Home » बिजनेस आइडिया » कम पढ़ी लिखी व अनपढ़ महिलाओं के लिए घर बैठे काम

कम पढ़ी लिखी व अनपढ़ महिलाओं के लिए घर बैठे काम

काबिलियत का शिक्षा से कोई संबंध नहीं है। अगर किसी में कला है तो जरूरी नहीं कि वह शिक्षित हो तभी उसमें कला हो सकती हैं। एक अशिक्षित मूर्तिकार जितना खूबसूरत मूर्ति का निर्माण कर सकता है क्या एक पढ़ा लिखा व्यक्ति खूबसूरत मूर्ति बना सकता है?

इस तरह काबिलियत और शिक्षा दोनों अलग-अलग चीज है। समाज में पढ़ी-लिखी और अनपढ़ हर महिलाएं स्वावलंबी बनना चाहती हैं और जो महिलाएं काम करती है, वह स्वयं को सम्मानित महसूस करती है।

Ghar Baithe Mahilao Ke Liye Kam
Ghar Baithe Mahilao Ke Liye Kam

लेकिन दुख की बात यह है कि जो पढ़ी-लिखी महिलाएं होती है, उनके पास काम के बहुत से अवसर होते हैं। लेकिन अनपढ़ महिलाओं के पास काम मिलना मुश्किल होता है।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

लेकिन ऐसा नहीं है अगर किसी अनपढ़ महिला में भी काबिलियत है, कोई गुण है, कला है तो वह भी काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकती है। एक महिला भी अपने घर की आर्थिक आधार स्थापित करने में मदद कर सकती है अगर उन्हें उनके हिसाब से काम के बारे में जानकारी हो।

इस लेख में हम कम पढ़ी लिखी और अनपढ़ महिलाओं के लिए काम के बारे में बताने वाले है, जिससे वह घर बैठे इस व्यवसाय को शुरू करके अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं।

महिलाओं के लिए काम करना जरूरी क्यों है?

एक पढ़ी-लिखी महिला हो या अनपढ़ महिला हर एक महिलाओं के लिए काम करना जरूरी होता है। क्योंकि यह इनके अस्तित्व को समाज में और ज्यादा मजबूत बनाता है।

जो महिलाएं काम करती हैं, वह अपने आप पर आत्मनिर्भर रहती हैं, उन्हें किसी पर छोटी-छोटी आवश्यकताओं के लिए निर्भर नहीं होना पड़ता है। पुरुष के साथ ही महिला भी काम करके समाज के विकास में एक समान भागीदारी देती है। बस उन्हें मौका मिलना चाहिए।

काम करने से महिलाएं नए कौशल और ज्ञान सिखती है, नए-नए लोगों से मिलती हैं तो उन्हें भी अनुभव प्राप्त होता है, उनकी सोच भी सृजनात्मक बनती है।

अनपढ़ महिलाओं के लिए काम

यहां पर हम घर बैठे महिलाओं के लिए काम के कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिन्हें शुरू करके महिलाएं आसानी पैसे कमा पाएंगी और यहां पर बताएं गये काम में निवेश भी ना के बराबर है। चलिए घर बैठे महिलाओं के लिए रोजगार के बारे में जानते हैं।

बुनाई का काम

बुनाई का काम भारतीय महिलाएं सदियों से करती आ रही है। हालांकि समय के साथ जिस तरीके से यह मॉडर्न होते जा रहा है आजकल की महिलाओं में यह काम धीरे-धीरे कम हो रहा है।

लेकिन आज भी गांव देहात की महिलाएं बुनाई के काम में माहिर होती हैं। लेकिन इस कम को रोजगार का एक माध्यम बनाना इसके बारे में उन्हें सही जानकारी नहीं होती है।

बुनाई का काम उन महिलाओं के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जो ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है लेकिन पैसे कमाना चाहती हैं, अपने परिवार को आर्थिक सहायता देना चाहती है।

बुनाई का काम का सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें महिलाओं को कुछ ज्यादा निवेश करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है और वह घर से ही इस काम को शुरू कर सकती हैं।

आज के इस डिजिटल समय में महिलाएं बुनाई के काम को बहुत अच्छे से प्रमोट कर सकती हैं। वह अपने प्रोडक्ट को ऑफलाइन और ऑनलाइन आसानी से बेच सकती हैं।

टिफिन सर्विस का काम

महिलाएं तो खाना बनाने में पहले से ही माहिर होती हैं। फिर चाहे अनपढ़ महिला हो या पढ़ी-लिखी महिला। खाना बनाना हर एक महिला को अच्छे तरीके से आता है।

शहरी क्षेत्र में या फिर स्कूल, कॉलेज या अन्य संगठन में काम करने वाले ज्यादातर लोगों को घर का खाना बहुत ही पसंद होता है। लेकिन काम के कारण वे घर पर खाना बनाने में सक्षम नहीं हो पाती हैं। ऐसे में उन्हें होटल या रेस्टोरेंट का खाना खाना पड़ता है।

लेकिन रोज-रोज होटल या रेस्टोरेंट का खाना भी सही नहीं होता। इसके लिए टिफिन सर्विस का बिजनेस का डिमांड काफी ज्यादा बढ़ा है। जो महिलाएं पढ़ी-लिखी नहीं है, उन महिलाओं के काम के लिए टिफिन सर्विस का बिजनेस भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

इसमें उन्हें कुछ निवेश भी नहीं करना पड़ेगा और हर दिन की तरह उन्हें बस अपने कस्टमर के संख्या के अनुसार खाना बनाकर पहुंचाना होगा।

हालांकि इस काम का एक शर्त यह है कि यह काम केवल उन्हीं क्षेत्रों में ज्यादा अच्छे से चलता है, जहां पर स्कूल, कॉलेज या कार्यालय में काम करने वाले लोग रहते हैं।

टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस कैसे शुरू करें? प्रक्रिया, खर्चा और मुनाफ़ा आदि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

मेहंदी डिजाइनिंग का काम

मेहंदी डिजाइनिंग का काम का पढ़ाई से कोई ताल्लुक नहीं है। यह कला है और यह कला अनपढ़ महिलाओं में भी हो सकती हैं। अगर कोई महिला कम पढ़ी लिखी है लेकिन उन्हें मेहंदी डिजाइन करना बहुत अच्छा लगता है तो वे इस काम को रोजगार का एक माध्यम बन सकती है।

सबसे अच्छी बात यह है कि वे घर से ही इस बिजनेस को शुरू कर सकती हैं। अगर उन्हें मेहंदी डिजाइनिंग का काम अच्छे से नहीं भी आता है तभी आज के सोशल मीडिया के समय में इंटरनेट पर मौजूद सैकड़ो वीडियो के जरिए अपने इस कला को और भी ज्यादा बेहतर बना सकती हैं

हर एक क्षेत्र में महिलाएं तीज त्यौहार में मेहंदी लगाती है, जिसके लिए वह मेहंदी डिज़ाइनर के पास आती हैं। अगर वे अच्छी संख्या में ग्राहक इकट्ठा कर लें तो बहुत अच्छी खासी कमाई इस काम से कर सकती हैं।

मेंहदी लगाने का बिजनेस कैसे करें? हर महीने 30000 से भी अधिक की कमाई विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

बेबी सिटिंग का काम

जो महिलाएं कम पढ़ी लिखी है लेकिन अगर वह शहरी क्षेत्र में रहती हैं तो उनके पास बेबी सिटिंग का एक अच्छा विकल्प है काम करने का और इससे अच्छी खासी कमाई भी कर सकती है।

शहरी क्षेत्र में रहने वाली कई पढ़ी-लिखी महिलाएं नौकरी करती हैं और जिनके बच्चे छोटे होते हैं, वह ज्यादातर बेबी सिटिंग के पास अपने बच्चों को रख देती हैं।

बेबी सिटिंग का बिजनेस ऐसा काम होता है, जिसमें बच्चों को संभालने का काम करना पड़ता है तब तक कि जब तक उनकी माता अपने नौकरी से वापस ना आ जाए।

अगर किसी महिला को बच्चों से बहुत लगाव है, वह बच्चों के साथ बहुत जल्दी घूल मिल जाती हैं तो वह इस काम को शुरू कर सकती हैं। वह घर से ही इस काम को शुरू कर सकती हैं।

सिलाई का काम

सिलाई का काम कम पढ़ी-लिखी महिलाएं या अनपढ़ महिलाओं के लिए सबसे बेहतर विकल्प है कमाई का। वैसे भी महिलाओं को सिलाई बुनाई में काफी रुचि होती है।

अगर वह कम पढ़ी-लिखी भी है तभी वह सिलाई के काम से बहुत अच्छा खासा काम सकती हैं, बस उन्हें सिलाई आनी चाहिए। अगर नहीं भी सिलाई आती है तो वे यूट्यूब वीडियो के जरिए सिलाई का कोर्स कर सकती हैं और फिर अपने घर से ही सिलाई का काम शुरू कर सकती हैं।

वे चाहे तो इस व्यवसाय में सिले हुए कपड़े को ऑनलाइन भी बेच सकती हैं, जो आज के इस डिजिटल समय में बहुत ही आसान हो चुका है। ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपने सिलाई के सर्विस को दूर-दूर तक पहुंचा सकती है।

घर बैठे सिलाई का काम कैसे करें? प्रक्रिया, निवेश और मुनाफा आदि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

यूट्यूब वीडियो बनाने का काम

आजकल यूट्यूब वीडियो का काफी ज्यादा ट्रेंड है। हर कोई यूट्यूब पर अपना-अपना चैनल बनाकर अपने काबिलियत के हिसाब से वीडियो अपलोड करते हैं। यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं है।

अगर आपके अंदर कोई भी गुण है, जिसे आप किसी को सिखा सकते हैं तो आप वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते हैं। यूट्यूब इसके लिए पैसे भी देता है।

जो महिलाएं कम पढ़ी लिखी है, उनके लिए यह सबसे अच्छा विकल्प है कि वह नए-नए रेसिपी का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकती हैं।

क्योंकि वैसे भी महिलाएं खाना बनाने में काफी रुचि रखती हैं और उन्हें अलग-अलग रेसिपी के बारे में काफी जानकारी होती है। अगर उनके वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज आने लगते हैं तो वह गूगल एडसेंस से अपने चैनल को मोनेटाइज करवा कर पैसे कमा सकते हैं।

इस काम में सबसे अच्छी बात यह है कि उन्हें एक भी रुपए निवेश नहीं करना पड़ेगा और घर बैठे कमाई कर सकती हैं।

ब्यूटी पार्लर का काम

जो महिलाएं कम पढ़ी लिखी है या अनपढ़ है, उनके पास काम करने का एक अच्छा विकल्प ब्यूटी पार्लर का बिजनेस भी है। वे इस व्यवसाय को अपने घर से भी शुरू कर सकती है या फिर किराए पर दुकान भी ले सकती हैं।

हालांकि ब्यूटी पार्लर का काम शुरू करने से पहले उन्हें इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होना जरूरी है। या तो वे चाहे तो ब्यूटी पार्लर का कोर्स भी कर सकती हैं या फिर ऑनलाइन भी फ्री में ब्यूटी पार्लर के बेसिक काम को सीख सकती हैं।

ब्यूटी पार्लर बिजनेस कैसे शुरू करें? प्रक्रिया, खर्चा और मुनाफ़ा आदि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

अचार बनाने का बिजनेस

कम पढ़ी-लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे अचार बनाने का बिजनेस पर एक अच्छा विकल्प है कमाई का। अचार खाने के स्वाद को और भी ज्यादा बढ़ा देता है और बाजार में इसकी मांग अक्सर बनी रहती है। घर का अचार हर किसी को पसंद होता है।

इसलिए ज्यादातर लोग घर पर बने अचार को ही पसंद करते हैं। ऐसे में अगर कोई महिला जो कम पढ़ी लिखी है, घर बैठे काम करना चाहती हैं तो वह इस काम को शुरू कर सकती हैं और अचार बनाकर बेच सकती हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि वे अपने अचार को ऑनलाइन भी बेच सकती हैं।

अचार का बिजनेस कैसे शुरू करें? प्रक्रिया, खर्चा और मुनाफ़ा आदि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

निष्कर्ष

इस लेख में महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब के बारे में जाना। यह काम उन महिलाओं के लिए खुद का रोजगार शुरू करने का एक अच्छा विकल्प है, जो कम पढ़ी लिखी है। उपरोक्त बताए गए काम में ऐसा कोई भी काम नहीं है, जो केवल पढ़ी-लिखी महिलाएं कर सकती हैं।

हमें उम्मीद है कि आज का यह लेख उन महिलाओं को खुद का रोजगार शुरू करने में मदद करेगा। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़े

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment