Home » फ्रैंचाइज़ी » TVS बाइक एजेंसी कैसे खोले?

TVS बाइक एजेंसी कैसे खोले?

TVS Bike Dealership In Hindi: टीवीएस मोटर कंपनी भारत में तीसरी सबसे बड़ी 2-व्हीलर कंपनी है, जिसका Revenue 17 18,217 करोड़ (यूएस $ 2.9 मिलियन) से अधिक है। यह कंपनी प्रतिवर्ष 3 मिलियन से अधिक vehicles बेचती है और प्रतिवर्ष 4.95 मिलियन से अधिक vehicles का प्रोडक्शन करती है।टीवीएस मोटर 60 से अधिक देशों के अन्दर बिज़नेस करती है।

TVS Bike Dealership In Hindi
Image : TVS Bike Dealership In Hindi

यह कंपनी Middle East, Africa, SE Asia, Indian subcontinent, Latin & Central America के अन्दर अपने बाइक एक्सपोर्ट करती है और इंडिया की बात करे तो इंडिया के अन्दर इस कंपनी ने अपनी बहुत सी एजेंसी खुलवा रखी है और 4000 डीलर है जंहा से कंपनी के 2-व्हीलर या 3-व्हीलर सेल किये जाते है। तो कोई भी Person यदि अपनी बाइक agency खोलना चाहता है तो TVS Bike Dealership Hindi ले सकता है और अपनी एजेंसी खोल सकता है।

TVS बाइक एजेंसी कैसे खोले? | TVS Bike Dealership In Hindi

TVS बाइक एजेंसी कैसे खोले?

इस दौड़ती भागती जिंदगी में सब एक दूसरे से आगे निकल जाना चाहते हैं और आगे निकलने के लिए अपनी रफ्तार को तेज करने की जरूरत होती है। भारत की एक बड़ी आबादी मध्यम वर्गीय एवं निम्न वर्गीय परिवारों की है, जहां हर एक परिवार के पास फोर व्हीलर चार पहिया वाहन नहीं होता लेकिन हर एक घर में एक दो पहिया वाहन होना बहुत ही जरूरी होता है।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

एक आम आदमी अपने बजट को बहुत एडजस्ट करने के बाद कोई वाहन खरीदने की सोचता है तो वह चाहता है कि वह एक ऐसा वाहन ले ऐसे वाहन में अपने पैसे लगाए जो उसके पैसों का सदुपयोग तो हो ही और सर्विस भी अच्छी दे।

तो आज हम आपको ऐसे ही एक वाहन कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं यदि आप किसी टू व्हीलर कंपनी की डीलरशिप का बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है इस आर्टिकल में आज हम टीवीएस कंपनी की टू व्हीलर गाड़ियों के एजेंसी या शोरूम की डीलरशिप कैसे लें इसकी लागत क्या होगी एवं बिजनेस के मामले में भारत देश में इसका क्या स्कोप है जैसी सभी जानकारी आपको दे रहे हैं।

TVS Company के बारे में

बात करते हैं टीवीएस मोटर कंपनी की यह कंपनी भारत की तीसरी सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी है, इसका रेवेन्यू भी बहुत अधिक होता है। यह केवल भारत में ही नहीं बल्कि भारत के बाहर अन्य 60 से अधिक देशों में अपना व्यापार करती है। TVS कंपनी की reach latin एंड सेंट्रल अमेरिका, अफ्रीका, मध्य पूर्वी देश, दक्षिण पूर्वी एशिया और इंडिया subcontinent में अपना व्यापन करती है और एक्सपोर्ट करती है।

भारत एक बहुत बड़ी आबादी वाला देश है यह वाहनों की मांग हमेशा बहुत तेज़ होती है। इस कंपनी का टोटल रेवेन्यू 17 18,217 करोड़ लगभग 2.9 मिलियन यूएस डॉलर से अधिक होता है। इस कंपनी का प्रतिवर्ष मित्र 3 मिलियन से अधिक होता है।

इण्डिया में TVS एजेंसी का स्कोप

भारत जैसे एक बड़ी आबदी वाले देश में tvs motar कंपनी की अनेकों ऐजेंसी खुली हुई हैं, इनकी संख्या 40000 से भी अधिक है। टीवीएस कंपनी में टू व्हीलर के साथ-साथ थ्री व्हीलर वाहन भी भेजे जाते हैं। तो यदि आप टीवीएस बाइक डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आप ही इसके एक निश्चित मानदंडों और आवश्यकताओं को पूरा करके इसकी डीलरशिप प्राप्त कर सकते हैं और एजेंसी खोल सकते हैं।

टीवीएस डीलरशिप क्या है ?

वैसे बहुत ही विस्तृत कंपनी है पर एक कंपनी सभी जगह खुद ही सक्रिय होकर व्यापार नहीं कर सकती लेकिन अपनी नेटवर्किंग और व्यापार को उत्तरोत्तर बढ़ाना चाहती है इसीलिए कंपनी अपनी फ्रेंचाइजी या डीलरशिप सेल करती है। इससे उनके ही कंपनी के नाम से उनके ही नियमों के अनुसार कोई दूसरा व्यक्ति या व्यापारी एजेंसी खोल सकता है एवं कंपनी के व्यापार को आगे बढ़ा सकता है।

कंपनी द्वारा दिए गए टारगेट को पूरा करने एवं सेल को बढ़ाने पर कमीशन भी प्राप्त होता है और सेल तो होती ही है। आज के समय में लोग किसी बड़ी और प्रतिष्ठित कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर उसकी एजेंसी खोल कर ही अपना व्यापार करने में लाभ कमा रहे हैं।

क्योंकि एक नई एजेंसी नया नाम बनाने और उसकी साख बनाने में बहुत समय लगता है और जोखिम भी बहुत होता है। ना केवल बाइक एजेंसी बल्कि आजकल लगभग हर प्रकार के बिजनेस में फ्रेंचाइजी का चालान है जिसमें एक नामी और प्रतिष्ठित बिजनेस के नाम पर कई लोगों को बिजनेस के अवसर मिलते हैं। टीवीएस कंपनी केवल बाइक्स बेचने के लिए ही नहीं बल्कि उसके सर्विसिंग सेंटर स्पेयर पार्ट्स आदि की भी डीलरशिप देती है जिसके लिए आपको उसका प्राधिकरण लेना पड़ता है।

यह भी पढ़े: कार एवं बाइक वॉशिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें?

TVS बाइक डीलरशिप के लिए रिक्वायरमेंट

 अब हम आपको बताएंगे की एजेंसी लेने के लिए आपको क्या क्या जरूरत है पड़ेगी, जिसमें जगह दस्तावेज कर्मचारी लागत आदि सभी की विस्तृत जानकारी हम आपको दे रहे हैं।

• कर्मचारियों की जरूरत

 टीवीएस टू व्हीलर एजेंसी के लिए आपको कम से कम 7 से 8 हेल्पर्स की जरूरत पड़ती है जो आपके कर्मचारी होंगे। एजेंसी के अन्दर सभी काम के लिए अलग अलग स्टाफ की जरुरत पड़ती पड़ती है जैसे ;-

 Manager, sales consultant, technicians, supervisor, workshop manager, service advisor, salespersons, sales Coordinator, store in charge are the manpower required to run and manage a dealership showroom. In addition, maintenance staff की जरुरत पड़ती है।

•एजेंसी के लिए जगह

इस एजेंसी के लिए आपको एक गोडाउन बनाना पड़ता है और एक शोरूम बनाना पड़ता है, जिसके लिए आपको एक अच्छी और बड़ी जगह की जरूरत पड़ेगी जो कि शहर के ऐसे स्थान पर हो जहां सबकी पहुंच हो।

TVS बाइक एजेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन के लिए Documents

टीवीएस टू व्हीलर की एजेंसी लेने के लिए आपको सबसे पहले टीवीएस कंपनी में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे निम्नलिखित रुप से दिए गए हैं। टीवीएस टू व्हीलर के लिए चयनित डाक्यूमेंट्स की दस्तावेजों की जरूरत होती है उनकी सूची इस प्रकार है-

पर्सनल डॉक्युमेंट्स

  • ID Proof :-  Voter card, adhar Card , Pan Card.
  • Address Proof :-  Electricity Bill ,राशन कार्ड।
  • बैंक अकाउंट की पासबुक।
  • फोन नंबर, ईमेल आईडी एवं फोटोग्राफ
  • अन्य दस्तावेज
  • शैक्षणिक योग्यता से संबंधित मार्कशीट्स वगैरह।

प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स

  • प्रॉपर्टी के सारे दस्तावेज एड्रेस यानी पते के साथ
  • NOC
  • लीज के दस्तावेज

TVS बाइक एजेंसी डीलरशिप की लागत

कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले हमें उसको शुरू करने के लिए एक निश्चित पूंजी की जरूरत पड़ती है। पूंजी कितनी होगी यह व्यापार के आकार पर निर्भर करता है। टीवीएस बाइक एजेंसी के लिए आपको एक अच्छी लागत की जरूरत पड़ती है, जिसमें एजेंसी के लिए जमीन कर्मचारी एवं उसके रजिस्ट्रेशन आदि के लिए प्रमुखता लागत की आवश्यकता होती है।

टीवीएस एजेंसी की बात करें तो पूंजी के सबसे बड़े हिस्से की जरूरत आपको जमीन के लिए जरूरत होगी क्योंकि या तो आप को जमीन खरीदनी होगी अथवा किराए से लेनी होगी जिसका किराया भी बहुत अधिक होता है। आपकी यह लागत लगभग आधी हो जाती है यदि आपके पास स्वयं की जमीन है। इसके साथ ही टीवीएस शोरूम तैयार कराने के लिए एक अच्छी रकम की आवश्यकता होती है।

आपको टीवीएस एजेंसी के लिए होने वाले लागत खर्चे का एक अनुमान बताते है

  • सबसे पहले है land cost- लगभग Rs.50 Lakhs To 60 lakhs  ( पर यदि जमीन आपकी है तो आपकी यह लागत बच जाएगी )
  • एजेंसी एजेंसी के लिए भवन की लागत लगभग Rs. 15 Lakhs To 20 Lakhs
  • सुरक्षा निधि लगभग Rs. 5 Lakhs To 10 Lakhs
  • Working Capital कार्यशील पूंजी यानी वर्किंग कैपिटल
  • Stock = लगभग 1 महीने की विक्री के बराबर = Rs.20 To 30 Lakhs
  • कर्मचारियों को वेतन = Around Rs.2 Lakh To 5 Lakhs Per Month
  • अन्य व्यय = Minimum Rs. 2 Lakhs

डीलरशिप के लिए प्रयोग होने वाली जगह के संबंध में कुछ नियम

  • एजेंसी शहरी क्षेत्र में या शहर के आसपास के क्षेत्र में होने चाहिए ग्रामीण क्षेत्र में एजेंसी की डीलरशिप नहीं दी जाती है।
  • जमीन किसी भी गवर्नमेंट ऑब्जेक्शन में नहीं होना चाहिए।
  • एजेंसी गम्य लोकेशन पर होनी चाहिए मतलब रोड पर होना चाहिए जहां पर आसानी से सुविधाजनक तरीके से पहुंचा जा सके।

TVS बाइक डीलरशिप में जगह की आवश्यकता

टीवीएस बाइक एजेंसी या डीलरशिप के लिए एक अच्छी और बड़ी जगह जोकि सबकी पहुंच में हो एवं शहर में अच्छे स्थान पर हो की आवश्यकता होती है क्योंकि जगह जितनी अच्छी होगी बिजनेस इतनी अच्छे से होगा।

एक बड़े से स्पेस में वाहनों का डिस्प्ले, ऑफिस का सेटअप, ग्राहकों को रिसीव करना उनको एजेंसी का विजिट कराना अच्छे एवं प्रभावशाली ढंग से किया जा सकता है और उनकी सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जा सकता है ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई असुविधा या परेशानी ना हो।

इसमें निम्न स्पेस का होना अच्छा होता है।

  • •Lounge = 500 Square Feet. To 1000 Square Feet
  • •Work Area = 1200 Square Feet. To 2500 Square Feet
  • •Space For Performance Bikes = 2000 Square Feet. To 2400 Square Feet (Frontage-40 feet).
  • •Total Space = 5000 Square Feet. To 6000 Square Feet

यह भी पढ़े: कार किराये पर देने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

TVS बाइक एजेंसी में लाभ

यदि टीवीएस बाइक डीलरशिप इनकम की बात करें तो यह पूरी और पूरी तरह से विक्रय और मैनेजमेंट पर निर्भर करता है, जिसमें एजेंसी की लोकेशन विक्रय की रणनीतियां एडवरटाइजमेंट प्रोडक्ट प्रमोशन पर निर्भर करता है।

एक निश्चित टारगेट के बाद उससे अधिक विक्रय करने पर कंपनी द्वारा अतिरिक्त कमीशन भी दिया जाता है। कमीशन की रेट हो और डिटेल से जानने के लिए आप अपने निकटतम एजेंसी या शोरूम से संपर्क कर सकते हैं।

टीवीएस बाइक कंपनी के हेल्पलाइन नंबर और एड्रेस

TVS Motor Company

  • Post Box No. 4 Harita,
  • Hosur – 635 109
  • Tel : 04344-276780
  • Fax : 04344-276878

TVS Motor Company

  • Post Box No. 1, Byathahalli Village, Kadakola Post,
  • Mysore – 571 311
  • Tel : 0821-2596561
  • Fax : 0821-2596553

TVS टू व्हीलर एजेंसी में जोखिम

टीवीएस टू व्हीलर बाइक एजेंसी लेने के पश्चात आपको कौन-कौन सी जोखिम का सामना करना पड़ेगा। इसके बारे में यदि हम बात करें तो टीवीएस टू व्हीलर बाइक एजेंसी लेने यह टीवीएस टू व्हीलर बाइक एजेंसी का काम शुरू करना काफी हद तक सेफ है। इस बिज़नेस में बहुत कम जोखिम है क्योंकि टीवीएस का नाम बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और लाखों लोगों के लिए टीवीएस की बाइक खरीदना पहली पसंद बना हुआ है।

ऐसे में आप इस बिजनेस को शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। हालांकि इस बिजनेस को लेकर आपको थोड़ा इन्वेस्टमेंट जरूर करना होगा और यदि आप अपने बिजनेस में सही तरीके से सर्विस लोगों को नहीं देते हैं, तो आपको थोड़ा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

FAQ

टीवीएस टू व्हीलर बाइक एजेंसी लेने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना होता है?

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ₹80 लाख से एक करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

टीवीएस टू व्हीलर बाइक एजेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है?

टीवीएस टू व्हीलर बाइक एजेंसी लेने से पहले आपको टीवीएस मोटर की कंपनी में रजिस्ट्रेशन करना होगा और डीलरशिप लेनी होगी उसके पश्चात आपको टीवीएस टू व्हीलर बाइक बेचने का लाइसेंस दिया जाएगा और आपको स्टॉक भी प्रदान करवाया जाएगा साथ ही साथ आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा।

टीवीएस टू व्हीलर बाइक एजेंसी लेने के लिए कंपनी में संपर्क कैसे करें?

यदि आप टीवीएस टू व्हीलर बाइक एजेंसी लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले टीवीएस मोटर कंपनी में संपर्क करना होगा इसके अलावा आप टीवीएस मोटर्स की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भी अपना आवेदन लगा सकते हैं।

टीवीएस मोटर्स कंपनी का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

इस कंपनी का हेल्पलाइन नंबर 0821-2596561 है।

टीवीएस कंपनी की हर साल कितनी बाइक मिलती है?

पूरे विश्व में टीवीएस की हर साल 5000000 नई बाइक बिकती है।

निष्कर्ष

आज का हमारा यह आर्टिकल जिसमें हमने आपको TVS बाइक एजेंसी कैसे खोले? (TVS Bike Dealership In Hindi) के बारे में संपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाई है। हमें पूरी उम्मीद है, कि हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यदि किसी व्यक्ति को टीवीएस टू व्हीलर बाइक एजेंसी कैसे लें, इस आर्टिकल से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल है। तो वह हमें कमेंट के माध्यम से बता सकता है। हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़े:

Apollo Tyres एजेंसी कैसे खोले?

Royal Enfield Dealership कैसे लें?

Hero बाइक एजेंसी कैसे लें?

होंडा मोटरसाइकिल एजेंसी कैसे खोले?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment