Home » फ्रैंचाइज़ी » कोका कोला एजेंसी (डीलरशिप) कैसे लें?

कोका कोला एजेंसी (डीलरशिप) कैसे लें?

Coca Cola Dealership In Hindi : जश्न छोटा हो या बड़ा परिवार के साथ हो या दोस्तों के साथ या की किसी ऑफिस की फॉर्मल या इनफोर्मल पार्टी हो खुशियां मनाने के एक सबसे आसान और किफायती तरीकों में कोल्ड ड्रिंक्स का नाम सबसे पहले होता है। ना ही केवल जश्न में बल्कि किसी भी सामान्य मीटिंग में भी पेय के रूप में कोल्ड ड्रिंक को ही चुना जाता है।

कोल्ड ड्रिंक अपने नाम के अनुसार गर्मी के मौसम में तो हमें राहत देता ही है, साथ में दूसरे मौसमों में भी मजेदार लगता है l जब भी बाज़ारू पेय या खाने की बात आती है उसके स्वाद, क्वालिटी और पोषण स्तर का प्रश्न हमारे सामने खड़ा हो जाता है की इसका सेवन स्वस्थ्य के लिए हानिकारक तो नहीं है। इसके लिए यह बहुत जरूरी है की किसी ऐसे ब्रांड के ही ड्रिंक्स को चुना जाए जिसकी गुणवत्ता विश्वसनीय हो। 

Coca-Cola-Dealership-In-Hindi-
Image : Coca Cola Dealership In Hindi

यह सुनिश्चित करना और भी जरूरी हो जाता है, जब हम एक बिज़नेस या व्यापार की तरह उसमे निवेश करना चाह रहे हों। कोल्ड ड्रिंक्स के कितने ही ब्रांड्स हमें हर तरह के बाजार में हर जगह देखने को मिल जाते हैं पर जनता का विश्वास जीता हुआ, पुराना, स्वास्थ्य पैमाने पर कई वर्षों से खरा उतरता हुआ शीतल पेय (कोल्ड ड्रिंक) कोका कोला हमेशा लोगो की पहली पसंद रहा है।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

यही कारण है कि इसे एक अच्छे और फायदेमंद बिज़नेस आईडिया कि तरह देखा जा रहा है, तो आइये आज के इस आर्टिकल में हम जानते हैं कोका कोला एजेंसी के बारे में जिसमे हम आपको कोका कोला एजेंसी और बिज़नेस से जुडी हर छोटी बड़ी जानकारी देंगे कि आप कोका कोला की एजेंसी की शुरुवात कैसे कर सकते है किस प्रकार कोका कोला कंपनी से जुड़कर उनकी फ्रैंचाइज़ी की शुरुवात कर सकते है और कंपनी से जुड़ने के लिए क्या क्या करना होता है।

कोका कोला एजेंसी (डीलरशिप) कैसे लें? | Coca Cola Dealership In Hindi

Coca cola कंपनी के बारे में

कोका कोला कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी और नंबर 1 कोल्डड्रिंक कंपनी है। यह अमरीका की मल्टी नेशनल कंपनी है। जिसका हेड क्वार्टर एटलांटा जॉर्जिया में है। यह कोल्डड्रिंक लोगों के दिलों  पर राज करती है। अच्छी प्रोडक्ट क्वालिटी होने के कारण कंपनी के प्रोडक्ट की मांग बाजार में काफी अच्छी होती है ,जिससे इसके मार्केटमें हमेशा तेज़ी होती है।

कोका कोला एक मल्टीनेशनल कंपनी जो हर देश में अपना बिज़नेस फैला रही है। इससे कंपनी को तो फायदा है ही साथ ही उस देश के लोगों को रोजगार भी मिलता है क्योंकि यह विदेशी कंपनी है और इसके उत्पादन के अधिकार उस कमपनी के पास ही संरक्षित हैं।

तो उसका व्यापर या उत्पादन के लिए उससे डीलरशिप या एजेंसी लेना आवश्यक होता है वरना वह अवैध माना जाता है, डीलरशिप लेंके बाद कंपनी आपको मार्केटिंग में मदद करती है, जिससे आपको अच्छा खासा मार्जिन मिलता है।

कोका कोला कंपनी के अन्य प्रोडक्ट

यह  कंपनी concentrates और  सीरप का उत्पादन, और विक्रय करती है यह कंपनी दुनिया के लगभग 200 देशों में 160 से अधिक Beverage प्रोडक्ट बेचती है। यह कंपनी अलग अलग तरह के कई प्रोडक्ट बनाती है जैसेः carbonated beverages, sports drinks, juices, teas, coffees, आदि और कंपनी के बहुत से छोटे छोटे ब्रांड जैसे ; bottled water,  Fanta, Sprite, Mr. PiBB, Mello Yello, TAB, Surge, Citra, POWERaDE, Fruitopia, Saryusaisai, Aquarius, Bonaqa, आदि।

भारत में Coca Cola कंपनी के बिज़नेस स्कोप

भारत में कोका कोला कंपनी का बिज़नेस का विस्तार बहुत लंबा चौड़ा है। पूरे भारत देश में इस कंपनी के 50 से भी ज्यादा प्लांट है और 30 से 35 हज़ार लोगों को इस कंपनी ने रोजगार के नए अवसर भी प्रदान किये हुए हैं। इसके इस विस्तार और सफलता से कंपनी की साख और प्रोडक्ट की मांग बाजार में बहुत अच्छी है। पर इस कंपनी के प्रोडक्ट आप इसी कंपनी ने नाम टैग के साथ ही बेच सकते हैं।

Coca cola कंपनी की डीलरशिप के बारे में

हर बड़ी कंपनी जिसका विस्तार देशों विदेशों में होता है और उसके प्रोडक्ट्स को पसंद किया जाता है वो अपनी प्रोडक्ट सैलिंग की डीलरशिप अन्य व्यापारियों को देती है जिससे उनकी सर्विस ओर भी ज्यादा लोगो तक पहुँचे, उसी तरह कोका कोला कंपनी भी अपने प्रोडक्ट की डीलरशिप देती है। जैसे कोई भी व्यापारी कोका कोला की डीलरशिप या डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना चाहता है तो ले सकता है।

Coca Cola Dealership शुरू करने के लिए जगह का चयन

स्थान:- एजेंसी या प्रोडक्शन हाउस के लिए एक स्थान जहाँ उसका उत्पादन और स्टोरेज किया जा सकते की जरूरत होती है। जिसका साइज आप अपने बिज़नेस आवश्यकता के साइज के हिसाब से रख सकते हैं।

•Store Space :- 300sq ft. 400 sq ft.

•Godown Space :- 800 sq ft. to 1000 sq ft.

यह भी पढ़े: बिना पैसे लगाए बिजनेस कैसे शुरू करें?

Coca Cola Dealership शुरू करने के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है, जो आपको कंपनी की Coca Cola Dealership Hindi लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।

•Personal Document (PD) :

Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number

Other Document

  •  TIN No. & GST No.
  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

Coca Cola Dealership शुरू करने के लिए स्टाफ

 डीलरशिप के लिए कम से कम 4-5 Worker या कर्मचारियों की जरुरत पड़ती है।

Coca Cola Dealership शुरू करने के लिए लागत

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए एक आधारभूत फण्ड या पूंजी की जरूरत होती है। इसलिए किसी कंपनी की फ्रैंचाइजी लेने से पहले उसके निवेश का आकलन करना बहुत जरूरी होता है। आइए देखते हैं इस डीलरशिप में निवेश कितना होगा।

  • Land Cost :- फ्रैंचाइज़ी लेने में सबसे बड़ा खर्च ज़मीन का होता है। अगर आपकी अपनी है तो कम निवेश में शुरू कर सकते है या किराय पर ले सकते है।
  • Rs. 10 Lakhs To Rs. 15 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो यह पैसे नही लगेंगे)
  • Distributorship Fees:-  Rs. 2  Lakhs To Rs. 3 Lakhs
  • Storage/Godown Cost :-   Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
  • Vehicle Cost :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 4 Lakhs
  • Other Charges:- Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है की Coca Cola Dealership को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है। Market के अनुसार आपके पास Coca Cola Dealership शुरू करने से पहले 300-400 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है।

आपकी जगह किसी Market, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।

इसके अंदर आपको एक स्टोर और एक गोदाम बनाना पड़ता है, जिसके कारण जगह की जरूरत बड़े पैमाने पर होती है। वैसे तो आप इस बिज़नेस में जगह अपने मुताबिक चुन सकते है की आपको कइने बड़े पैमाने पर काम करना है।

Coca Cola Dealership बिज़नेस के लिए लोन

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मेक इन इंडिया , जो कि भारतीय व्यापारियों, नए उद्यमियों को एक मजबूत आधार देने के लिए लांच की गई जिसमें देश मे ही उत्पादन को बढ़ावा देना उद्देश्य रखा गया। मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप भी इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास लागत पूंजी का अभाव है तो भारत सरकार द्वारा लागू की गई एक स्कीम जिसका  नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है । इसके अंतर्गत आपको भारत सरकार द्वारा बहुत ही नॉमिनल दर पर लोन दिया जाता है।

Coca Cola डीलरशिप के लिए आवेदन कैसे करे  

यदि Coca Cola Dealership के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स आप फॉलो कर सकते हैं-

*सबसे पहले आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.coca-colaindia.com/के ऊपर जाकर Home page पर Contact का आप्शन मिलेगा * उसके उपर क्लिक करे फिर contact  Form  के ऊपर करे फिर एक फॉर्म के उपर क्लिक करे

• वहां एक फॉर्म ओपन होगा ।

• Form के अन्दर सभी मांगी गई डिटेल्स भरने के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा।

• Form में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है उसके अलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज भेजना है।

• इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का इंस्पेक्शन करती है और आपके सभी दस्तावेजों को देखती है और जब सभी भारतचीजें सही होती है तो फिर आप इस फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों तक का समय लग सकता है।

यह भी पढ़े : मदर डेयरी डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले?

Coca Cola Dealership India के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Coca Cola Dealership एक डिमांड वाली कंपनी है जिसके प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में रहती है। इस कंपनी के प्रोडक्ट से आप 30% तक का प्रॉफिट मार्जिन ले सकते है। इस बिज़नेस में सारा प्रॉफिट आपकी सेल्लिंग पर निर्भर करता है, जितनी ज्यादा सेल्लिंग होती उतना प्रॉफिट होता है। इसलिए यह एक सुनहरा ओर अधिक लाभ कमाने वाला आईडिया हो सकता है। यदि आप इस बिज़नेस की तरफ आगे जा रहे हैं, तो आप निश्चित ही एक बड़ा लाभ कमाने की ओर हैं।

कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी सेल्लिंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती है। शुरुआत में आप इसमें 70 से 80 हज़ार रुपए प्रति महीना कमा सकते हैं। जैसे ही सभी संसाधन सेट हो जाते हैं आप मार्केट को अच्छे तरह समझ जाते हैं। आप इस amount को दुगुना तीन गुना या अपनी क्षमताओं के अनुसार मनचाहा लाभ कमा सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी द्वारा दिये जाने वाले टार्गेट्स को पूरा करने पर आपको कंपनी द्वारा कमीशन भी दिया जाता है।

Coca Cola Dealership शुरू करने के लिए मार्केटिंग

ऐसे तो कोका कोला कम्पनी खुद मार्केटिंग करने में माहिर है। लेकिन फिर भी आप अपने हिसाब से थोड़ी बहुत मार्केटिंग करके बिजनेस को और आगे बढा़ सकते हैं। मार्केटिंग हर बिजनेस को ऊंचा ले जाने का एक बढियां तरिका हैं। आप अपनी फर्म के आगे पोस्टर लगाकर भी मार्केटिंग कर सकते है।

Coca Cola Dealership बिज़नेस के लिए लोन

कोका कोला कम्पनी का नाम बहुत ही ज्यादा फेमस हैं। इस कम्पनी के नाम पर ही आप पैसा कमा सकते हैं। इसलिए इस बिजनेस मे रिस्क बहुत ही ज्यादा कम हो जाता है। इसके अलावा आज के समय में हर कोई व्यक्ति पेय पदार्थ का बडा़ ही शौकीन होता है ऐसे में यदि आप बेहतर सर्विस देते हैं तो इस धंधे को बिना किसी जोखिम के साथ कर सकते हैं।

FAQ

कोका कोला कंपनी के लिए फ्रैंचाइजी लेना जरूरी है?

जी हाँ, कोका कोला एक विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसके पास इसे बेचने और बनाने से संबंधित अधिकार संरक्षित हैं, इसलिए इसके लिए उसकी डीलरशिप लेना जरूरी है।

भारत में कोका कोला एजेंसी के लिए क्या स्कोप हैं?

भारत एक बहुत बड़ी जनसंख्या वाला देश है, जिस में किसी भी बिज़नेस को यदि एक स्ट्रेटेजिक तरीके से बढ़ाया जाए तो ग्राहकों की संख्या अपार होती है। भारत युवा जनसंख्या का देश है जिसमें युवाओं की प्रमुख पसंद में कोल्डड्रिंक शामिल है और कोका कोला इसमें सबसे ऊपर है इसीलिए यह एक बहुत अधिक लाभ देने वाला व्यापार साबित हो सकता है।

कोका कोला इंडस्ट्री शुरू करने में लगभग कितनी लागत आती है ?

कोका कोला इंडस्ट्री शुरू करने में 20 से 25 लाख की लागत आ सकती है लेकिन यदि आपके पास अपनी स्वयं की जमीन है तो यह लागत लगभग आधी हो सकती है क्योंकि इस इंडस्ट्री को शुरू करने में सर्वाधिक लागत जमीन की ही होती है चाहे जमीन खरीद ली पड़े चाहे किराए से लेनी पड़े।

क्या यह एक भारतीय कंपनी है ?

नहीं कोका कोला कंपनी अमेरिकी मूल की कंपनी है जिसका मुख्यालय अटलांटा जॉर्जिया में है।

कोका कोला कंपनी की डीलरशिप के लिए सरकार द्वारा लोन का प्रावधान है?

हां! मेक इन इंडिया योजना के तहत भारत सरकार छोटी बड़ी उद्यमों के लिए बैंकों द्वारा मध्यम, लघु एवं बृहद लोन उपलब्ध कराती है।

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल मे हमने कोका कोला एजेंसी (डीलरशिप )कैसे ले? ( Coca Cola Dealership In Hindi ) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आप तक पहुचाई हैं। यदि किसी व्यक्ति को इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हैं. तो वह हमें कमेंट मे बता सकता है।

यह भी पढ़े

किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे लें?

चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी कैसे ले?

रिलायंस फ्रेश सुपरमार्केट फ्रैंचाइज़ी कैसे ले?

भारत गैस एजेंसी कैसे खोले?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment