Home » बिजनेस आइडिया » साइबर कैफे बिजनेस कैसे शुरू करें?, लाइसेंस, निवेश और प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी

साइबर कैफे बिजनेस कैसे शुरू करें?, लाइसेंस, निवेश और प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी

इस आर्टिकल में इंटरनेट कैफे का व्यवसाय कैसे शुरू किया जाए? (Cyber Cafe Business Plan in Hindi), इस व्यवसाय को शुरू करने में कितनी लागत आती है और कितना प्रॉफिट कमा सकते हैं, साइबर कैफे लाइसेंस आदि के बारे में जानेंगे।

इंटरनेट कैफे का संबंध इंटरनेट से ही है, इंटरनेट कैफे को ही साइबर कैफे कहा जाता है। साइबर कैफे एक ऐसा व्यवसाय है, जिससे व्यक्ति अच्छा पैसा कमा सकता है। क्योंकि वर्तमान समय में व्यक्ति के सारे काम इंटरनेट के माध्यम से संपन्न होते हैं।

Cyber Cafe Business Plan in Hindi
Image: Cyber Cafe Business Plan in Hindi

लेकिन किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले हमें उसके बारे में सभी आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर लेना चाहिए, जिससे उस व्यवसाय में आने वाली जोखिम की मात्रा कम हो जाती है। तो चलिए उन सभी आवश्यक जानकारियों की बात करते हैं, जो इस व्यवसाय के लिए जरूरी है।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

इंटरनेट कैफे क्या है? (cyber cafe kya hota hai)

इंटरनेट कैफे साइबर कैफे से आशय एक ऐसे स्थान से होता है, जहां व्यक्ति अपने सभी आवश्यक कामों को इंटरनेट की सहायता से पूरा करता है। जैसे किसी फॉर्म को भरना हो, बिजली बिल, ट्रेन टिकट करना हो, किसी विषय में जानकारी प्राप्त करना हो, गेम खेलने के लिए आदि।

यह सभी जानकारियां आप इंटरनेट के उपयोग से कर सकते हैं और यह कार्य जिस स्थान पर किया जाता है, उसे इंटरनेट या साइबर कैफे कहते है। साइबर कैफे का संचालन करने वाला व्यक्ति इन सेवाओं के बदले आपसे कुछ पैसा लेता है। इस तरह व्यक्ति का कार्य पूरा हो जाता है और साइबर कैफे वाले व्यक्ति को पैसा प्राप्त हो जाता है।

इंटरनेट कैफे बिजनेस के लिए जगह का चयन

व्यवसाय का स्थान उस व्यवसाय की सफलता में 50% योगदान करता है। यदि आपने अपने व्यवसाय के लिए एक उचित स्थान का चयन किया है तो आपके व्यवसाय की सफलता निश्चित है। इसके लिए हमें जगह का शोध करना चाहिए।

हमें जानना चाहिए कि हमारे व्यवसाय के हिसाब से कौन सी जगह उपयुक्त होगी। साइबर कैफे के व्यवसाय के लिए हमें एक ऐसे जगह की आवश्यकता होती है, जहां लोगों का आना जाना काफी हो, क्योंकि यह व्यवसाय सीधे तौर पर व्यक्ति से जुड़ा हुआ व्यवसाय है।

जहां हम उनके दैनिक कार्य इंटरनेट की सहायता से करते हैं। जैसे विद्यार्थियों के लिए फॉर्म भरना, रिजल्ट देखना, प्रोजेक्ट तैयार करना, घरेलू कार्यों में बिल भरना, टैक्स भरना, टिकट बुक करना आदि। तो इसके लिए हमें ऐसी जगह का शोध करना चाहिए, जहां व्यक्तियों की उपलब्धता बहुत अधिक हो।

इंटरनेट कैफे को रजिस्टर्ड कराना

एक बार जब जगह का निर्धारण कर लिया जाए तो इसके बाद दूसरी प्रक्रिया होती है अपने कैफे को रजिस्टर्ड कराना। इसके लिए आप अपने कैफे का नाम सुनिश्चित कर लें, जो भी आप रखना चाहते हैं और अपने बिजनेस को निगम पार्षद में पंजीकृत करा लें। रजिस्टर्ड कराने का उद्देश्य यह है कि इंटरनेट कैफे दूरसंचार व्यवसाय से संबंधित है।

रजिस्टर्ड कराने के पश्चात आप अपने व्यवसाय के लिए अगली प्रक्रिया को फॉलो करें। एक व्यवस्थित तरीके से प्रक्रिया को फॉलो करने से हमें किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही से सुरक्षित हो जाते हैं और हम अपना व्यवसाय बिना किसी अड़चन के चला सकते हैं।

साइबर कैफे लाइसेंस

साइबर कैफे का लाइसेंस बनाने के लिए आपको लोकल नगर निगम या पालिका के ऑफिस में सम्पर्क करना होगा। इसके आलावा आप MCD और आईटी डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर भी लॉगिन कर सकते हैं। साइबर कैफे लाइसेंस के लिए आपको 200 से 600 रूपये तक देने पड़ सकते हैं।

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? (20+ आसान तरीके)

इंटरनेट कैफे बिजनेस के लिए आवश्यक उपकरण (cyber cafe accessories)

किसी भी व्यवसाय को शुरू करते समय हमें कुछ सामान और उपकरण की आवश्यकता होती है, जिसकी सहायता से उस व्यवसाय को संचालित किया जाता है। साइबर कैफे के व्यवसायी के लिए उपकरण के रूप में हमें निम्न की जरूरत पड़ेगी:

  • कंप्यूटर सिस्टम
  • डेस्क
  • चेयर
  • टेबल
  • बेंच
  • लाइट आदि।

साइबर कैफे में होने वाले काम (Cyber Cafe Services List)

  • ईमेल सर्विस
  • फॉर्म भरना
  • टाइपिंग
  • फोटो कॉपी
  • प्रिंट आउट
  • विडियो कॉल
  • इन्टरनेट सुविधा

साइबर कैफे व्यवसाय में आने वाली लागत

साइबर कैफे व्यवसाय कम लागत से लेकर अधिक लागत तक का हो सकता है। लेकिन शुरुआत में यह व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको 7 से 8 कंप्यूटर की जरूरत होगी, जिसकी लागत 180000 तक हो सकती है।

इसके अलावा भी बहुत सामानों की आवश्यकता होती है। जैसे चेयर, टेबल, वोट लाइटिंग तो यदि इस व्यवसाय को शुरू करने मे लागत की बात की जाए तो यह ₹200000 ₹300000 हो सकती है।

इंटरनेट कैफे बिजनेस में प्रॉफिट

किसी भी व्यवसाय को शुरू करते समय व्यवसायी का मुख्य उद्देश्य होता है कि इस व्यवसाय से वह कितना प्रॉफिट कमा सकता है। तो साइबर कैफे में यदि लाभ की बात की जाए तो यह व्यवसाय अच्छा लाभ देने वाला व्यवसाय है।

यदि व्यवसाय अच्छी लोकेशन और व्यवस्थित तरीके से शुरू किया जाए तो एक अनुमान के अनुसार एक व्यक्ति साइबर कैफे से 1 महीने में 30 से 40 हजार रूपये तक कमा सकता है।

इंटरनेट कैफे के बिजनेस में जोखिम

जोखिम किसी भी व्यवसाय का अभिन्न अंग है, जो कि प्रत्येक व्यवसाय में निहित होती है। साइबर कैफे में यदि जोखिम की बात की जाए तो इसमें यदि कैफे में कंप्यूटर सिस्टम खराब हो जाए या फिर इंटरनेट की समस्या हो। क्योंकि यह व्यवसाय पूर्णता इंटरनेट पर ही निर्भर करता है। तब व्यवसायी को कुछ जोखिम हो सकती है।

इंटरनेट कैफे के बिजनेस के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति

साइबर कैफे के लिए हमें व्यक्तियों की आवश्यकता होती है। यदि यह व्यवसाय छोटे स्तर पर है तो आप इसे स्वयं भी संचालित कर सकते हैं। लेकिन यदि आपने इसे बड़े स्तर पर शुरू किया है तो आपको कुछ लोगों की आवश्यकता होगी, जिन्हें कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए और उन्हें फॉर्म भरना, इंटरनेट कनेक्शन करना, बिल भरना, इंटरनेट से जानकारी निकालना आदि कार्य आने चाहिए।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में साइबर कैफे को कैसे शुरू किया जाए (Cyber Cafe Business Plan in Hindi), इस व्यवसाय को शुरू करने की प्रक्रिया क्या होती है, जगह का निर्धारण कैसे किया जाए, उपकरण में हमें किन-किन उपकरणों की आवश्यकता होती है, जोखिम की मात्रा क्या होती है आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की है।

उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरुर करें। यदि इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

यह भी पढ़े

61+ बेस्ट ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज, जिनसे हर महीने होगी बम्पर कमाई

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी

ऑनलाइन सर्वे बिजनेस करके पैसे कैसे कमाएं?

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment