Home » बिजनेस आइडिया » हर्बल टूथपेस्ट बिजनेस कैसे शुरू करें?

हर्बल टूथपेस्ट बिजनेस कैसे शुरू करें?

Herbal Toothpaste Manufacturing Business in Hindi: दोस्तों आज हम चर्चा करने वाले हैं कि हर्बल टूथपेस्ट का बिजनेस कैसे शुरू करें। oral care यानी कि मुंह की देखभाल हमारी दिनचर्या का एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है और oral care उत्पाद इस दिशा में केन्द्रीय भूमिका निभाते हैं और हर्बल टूथपेस्ट ऐसे ही उत्पादों का एक उदाहरण है। हालांकी हर्बल टूथपेस्ट के अतिरिक्त oral care उत्पादों में कईं और भी उत्पाद शामिल हैं जैसे दांतों की अतिसंवेदनशीलता को नियंत्रित करने वाले उत्पाद, माउथ अल्सर जेल, माउथ वाश, माउथ फ्रेशनर्स इत्यादी।

Herbal-Toothpaste-Manufacturing-Business-in-Hindi
Image : Herbal Toothpaste Manufacturing Business in Hindi

परन्तु टूथपेस्ट दुनियाभर में सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला उत्पाद है जिसे हर उम्र और हर तपके की जनसंख्या अनिवार्य रूप से उपयोग करती है। टूथपेस्ट सभी oral care उत्पादों में सर्वाधिक उपयोग किया जाने वाला उत्पाद है। और टूथपेस्ट की श्रंखला में हर्बल टूथपेस्ट को बहुत ही ज़्यादा पसंद किया जाता है। क्योंकि इनमें औषधीय गुण होते हैं जो किसी भी तरह से हानी नहीं होने की गारंटी देते हैं। इसीलिए इन उत्पादों की मांग सिर्फ़ भारत में ही नहीं बल्की दुनिया के कोने कोने में है।

हर्बल टूथपेस्ट बिजनेस कैसे शुरू करें? | Herbal Toothpaste Manufacturing Business in Hindi     

Table of Contents

हर्बल टूथपेस्ट क्या होता है?

टूथपेस्ट

‘टूथपेस्ट’ नाम से ही पता चलता है कि यह दांतों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक पेस्ट यानि की एक गढ़ा पदार्थ है टूथपेस्ट। यह जेल के रूप में भी हो सकता है। इसके इस्तेमाल से न सिर्फ़ हमारे दांत व मसूड़े साफ़ होते हैं बल्की उन्हें चमकाकर यह उनके सौंदर्य को बी भी बी बढ़ता है।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

इस पेस्ट को दांतों में व मसूड़ों में उंगली या टूथब्रश के माध्यम से मला जाता है जिससे दांतों व मसूड़ों में फसी गंदगी भी निकाल जाती है व इसमें निहित घटकों के प्रभाव से दांतों व मसूड़ों में चमक भी आती है व इनका रंग भी निखारता है।

हर्बल टूथपेस्ट 

नाम से ही स्पष्ट है कि ‘हर्बल टूथपेस्ट’ हर्ब्स का टूथपेस्ट है अर्थात यह एक ऐसा टूथपेस्ट है जो कि केमिकल्स से नहीं बल्की हर्ब्स या जड़ी-बूटियों के सम्मिश्रण से बनाया जाता है। इसका फायदा यह होता है कि यह किसी भी तरह कि हानि; यानि कि साइड-इफ्फेक्ट नहीं करता बल्की अपने औषधीय गुणों से दांतों व मसूड़ों को पोषण देता है व उपचारात्मक कार्य करता है।

इनहीं खूबियों के कारण ही अब हर्बल टूथपेस्ट की मांग भारत में ही नहीं बल्की पूरी दुनिया में है। और अत्यधिक मांग होने के कारण इसके उत्पादन कार्य में भी बढ़ौतरी देखी गई है। मांग में बढ़ौतरी के अलावा इसके उत्पादन कार्य में भी बढ़ौतरी का एक और कारण है और वह है इसका आसान उत्पादन। जी हाँ; इसका उत्पादन कार्य हम और आप में से कोई भी कर सकता है और एक अच्छा खासा व्यवसाय शुरु कर अपना भविष्य निर्धारित कर सकता है।

हर्बल टूथपेस्ट की बाजार में मांग

हालातों पर काबू वही पा सकता है जिसमें कुछ कर गुज़रने की चाह हो; लेकिन जितनी ये चाह ज़रूरी है; उतना ही ज़रूरी है ज्ञान या जानकारी। जी हाँ जानकारी के आभाव में हम सिर्फ़ दिशाहीन होकर भटकते रह जाते हैं और एक मुकम्मल जानकारी जो हमारी चाह को साकार भी कर दे; आसपास के माहौल ले मिलना मुश्किल है। और हम आपकी इस मुश्किल को आसान बनाने जा रहे हैं।

यहाँ हम आपको इतनी मुकम्मल जानकारी देने जा रहे हैं कि इसके बाद आपको आप अपने व्यवसाय से सिर्फ़ एक प्रयास की दूरी पर होंगे। इस तरह के बदलते माहौल तथा भागदौड़ में लोगों के लिए इन स्वास्थ संबंधी विकारों का ध्यान रख पाना मुश्किल होता जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों का बदलता हुआ स्वरूप तथा शहरी क्षेत्रों का उभार लोगों को सामान्यतः प्रकृति से दूर कर दिया है। इसी तरह पहले से प्रकृति से सीधे इस्तेमाल की जाने वाली चीजों का स्वरूप भी बदलता जा रहा है।

ऐसें मे प्राकृतिक तौर पर निर्मित उत्पादों के कम दुष्प्रभाव होने के कारण इनकी मांग सदैव बनी रहती है।ऐसे में कोई हर्बल टूथपेस्ट व्यवसाय की शुरुआत करना चाहता है तो तो उसके सफल होने की संभावना बहुत ही प्रबल है।

यह भी पढ़े : कम मेहनत में ज्यादा मुनाफे वाले बिजनेस

हर्बल टूथपेस्ट का व्यवसाय कैसे शुरु करें ?

अगर कोई हर्बल टूथपेस्ट व्यवसाय की शुरुआत करना चाहता है तो सबसे पहले इसके बारे में पूरी जानकारी इकठा करना आवश्यक है जैसे की इसमें किन चीजों की आवश्यकता होती है,वित्त प्रबंधन, लाइसेंसिंग,मशनिरी,कच्चा माल इत्यादि।

सामान्यतः टूथपेस्ट एक दैनिक इस्तेमाल का उत्पाद है, इसका आशय यह है किसी भी नए उद्यमी को हर्बल टूथपेस्ट व्यवसाय शुरू करने के बाद ग्राहक की कमी की चिंता नहीं होनी चाहिए क्योंकि इसकी मांग शहरों से लेकर गाँव तक हमेशा रहती ही है।

तो अब हम इस बात की चर्चा करेंगे की हर्बल टूथपेस्ट व्यवसाय शुरू करने में सबसे पहले क्या करना होता है। तो हम आपको बताने जा रहे हैं : स्थान का प्रबंधन कैसे करें, हर्बल टूथपेस्ट बनाने में क्या क्या इस्तेमाल किया जाता है, इस व्यवसाय के लिए वित्त का प्रबंध कैसे करें, इसे तैयार कर बाज़ार तक पहुँचाने में कितने लोगों की आवश्यकता होगी, इसे शुरु करने के लिए कौन-कौन से लाइसेंस तथा पंजीकरण आवश्यक व अनिवार्य हैं।

हर्बल टूथपेस्ट व्यवसाय हेतु किन-किन मशनिरी तथा कच्चे माल की आवश्यकता होगी तथा वो कहां से उपलब्ध होंगे, हर्बल टूथपेस्ट निर्माण की प्रक्रिया, निर्माण के बाद किस तरह पैकेजिंग मार्केटिंग की जाए, इस व्यवसाय में कितना मुनाफ़ा (प्रॉफ़िट) लिया जा सकता है, कौन-कौन सी सावाधानियाँ बरती जानी चाहिए, निष्कर्ष तौर पर क्या मुद्दे सामने आते हैं तथा सबसे आख़िर में हम एक स्टार्टअप के दौरान आमतौर पर कौन-कौन से सवाल मन में आते हैं, उनकी तरफ़ उनके जवाबों के साथ रुख़ करेंगे।

हर्बल टूथपेस्ट बिजनेस के लिए स्थान का चयन

हर्बल टूथपेस्ट निर्माण व्यवसाय में लगभग 1000–-1200 square feet में संपन्न किया जा सकता है। आपको विनिर्माण के लिए आपको बंद स्थान पर किये जाने चाहिए, बाकी कच्चे माल की प्रक्रिया व पकेजिंग अदि खुले स्थान पर भी किया जा सकता है। तथा एडमिनिस्ट्रेशन के कार्य आप अपनी सहूलियत के अनुसार कर सकते हैं।

पर्याप्त पूँजी होने पर आप ऐसे स्थान आप खरीद सकते हैं व पूँजी की व्यवस्था ना होने पर  लीज़ पर भी ले सकते हैं खरीद सकते हैं तथा स्वयं की जगह यानी की ज़मीन या बिल्डिंग होने पर यह काम अधिक मुनाफा देता है। 

हर्बल टूथपेस्ट बिजनेस के लिए रॉ मैटेरियल

हर्बल टूथपेस्ट बनाने के लिए मुख्य रूप से विभिन्न जड़ी-बूटियों की आवश्यकता होती है जो दांतों व मसूड़ों के लिए बेहद फेवरेबल होते हैं। कईं सामग्रियों में कुछ मुख्य सामग्रीयों के नाम यहाँ प्रस्तुत हैं : 

  • काली मिर्च,
  • तोमर मिर्च,
  • लंबी मिर्च,
  • बाबुल
  • नीम इत्यादि। 

हर्बल टूथपेस्ट बिजनेस के लिए लागत

किसी भी व्यवसाय को प्रारंभ करने के लिए सर्वप्रथम योजना बनाने की आवश्यकता होती है तथा उसके बाद सबसे ज़रूरी होता है वित्त का प्रबंध करना। वित्त का प्रबंध कईं माध्यमों से किया जा सकता है। तथा इन सभी माध्यमों की सही-सही जानकारी योजनाओं के दौरान ही एकत्रित कर ली जानी चाहिए।

  • कुल कितनी लागत आएगी ?
  • सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले सब्सिडी ऋण ?
  • बैंक ऋण एवं ?
  • व्यक्तिगत बचत सहित अन्य प्रकार की सहायता संबंधी जानकारियाँ ?

इन सभी जानकारियों को एकत्रित करने के बाद अपने व्यवसाय के संदर्भ में दूरदृष्टि को अंकित कर लिया जाना चाहिए तथा इसके लिए इसे एक रिपोर्ट के रूप में एक वित्तीय योजना तैयार की जानी चाहिए।

हर्बल टूथपेस्ट बिजनेस के लिए स्टाफ

प्रारंभिक स्तर पर यह व्यवसाय बहुत ही थोड़े लोगों में शुरु किया जा सकता है। सिर्फ़ निर्माण कार्य तथा मार्केंटिंग के लिए दक्ष कर्मचारियों की आवश्यकता होगी, अन्य कार्य जैसे निरिक्षण व एडमिनिस्ट्रेशन कोई भी कर सकता है, पूँजी पर्याप्त होने पर आप इसमें आप स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों को भी संलग्न कर सकते हैं। अतः एक मोटे तौर पर देखा जाए तो 5-10 लोगों के साथ यह व्यवसाय आसानी से प्रारंभ किया जा सकता है।   

हर्बल टूथपेस्ट बिजनेस के लिए आवश्यक लाइसेंस तथा पंजीकरण

किसी भी कार्य को कम से कम खर्चे और कम से कम मेहनत में करने व परेशानियों से बचने के लिए ज़रूरी है कि उस कार्य को वैधानिक रूप से किया जाए। ताकि किसी भी कानूनी व वैधानिक अडचनों से  बचा जा सके तथा स्वतंत्र वो निडरता से कार्य किया जा सके।

तो आइये जानते हैं कि इसके लिए हमें किन-किन लाईसेंसेज़ तथा पंजीकरणों की ज़रुरत होगी।  

  • उद्योग पंजीकरण करके उसको आधार से लिंक कराए।
  • अपने उद्योग के ट्रैड्मार्क का पंजीकरण।
  • ट्रैड लाइसेंस तथा फैक्ट्री के लिए लाइसेंस
  • जीसटी पंजीकरण।
  • ‘रजिस्ट्रैशन ऑफ कम्पनीज़’ के अंतर्गत पंजीकरण।
  • एफ.एस.एस.ए.आई. व कौसमेटिक लाइसेंस ( यदि किन्हीं कारणों से आपके इस हर्बल टूथपेस्ट को कॉस्मेटिक प्रोडक्ट मन जाता है तो)
  • आपके उद्योग का बैंक खाता, उद्योग का पैन कार्ड, तथा ‘स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड’ से एन.ओ.सी. अर्थात नो ओब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्राप्त करना।

हर्बल टूथपेस्ट बिजनेस के लिए मशीनें

यहाँ आपको उन मशीनों व उपकरणों की सूची दी जा रही है जिनका इस व्यवसाय के लिए अनिवार्य रूप से प्रबंध किया जाना चाहिए।

  • आर.ओ. वाटर प्लांट
  • वैक्युम फिलिंग मशीन
  • स्टेनलेस स्टील लिक्विड मिक्सिंग टैंक
  • स्टैन्लस स्टील लिक्विड मिक्सिङ्ग मशीन
  • बाइंडर मिक्सर
  • पल्वराइजर
  • स्टोरेज टैंक
  • ट्यूब सीलिंग मशीन
  • अन्य उपकरण हैंड टूल्स  

अगर आपको प्राकृतिक जड़ी-बूटियों का ज्ञान नहीं हो तो क्या करें ?

इस व्यवसाय के लिए आपको जड़ी-बूटियों का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है, परन्तु इसका अर्थ यह नहीं है कि अगर आपको इसका ज्ञान नहीं है तो आप यह व्यवसाय नहीं कर सकते। इसके समाधान के रूप में या तो आप यह व्यवसाय शुरु करने से पूर्व इस कार्य पर अच्छी रिसर्च करें  या कहीं से छोटी-मोटी ट्रेनिंग ले लें और अधिक अच्छा होगा अगर आप इस कार्य के लिए एक दक्ष कर्मचारी को नियुक्त कर लें। निष्कर्षतः स्वयं जानकारी प्राप्त करना अधिक श्रेयस्कर होगा।

यह भी पढ़े : हैंडमेड वस्तुओं का बिजनेस कैसे शुरू करें?

हर्बल टूथपेस्ट बनाने की प्रक्रिया

किसी भी निर्माण कार्य में एक निश्चित फार्मूला का होना बहुत आवश्यक होता है। यह अनियमितताओं से बचाता है और प्रोडक्ट निर्माण दर निर्माण, एक सा ही बना रहता है। और इस फोर्मुले के दो सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं सामग्रियों का अनुपात का सुनिश्चय तथा इसकी चरण दर चरण निश्चत विधी।

हर्बल टूथपेस्ट निर्माण प्रक्रियास्वरुप सर्वप्रथम कच्चे माल का भण्डारण किया जाना चाहिए। अब सर्वप्रथम टूथपेस्ट का अर्क तैयार किया जाता है इसके लिए सभी मुख्य जड़ी-बूटियों को साफ कर लिया जाना चाहिए तथा फिर उन सभी को निश्चित अनुपात में मिलाकर ग्राइन्डर में पीस लिया जाना चाहिए।

अब इसे 100 डिग्री सेल्सियस तापमान पर उबल रहे पानी में ढाल कर उबालते रहना चाहिए और इस वाटर टैंक के तापमान को इतना ही बनाए रखना चाहिए। अब इस मिश्रण को एजीटेटर के मदद से निरंतर रोटेट करते हुए लगभग 60 से लेकर 90 मिनिट तक ऐसे ही रखा जाना चाहिए।

अगले चरण में इस मिश्रण में सोडीअम लॉरेन सल्फ़ेट उचित मात्रा में मिला कर इसे अच्छे से मिलाया जाता है तथा बाद में इसे छान लिया जाता है।

छानने के बाद उस पेस्ट को जमा करके इसमें कैल्शियम कार्बोनेट उचित मात्रा में मिलाया जाता है।  इस प्रक्रिया के माध्यम से पानी और आयनिकरण में हर्बल सामग्री का निष्कर्षण किया जाता है। अब इसे छान कर रख लिया जाता है।

अब इसमें कैल्शियम कार्बोनेट जिसके कण 0.6-30 मैकरोंन तक हो सकते हैं उन्हें गैरिक पाउडर के साथ मिलाया जाता है। यह दांतों पर घिसे जाने पर चमक लाता है। 

ये सभी पदार्थ इस पेस्ट को नरम बनाए रखने भी मदद करते हैं। ये पदार्थ इस पेस्ट को हवा के संपर्क में आने पर भी इसकी संरचना में कासावट को बनाए रखता है तथा ये पदार्थ टूथपेस्ट में फ्लेवर तथा मिठास की भी भूमिका निभाते है।

टूथपेस्ट को टेक्सचर प्रदान करने के लिए इसमें सोर्बिटोल मिलाया जाता है जो एक शुगर अल्कोहल है जो उपयुक्त मिक्स्चर को अर्ध ठोस रूप मे बनाए रखने में सहायक होता है। 

अब वैयूम विधि से तैयार पेस्ट को टैंक से निकाल जाता है और इसमें फ्लेवर ऐड किये जाते हैं। अब यह मिश्रण पैकिंग के लिए तैयार है। 

हर्बल टूथपेस्ट बिज़नेस के लिए पैकेजिंग

तैयार पेस्ट को आसानी से इस्तेमाल करने के लिए ट्यूबों में भरा जाता है ताकि उपभोक्ता द्वारा इसे इस तरह से इस्तेमाल किया जाए कि यह निकलने में भी आसन हो तथा संगरण में भी आसान हो। हर बार निकलते वक्त पूरा पेस्ट हवा के संपर्क में ना आ पाए। और इसके लिए सबसे सही तरीका है इसे एक ट्यूब में संग्रहित करना।

अतः इस तैयार पेस्ट को अब ट्यूब्स में औटोमटिक फिलिंग व सीलिंग मशीनों का भी इस्तेमाल के द्वारा भर दिया जाता है। विभिन्न उत्पाद आकार के लिए 10 ग्राम से लेकर 200 ग्राम तक की केपेसिटी वाले अलग अलग ट्यूब का प्रयोग किया जा सकता है।

अब इन पैकेजिंग पर या इन भरे हुए ट्यूब्स पर दिनांक तथा अन्य आवश्यक जानकारियाँ मुद्रित की जाती हैं। और अब ये पूरी तरह से वितरण के लिए तैयार हैं।

हर्बल टूथपेस्ट बिज़नेस के लिए मार्केटिंग

कोई भी निर्माण कार्य व्यवसाय की सफलता उसकी मार्केंटिंग पर निर्भर करती है। अतः अगर आप एक नया उत्पाद इंट्रोड्यूस करा रहे हैं तो आपको पहले से स्थापित टूथ्पेस्ट्स की मार्केटिंग व उनकी सफलता व विफलता का अवलोकन कर उनकी कमियों को अपने उत्पाद के माध्यम से पूरा करना पड़ेगा। बेहतर होगा कि इसके लिए एक दक्ष कर्मचारी नियुक्त किया जाए जो बाज़ार की बारीकियों को जानता हो।

हर्बल टूथपेस्ट बिज़नेस में मुनाफा

वैसे तो अच्छे हर्बल टूथपेस्ट की मांग हमेशा बाजार में बनी रहती है। आधुनिक समय में कई स्वदेशी कंपनियां इस क्षेत्र में हैं, जो हर्बल टूथपेस्ट बनाती हैं जैसे पतंजलि, डाबर, विको बजरदंती आदि।

इन कंपनियों ने इन्हें देश में ही निर्मित किया है और इनकी आज अपनी अलग पहचान है।  इस तरह, आप भी अपनी खुद की एक बड़ी कंपनी बना सकते हैं, यह कम एवं सीमित लागत में आपको यह व्यवसाय हर महीने लाखों कमा के देगी।

हर्बल टूथपेस्ट बिज़नेस में रिस्क

वैसे तो किसी भी व्यवसाय मे अपने रिस्क होते हैं। किन्तु सही प्रबंधन और मार्केटिंग स्ट्रेटजी के साथ किसी भी तरह के रिस्क से पार पाया जा सकता है। अगर बात करें इस हर्बल टूथपेस्ट व्यवसाय मे रिस्क की तो मार्केटिंग और गुणवत्ता का ही होता है।

बाजार में बड़ी-बड़ी कंपनियां मौजूद हैं जिनके एक से एक प्रोडक्ट लोगों द्वारा उपभोग किया जा रहा है।  हर्बल टूथपेस्ट के व्यवसाव की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें ग्राहकों की कोई कमी नहीं है।  अगर उचित प्रबंधन, गुणवत्ता एवं सही मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के साथ अधिक से अधिक मुनाफ़ा कमाने की प्रबल संभावना है।

FAQ

क्या हर्बल टूथपेस्ट व्यवसाय लाभदायक साबित हो सकता है ?

जी हां बिल्कुल,हर्बल टूथपेस्ट का बिजनेस लाभदायक साबित हो सकता है, बाकी आपकी मेहनत, मार्केटिंग एवं गुणवत्ता पर निर्भर करता है, आपके काम पर निर्भर करता है

हर्बल टूथपेस्ट के बड़े ब्रांडों के सामने कैसे टिक पाएंगे ?

उच्च गुणवत्ता एवं बेहतरीन मार्केटिंग स्ट्रेटजी के साथ हर्बल टूथपेस्ट के बड़े ब्रांडों के सामने टिक पाएंगे।

क्या हर्बल टूथपेस्ट घर पर भी तैयार किया जा सकता है?

जी बिल्कुल

हर्बल टूथपेस्ट व्यवसाय शुरू करने के लिए कितने रुपए तक का खर्च होता है?

1 से पाँच लाख तक का।

हर्बल टूथपेस्ट निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री कहां से खरीदना चाहिए ?

टूथपेस्ट निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री के लिए आपको कुछ प्रकार की जड़ी बूटियों का ज्ञान होना चाहिए यदि नहीं है तो किसी गाँव में जाकर या किसी किसान के पास जाकर भी खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष

साथियों इस आर्टिकल में आपको हर्बल टूथपेस्ट बिजनेस कैसे शुरू करें? ( Herbal Toothpaste Manufacturing Business in Hindi) के बारे में  विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है। दोस्तों यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें ग्राहकों की ज्यादा तलाश करने की आवश्यकता नहीं है।

इसमें एक बात ध्यान देने की है की इस तरह के उत्पादों को लेकर लोगों के मन में संशय हमेशा बरकरार राहता है तो हर्बल टूथपेस्ट व्यवसायी को सबसे पहले अपने ग्राहकों में विश्वास पैदा करने की आवश्यकता होती है। अगर आप इसे अच्छे से चला लेते हैं, तो आपको बहुत ही अच्छा लाभप्राप्तहोता है।

इसीके साथ –साथ एक अच्छा प्रबंधक होना बहुत ही आवश्यक है। अगर आप एक अच्छे प्रबंधक नहीं है, तो इसके लिए आपको एक अच्छा प्रबंधक ढूंढने की आवश्यकता होती है और आपको चाहिए कि आप अपने हर्बल टूथपेस्ट गुणवत्ता इस प्रकार रखें की कोई भी ग्राहक आए तो वह अपने मिलने वालों को या रिश्तेदारों को जान पहचानवालों को आपकी ब्रांड हर्बल टूथपेस्ट लेने के लिए जरूर प्रोत्साहित करे।

यह भी पढ़े

रोज पैसे कमाने के 10 बेस्ट तरीके

50+ पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज

गिलोय की खेती करके पैसे कैसे कमाएं?

स्टेशनरी की दुकान कैसे शुरू करें?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment