Home » बिजनेस आइडिया » डे केयर का बिजनेस कैसे शुरू करें?

डे केयर का बिजनेस कैसे शुरू करें?

Day Care Business Plan Hindi: बच्चों की देखभाल और उनका मानसिक विकास करने के लिए जब हम एक संस्था चलाते है, तो हम उसे डे केयर का व्यापार कहते है। आजकल लगभग सभी घरों में माता और पिता दोनों ही कमाई करने के लिए घर से बाहर जाते है, जिस वजह से बच्चे का विकास एक चिंता का मुद्दा बन जाता है, इसी समस्या का समाधान करता है डे केयर। 

Day-Care-Business-Plan-In-Hindi-
Image : Day Care Business Plan In Hindi

अगर आप डे केयर का व्यापार करना चाहते है तो इस लेख में हम आपको विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे कि आप किस प्रकार अपनी  डे केयर की संस्था शुरू करके कैसे अच्छा खासा रुपया हर महीना कमा सकते हैं। 

डे केयर का बिजनेस कैसे शुरू करें? | Day Care Business Plan Hindi

डे केयर का व्यापार क्या है?

एक घर या किसी जगह जहाँ बच्चों को रखते है, उन्हें संभालते है, उनका मानसिक विकास हो सके इसके लिए उन्हें कुछ पढ़ाते है और दिनभर जब तक उनके माता-पिता काम से नहीं लौटते तब तक उन बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी लेते है, इसके लिए उनके माता-पिता अच्छा पैसा देते है इस व्यापार को डे केयर का व्यापार कहते हैं। 

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

आज के जमाने में बेबी सेटिंग या डे केयर का व्यापार काफी तेजी से प्रचलित हो रहा है और आने वाले समय में इसकी मांग और भी तेजी से बढ़ने वाली है। जैसा कि डिजिटल युग आने की वजह से आज लग भाग हर  घर में माता और पिता दोनों ही काम करते है। एक घर में माता और पिता दोनों के काम पर जाने की वजह से बच्चों की देखभाल और उनकी सुरक्षा एक चिंता का मुद्दा बन जाता है और इस समस्या का समाधान एक डे केयर करता हैं। 

इस व्यापार को आप बड़ी आसानी से अपने घर से शुरू कर सकते है सबसे बड़ी खासियत यह है कि घर में रहने वाली गृहणी या कम पढ़ी-लिखी एक आम महिला भी डे केयर का व्यापार बड़ी आसानी से कर सकती हैं। 

डे केयर बिजनेस की मांग

आज बड़ी तेजी से हमारे चारों ओर एक डिजिटल युग आ रहा है। डिजिटल युग आने की वजह से किसी का भी काम करना काफी आसान हो चुका है। इस वजह से महिला और पुरुष दोनों ही रोजगार की तरफ बड़ी तेजी से आगे बढ़े हैं। 

अगर हम विभिन्न आंकड़ों की बात करें तो पहले के मुकाबले आज के समय में महिलाओं का रोजगार में योगदान काफी तेजी से बढ़ा है। आज भारत के लगभग हर शहर में एक पुरुष और महिला दोनों काम पर जाते है। आपने भी अपने शहर में ऐसे काफी शादीशुदा जोड़े को देखा होगा कि पति और पत्नी दोनों ही काम के लिए रोजाना सुबह घर से बाहर जाते है और देर शाम वापस आते हैं। 

इस प्रकार पुरुष और महिला दोनों के काम पर जाने की वजह से बच्चों की देखभाल विकास और उनकी सुरक्षा एक विशेष चिंता का मुद्दा होता है, ऐसे में उनके पास डे केयर का विकल्प आता है। अब आने वाले समय में महिलाओं का योगदान रोजगार में और भी तेजी से बढ़ने वाला है जिस वजह से हम यह कह सकते है कि आने वाले समय में लगभग हर परिवार में आप माता और पिता दोनों को काम करते हुए पाएंगे। ऐसी परिस्थिति में डे केयर की मांग और तेजी से बढ़ेगी। 

अर्थात हम यह कह सकते है कि आने वाले समय में भी केयर का व्यापार काफी तेजी से फलने फूलने वाला व्यापार साबित होगा। आप अपने घर में बैठकर इस व्यापार को बड़ी आसानी से शुरू कर सकते है और उन परिवारों की मदद कर सकते है जहां एक पुरुष और महिला दोनों ही काम करने जाते है। अगर आपको बच्चों के बीच रहना पसंद है तो आप इस व्यापार को और भी अच्छे से कर सकते है। 

हमारे सुझाव में आपको देखकर का व्यापार आज शुरू करना चाहिए ताकि आने वाले समय में इस व्यंग बड़े तब आप एक ब्रांड के रूप में उभर कर आ सके इसके लिए आपको किन प्रक्रियाओं और बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए उसे नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है। 

डे केयर व्यापार के लिए आवश्यक चीज़े

जैसा कि हम जानते है किसी भी व्यापार को शुरू करने के लिए विभिन्न प्रकार की चीजों की आवश्यकता होती है। वैसे तो डे केयर के व्यापार में आपको ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं होती मगर फिर भी आपको किन खास चीजों की आवश्यकता पड़ेगी इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे दी गई है। 

  • इसके लिए आपको बच्चों के खेलने लायक और उनके आने वाली वस्तुओं को खरीदना होगा।
  • सही लोकेशन का चुनाव करना है।
  • बच्चों के केयर के लिए दो-तीन लोग हमेशा उपलब्ध रहने चाहिए।
  • बच्चों के सभी जरूरत की चीजें आपके पास उपलब्ध रहनी चाहिए ताकि बच्चे को प्रॉब्लम ना हो। 

यह भी पढ़े: चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें?

डे केयर का बिजनेस कैसे शुरू करें?

अब तक आपको जितना आसान इस बिजनेस को करने में लगा होगा उससे कई ज्यादा कठिन है इस बिजनेस को शुरू करना। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कई सारी बारीक बारीक बातों का ध्यान रखना होता है ताकि आप इस बिजनेस को आसानी से बिना किसी समस्या के शुरू कर सको अगर आप थोड़ी सी भी गलती कर देते हो तब आपका यह बिजनेस आसानी से नहीं चल पाएगा

इसलिए चलिए हम आप सभी लोगों को डे केयर बिजनेस को शुरू करने के लिए क्या-क्या करना होगा इसके बारे में एक विस्तार से जानकारी बताते हैं ताकि आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू शुरू कर सको जिसकी जानकारी नीचे हमने विस्तारपूर्वक से आप लोगों को बताई हुई है एक बार नीचे बताई गई इस विषय पर जानकारी को पूरा पढ़ कर ही इस बिजनेस को शुरू करने पर अपना विचार करें।

बच्चों के लायक जगह

किसी भी व्यापार में सबसे अहम होता है ग्राहक। अगर एक ग्राहक आपके दिए हुए सामान या सेवा से खुश है तो आपका व्यापार बड़ी तेजी से आगे बढ़ता है डे केयर के व्यापार में आपका ग्राहक एक बच्चा है और इस व्यापार में उस बच्चे को खुश करना आपका पहला कदम होना चाहिए। इसलिए सबसे पहले आपको एक बच्चों के लायक जगह चुनाव करना है एक ऐसी जगह जहां कोई भी बच्चा आराम और सुरक्षित महसूस करें और वहां उसके खेलने के लिए भरपूर जगह हो। 

इतना ही नहीं आपको ध्यान रखना है कि आप जहां पर और जिस लोकेशन पर डे केयर का बिजनेस शुरू कर रहे हो वहां पर ज्यादा शोरगुल ना होता हो क्योंकि बच्चे शोरगुल से घबरा जाते हैं और उन्हें यह सब कुछ अच्छा भी नहीं लगता है। जितना हो सके नेचुरल ब्यूटी के आसपास ही आप डे केयर बिजनेस के लिए लोकेशन का चुनाव करें और अगर आप इस प्रकार के लोकेशन का चुनाव करोगे तो बच्चों के पेरेंट्स भी काफी ज्यादा आपके लोकेशन से प्रभावित होंगे।

बच्चों को सुलाने और रिझाने का इंतजाम

एक छोटा बच्चा बहुत ज्यादा सोता है और अगर आप छोटे बच्चों की सेटिंग या केयर करना चाहते है तो आपको उन्हें सुलाने और व्यस्त रखने के लिए कुछ खास प्रकार के वस्तुओं का इंतजाम करके रखना होगा। जैसे – 

  • बच्चों का झूला – छोटे बच्चों को सुलाना काफी आवश्यक है क्योंकि उन्हें सुला कर आप उनकी अच्छे से देखभाल कर सकते हैं इस वजह से झूले का इंतजाम किया जाता है क्योंकि बच्चे झूले पर बड़ी आसानी से सो जाते हैं। 
  • बच्चों को रिझाने का खिलौना – बच्चों को व्यस्त रखना काफी आवश्यक है वरना वह आपको काफी परेशान करेंगे इसके लिए ड्राइंग बुक, कहानी की किताब, टीवी, गेम, छोटे-मोटे खिलौने, झुनझुना आदि जैसे विभिन्न प्रकार की चीज है आपके पास होना आवश्यक है। 
  • बच्चों के खाने का इंतजाम – एक आम व्यक्ति की तरह एक बच्चा दिन में तीन टाइम खाता है। वह दिन में जब भी भूख लगता है तब खाता है। इस वजह से आपको छोटी मोटी खाने की चीज है, अपने पास रखनी है जैसे दूध, बिस्कुट, मिठाई आदि।  जिससे बच्चे के रोने पर आप उसे मना सके या फिर उसके भूख लगने पर उसे खिला सके। 

डे केयर का व्यापार शुरू करने के लिए लाइसेंस 

किसी भी व्यापार को करने के लिए आपके पास लाइसेंस होना चाहिए।  डे केयर का व्यापार करने के लिए आपको सरकार से अनुमति लेने की आवश्यकता है और इस अनुमति लेने की प्रक्रिया को ही लाइसेंस कहते है। आप नगर निगम से राज्य सरकार का लाइसेंस ले सकते हैं। राज्य सरकार का लाइसेंस हर उस व्यापार के लिए आवश्यक होता है, जिस व्यापार के नियम राज्य सरकार निर्धारित करते हैं। 

लोकल अथॉरिटी लाइसेंस – यह भी यह काफी आवश्यक लाइसेंस है। अगर आप इस व्यापार को अपने घर से करना चाहते है। ज्यादातर लोग डे केयर का व्यापार अपने घर से शुरू करना चाहते है इस व्यापार को घर से शुरू करने के लिए आपको लोकल अथॉरिटी से लाइसेंस लेनी होगी हो सकता है कि इस लाइसेंस को लेते वक्त लोकल अथॉरिटी वाले आपके घर आकर सुरक्षा और सफाई का निरीक्षण करें। 

डे केयर बिजनेस को शुरू करने के लिए प्रोसेस 

अगर आप डे केयर का व्यापार शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ निर्देशों का पालन करना होगा जिसे हमने नीचे विस्तारपूर्वक समझाया है। 

  • डे केयर कहां पर शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक सुरक्षित और साफ सुथरा जगह का इंतजाम करना है, जहां आप कुछ बच्चों को रख सके। जी हां इसके लिए आप अपने घर के किसी कमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • इसके बाद आप को बच्चों की सभी जरूरत की चीजों को जुटाना है जैसे अगर आप छोटे बच्चों तक केयर करना चाहते हैं तो इसके लिए बच्चों के झूले, बच्चों को खिलाने के लिए मिठाई दूध और विभिन्न प्रकार के कुछ स्वादिष्ट व्यंजन, बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खिलौने, बच्चों को पढ़ाने के लिए ड्राइंग और कहानी की किताबें, जैसी और विभिन्न प्रकार की वस्तु। 
  • इन सब का इंतजाम हो जाने के बाद आपको लाइसेंस लेना है। राज्य सरकार का लाइसेंस आप नगर निगम से ले सकते है और अगर आप यह व्यापार अपने घर में शुरू कर रहे है तो इसके लिए आपको लोकल अथॉरिटी का लाइसेंस चाहिए होगा, जिसके लिए आपके कॉलोनी या मोहल्ले का सेक्रेटरी या फिर घर जिस इलाके में है वहां के लोकल अथॉरिटी से डे केयर व्यापार के लिए अनुमति के रूप में एक local authority licence ले लीजिये। 
  • इसके बाद अपने आसपास के इलाके में पता लगाएं कि कहां पर बच्चे रहते है जिन्हें डे केयर की सुविधा चाहिए। इसके लिए लोकल लोगों से पूछिए और उस इलाके में प्रचार प्रसार शुरू कीजिए। ऑफलाइन आप एक माइक को किसी गाड़ी में फिट करा कर अनाउंसमेंट करवा सकते है या फिर ऑनलाइन पर चार के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे बच्चों के मां-बाप की नजर आपके डे केयर व्यापार पर पड़े। 
  • जब आप कुछ लोकल मां-बाप का कॉल आएगा और अगर वह आपकी डे केयर सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपना रेट उन्हें बताएं जो कि आपको सही लगता है। इस व्यापार में अपना रेट तय करने से पहले आसपास के इलाके के डे केयर में किस प्रकार का पैसा लिया जा रहा है इस रेट का पता जरूर लगा ले। 

डे केयर का व्यापार शुरू करने के लिए निवेश

हमें व्यापार तभी शुरू करना चाहिए जब वह व्यापार काफी कम निवेश में शुरू हो जाए। आपने भी बिना पैसों का व्यापार शुरू करने के बारे में काफी बातें सुन रखी होंगी मगर हम आपको बताना चाहते है कि किसी भी व्यापार को करने के लिए न्यूनतम निवेश की आवश्यकता तो पड़ती ही है। इस वजह से आपको हमेशा वह व्यापार करना चाहिए, जिसे आप कम से कम निवेश में शुरू कर सके। 

डे केयर का व्यापार भी एक अच्छा व्यापार है क्योंकि इसमें आपको काफी कम निवेश करने की आवश्यकता पड़ती है। आप इस व्यापार को अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं और आप अपने बच्चों के पुराने खिलौनों से अपने निवेश को और कम कर सकते हैं। 

अगर हम मूल निवेश की बात करें तो जब आप यह व्यापार अपने घर में शुरू करेंगे तो आपको केवल 8/10 खिलौने खरीदने जितना निवेश करना होगा और बच्चों के लिए कुछ खाने की सामग्री और सोने का इंतजाम जिसे आप अपने घर में बड़ी आसानी से कर सकते है। इसके अलावा आपका कुछ है पैसा प्रचार-प्रसार में भी खर्चा होगा। 

मगर हमारे अनुसार कम से कम ₹10000 में आप इस व्यापार को अपने घर में बड़े आराम से शुरू कर सकते है। इस व्यापार को घर में शुरू किया जा सकता है जिस वजह से निवेश काफी हद तक कम हो जाता है। 

यह भी पढ़े: ब्यूटी पार्लर बिजनेस कैसे शुरू करें?

डे केयर व्यापार का मार्केटिंग कैसे करें?

किसी भी व्यापार को सफलतापूर्वक करने के लिए मार्केटिंग एक अहम भूमिका निभाती है। अगर आपको भी अपने व्यापार में सफल होना है तो आपको एक अच्छा मार्केटिंग तरीका चुनना होगा ताकि आपको अच्छे ग्राहक मिल सके और इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के मार्केटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

डे केयर व्यापार के लिए मार्केटिंग करना काफी आसान है। अपने ग्राहक को अपने बारे में बताने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि आजकल हर माता-पिता फेसबुक इंस्टाग्राम रोजाना चलाते है। इसके अलावा इस व्यापार में ग्राहक पाने के लिए आप ऑफलाइन तरीके काफी बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है, जिसके लिए आप एक गाड़ी पर माइक से उस इलाके में अनाउंस करवा सकते है जैसे इलाके में आपको लगता है कि काफी छोटे बच्चे रहते होंगे। 

ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए आप अपने देकर व्यापार का प्रचार फेसबुक ऑन इंस्टाग्राम पर करेंगे तो उसमें आपको 1000 से 2000 रुपए का खर्चा आएगा। और इस व्यापार का ऑफलाइन प्रचार प्रसार करने के लिए आप जब एक गाड़ी पर अनाउंसमेंट करवाएंगे तो इसमें आपको ₹4000 से ₹5000 का खर्च आएगा। 

आप अपने इलाके में दोनों प्रकार का प्रचार प्रसार करवाएं और जल्द ही आपको बहुत सारे बच्चे मिलने लगेंगे। 

डे केयर व्यापार का लाभ

डे केयर का व्यापार करने से केवल आपको ही नहीं आपके इलाके में उन माता-पिता को भी काफी लाभ होता है जिन्हें रोजाना काम पर जाना होता है। किसी घर में अगर माता और पिता दोनों ही काम पर जाते हैं तो बच्चों की चिंता होती है आप उस समस्या का समाधान करके उन माता-पिता को काफी लाभ देते हैं।

अगर आप इस प्रकार के बिजनेस को आसानी से चला लेते हो तब आप अपने इस बिजनेस से आसानी से हर महीने एक अच्छी इनकम कर सकते हो और इसके अलावा भी इस बिजनेस के कई सारे बेनिफिट है जिसके बारे में नीचे विस्तृत जानकारी दी गई है।

डे केयर व्यापार से होने वाले कुछ लाभ के बारे में नीचे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है

  • घर में बैठकर कोई महिला भी बड़े आराम से डे केयर व्यापार को कर सकती है। 
  • डे केयर का व्यापार काफी कम लागत में आप अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं। 
  • इस व्यापार को करने से आपका घर भी काफी भरा रहता है और छोटे बच्चों के खेल कार्यों से गूंजता रहता है जिससे आपका मन भी आनंदमय रहता है। 
  • इस व्यापार को करने के लिए आपको किसी खास प्रकार की परीक्षा या किसी विशेष ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती है। 
  • अगर आप को बच्चों के साथ खेलना अच्छा लगता है तो आप इस व्यापार को बड़ी आसानी से अपने घर में शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

FAQ

डे केयर का व्यापर क्या होता है?

जब हम बच्चों को अपने घर में या किसी ऐसी जगह रखते हैं जहां हम उनकी देखभाल करते हैं और उनका मानसिक विकास करते है और बदले में उनके माता पिता पैसे देते है तो हम इस प्रक्रिया को डे केयर का व्यापार कहते हैं। 

डे केयर के व्यापार से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

आप इस व्यापार से कितना पैसा कमा सकते है यह आपके इलाके पर निर्भर करता है। मगर साधारण तौर पर लोग ₹3000 से ₹4000 एक बच्चे का देते है और अगर आप अपने डे केयर में 10 बच्चों को रख पाते है तो आप महीने का ₹40000 आराम से कमा लेंगे। यह कीमत जगह के अनुसार बदलती रहती है। 

डे केयर का व्यापार शुरू करने में कितना निवेश करना पड़ता है?

हाफ डे केयर का व्यापार अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं जिससे आपकी लागत काफी कम हो जाती है आपको कुछ खिलौने खरीदने होते है और प्रचार प्रसार करना होता है जिसमें आप कम से कम ₹5000 से ₹10000 में इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं। 

डे केयर का व्यापार करने के लिए आपको किस प्रकार के कागजात की आवश्यकता होती है? 

आपको डे केयर का व्यापार करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से लाइसेंस और अपने लोकल इलाके से लोकल अथॉरिटी लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है।

निष्कर्ष

उम्मीद करते है की आप इस लेख को विस्तार पूर्वक पढ़ने के बाद यह समझ गए होंगे कि आप किस प्रकार अपने घर में कम लागत में डे केयर का बिजनेस कैसे शुरू करें? ( Day Care Business Plan Hindi) कर सकते है। हमें उम्मीद है कि अब आप आसानी से डे केयर का बिजनेस शुरू करके अच्छा इनकम कर सकते हो और इतना ही नहीं उन बच्चों के पेरेंट्स को भी इस बिजनेस को शुरू कर के लाभ दे सकते हो, जो काफी ज्यादा बिजी रहते हैं।

अगर आपके मन में हमारे आज के इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या फिर कोई भी सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हो। हम आपके द्वारा दिए गए प्रतिक्रिया का जवाब शीघ्र से शीघ्र देने का पूरा प्रयास करेंगे। इसके अतिरिक्त चाहेंगे कि आप हमारे आज के इस लेख को अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करें। 

ताकि अन्य लोगों को भी इस महत्वपूर्ण बिजनेस के बारे में पता चल सके और वह भी कुछ इसी प्रकार का बिजनेस शुरू करके अपने लिए एक आमदनी का स्रोत बना सकें। इसके अलावा हमारे आज के इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आपका कीमती समय शुभ हो।

यह भी पढ़े :

कम निवेश में लघु उद्योग कैसे शुरू करें?

बिना पैसे लगाए कौन सा बिजनेस शुरू करें?

बारह महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज

 नमकीन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment