से आ फिर जा सके या फिर आप खुद एक जमीन खरीद कर भी अपना वेयरहाउस स्थापित कर सकते हैं।
जमीन खरीदने के लिए भी आपको काफी सावधानी से काम करना होता है। पूर्ण निरीक्षण करके ही किसी जमीन को खरीदा जाना चाहिए और इस जमीन के आसपास की सड़कों की चौड़ाई भी काफी ज्यादा होनी चाहिए।
आपके वेयरहाउस के लेआउट के हिसाब से ही जमीन का आकार होना चाहिए और जिस जगह पर आप जमीन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, उस जगह पर पानी व बिजली की सुविधा अच्छे से होनी चाहिए। इन सभी चुनिंदा मुद्दों का ध्यान में रखते हुए ही अपने वेयरहाउस के लिए लोकेशन का निर्णय लेना चाहिए।
वेयरहाउस बिजनेस के लिए कंस्ट्रक्शन
एक आदर्श वेयर हाउस की ऊंचाई लगभग 20 से 22 फीट से अधिक ही होनी चाहिए। क्योंकि जितना ऊंचा वेयरहाउस उतना ज्यादा बेहतर होता है। भारत में वेयर हाउस लगभग 30 फीट ऊंचे ही होते हैं। उस वेयर हाउस में डॉकिंग बे पर्याप्त रहना चाहिए ताकि वेयरहाउस के अंदर किसी भी सामान को सरलता से यहां वहां ले जाया जा सके।
लगभग 10 से 15 परसेंट तक की नेचुरल सनलाइट हाउस में आनी ही चाहिए। इन सबके साथ साथ कंस्ट्रक्शन के दौरान वेंटिलेशन का भी खास ख्याल रखना होता है और गोदाम में भारी सामानों को फोर क्लिप द्वारा अंदर बाहर करने के लिए ढलान का होना भी जरूरी होता है। अगर यह सब चीजों का कंस्ट्रक्शन के समय ख्याल रखा जाए तो आप एक परफेक्ट वेयरहाउस कंस्ट्रक्ट कर सकते हैं।
वेयरहाउस बिजनेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
न केवल warehouse business परंतु किसी अन्य व्यवसाय की शुरुआत से पहले भी सभी लीगल फॉर्मेलिटीज को पूर्ण करना अति आवश्यक होता है और कानूनी तौर पर जो जो अनुमति लेना होता है, उन सभी को लेकर ही काम शुरू करना चाहिए। उत्पादों या पदार्थों के लिए अलग-अलग कमेटी से लाइसेंस लेना पड़ता है।
वेयरहाउस के लिए राज्य सरकार या फिर स्थानीय नगर पालिका जैसे विभागों से अनुमति लेकर लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कराया जाता है। आज कल किसी भी व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही आसानी से किया जा सकता है।
वेयरहाउस बिजनेस के लिए स्टाफ
कोई भी कंपनी असफल हो जाती है तो उसमें कहीं ना कहीं कर्मचारियों का भी योगदान होता है। इसीलिए आप उचित स्टाफ को ही नियुक्त करें, जो मेहनती व अपने काम को लेकर डेडीकेटेड हो। ताकि आपको आपकी कंपनी को लेकर ज्यादा स्ट्रेस करने की आवश्यकता ना पड़े।
कोई भी उद्यमी चाहता है कि वह शिक्षित लोगों को अपने कंपनी में स्थान दे और जिस भी कर्मचारी को नियुक्त किया जा रहा है, वह योग्य हो, जो आपकी कंपनी को उत्तम तरीके से संभाल पाए और अपने कार्यों को मन लगाकर अच्छे से पूर्ण करें। हालांकि आपको स्टाफ की पेमेंट के लिए भी पैसों का प्रबंध करके रखना होगा।
वेयरहाउस बिजनेस के लिए मार्केटिंग
इस तरह के व्यवसाय की मार्केटिंग करना काफी आसान होता है। क्योंकि हमारे देश में वेयरहाउस व्यवसाय में अन्य व्यवसाय से कम कंपटीशन होता है। क्योंकि हमारे देश में ज्यादा वेयर हाउस नहीं है।
परंतु फिर भी आपको अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटजी में शार्प रहना होगा। ऐसा किसी भी व्यवसाय में नहीं होता कि आप बैठे रहे और ग्राहक बिना किसी नोटिफिकेशंस के स्वयं आपके पास आते जाए, जो भी आपका मार्केट प्लान है, वह प्रभावी होना चाहिए।
वेयरहाउस बिजनेस में प्रॉफिट
यह एक ऐसा बिजनेस है, जहां पर कंपटीशन बहुत ही ज्यादा कम है। कंपटीशन कम होने की वजह से प्रॉफिट ज्यादा मिलता है। warehouse business को शुरू करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
वेयर हाउस के बिजनेस को शुरू करने के पश्चात आप अपने वेयरहाउस को किराए पर दे सकते हैं या सामान को स्टोर रखने के बदले में लोगों से पैसा ले सकते हैं। इस प्रकार से आप की कमाई शुरू हो जाएगी। एक बार निवेश करने के पश्चात आपको बार-बार निवेश करने की आवश्यकता नहीं है और इस बिजनेस से लाइफ टाइम तक आप पैसा कमाते रहेंगे।
निष्कर्ष
यहां वेयरहाउस से संबंधित जानकारी के बारे में विस्तार से बताने के साथ ही वेयरहाउस के लिए कितनी जमीन चाहिए है और वेयरहाउस कितने प्रकार के होते हैं के बारे में भी बताया है। जिसकी सहायता से आप सरलता से अपना एक वेयरहाउस का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख वेयरहाउस बिजनेस कैसे शुरू करें? (Warehouse Business in Hindi) पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरूर करें। आपको यह लेख कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
यह भी पढ़े
सर्दियों में ये बिजनेस कर देगा मालामाल, हर महीने 75 हजार से भी अधिक की कमाई
कम निवेश में घर से शुरू करें आलू चिप्स बनाने का बिजनेस, हर महीने लाखों कमाएं
चाय की दुकान कैसे शुरू करें?, हर दिन की होगी धुआंधार कमाई
आइसक्रीम बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी