Home » Featured Posts » स्टार्टअप क्या है और स्टार्टअप कैसे शुरू करें?

स्टार्टअप क्या है और स्टार्टअप कैसे शुरू करें?

Startup Kya Hai: हमारे देश की जनसंख्या धीरे-धीरे 130 करोड़ के पार पहुंच गई है और ऐसे में हर एक देश के नागरिक के पास सरकारी नौकरी हो यह संभव भी तो नहीं है। नौकरी के अभाव के साथ साथ में महंगाई की मार ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है।

ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह अपना स्टार्टअप शुरू करें और अपने उसी स्टार्टअप को आगे ले जाकर देश के अन्य बेरोजगार लोगों को भी रोजगार देने का काम कर सके। पर कई सारे लोगों को स्टार्टअप क्या है? (Startup Kya Hai) के बारे में पता ही नहीं होता है और स्टार्टअप कैसे शुरू करते हैं? इसके बारे में भी लोगों को अच्छे से विस्तार पूर्वक से सही जानकारी नहीं पता होती है।

Startup Kya Hai
Image: Startup Kya Hai

आज हम अपने इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को स्टार्टअप क्या है? और स्टार्टअप कैसे शुरू करें? (startup kya hota hai) के ऊपर पूरी विस्तृत जानकारी बताने वाले हैं और आपके लिए हमारा यह लेख काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

स्टार्टअप क्या है और स्टार्टअप कैसे शुरू करें? | Startup Kya Hai

Table of Contents

स्टार्टअप क्या होता है?

जैसा कि इस शब्द से ही पता चलता है ‘स्टार्टअप’ यानी कि किसी चीज की शुरुआत करना या किसी चीज को प्रारंभ करना होता है। उदाहरण के तौर पर आज के समय में रोज किसी ने किसी चीज पर इंवेंशन हो रही है और लोगों की समस्या को समझ कर एक रिसर्च के माध्यम से उनका सलूशन लाने का काम किया जा रहा है।

इसीलिए आज टेक्नोलॉजी का विकास भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है। किसी भी चीज की शुरुआत करने को आप स्टार्टअप कह सकते हो। अगर आप अपना कोई ऑफलाइन या ऑनलाइन काम शुरू कर रहे हो तब आप इसे भी स्टार्टअप का नाम दे सकते हो।

स्टार्टअप कोई एक प्रणाली या कोई एक कार्य फार्मूला के अंतर्गत नहीं आता है बल्कि आप जिस भी काम किया फिर आप जिस भी बिजनेस की शुरुआत करते हो, उसे आप अपना स्टार्टअप बिजनेस स्टार्टअप वर्क कर सकते हो। पर कई लोगों के हिसाब से स्टार्टअप शब्द का संदर्भ बिजनेस के क्षेत्र में किसी चीज की नई शुरुआत करना होता है।

एक ऐसी शुरुआत जिससे लोगों को उनकी समस्या का या फिर उनके मुताबिक कुछ प्रदान किया जाए, जिसका लाभ उनको और हमारे बिजनेस दोनों को ही हो। हर कोई अपना अपना स्टार्टअप किसी भी क्षेत्र में शुरू कर सकता है परंतु स्टार्टअप शुरू करने से पहले आपको कुछ बातों पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए, जो कि हम अपने आगे इस लेख में आपको बताने वाले हैं।

स्टार्टअप और बिजनेस में अंतर 

मेरे प्यारे दोस्तों कई लोगों के मन में स्टार्टअप और बिजनेस दोनों ही शब्दों को लेकर अलग-अलग उलझन है। जब कोई स्टार्टअप करने की बात करता है तब लोगों के मन में कोई महंगे इन्वेस्टमेंट के बारे में ख्याल आने लगता है और जब कोई बिजनेस की बात करता है तब इसमें लोगों को एक हाई प्रोफाइल पर्सनैलिटी वाले वेल एजुकेटेड पर्सन का ख्याल आता है, जो बिजनेस को प्रारंभ कर सकता है।

चलिए अब हम आपको आगे स्टार्टअप और बिजनेस में क्या फर्क है। इसके बारे में अलग-अलग इन दोनों परिभाषा के जरिए समझाने का प्रयास करते हैं।

बिजनेस 

स्टार्टअप को समझने से पहले हम बिजनेस की परिभाषा को समझते हैं तब हमें स्टार्टअप को समझने में आसानी होगी। जब आप अपना खुद का कोई इन्वेस्टमेंट करके काम शुरू करते हो या फिर कोई छोटा मोटा धंधा प्रारंभ करते हो तब उसे आप बिजनेस करते हो।

उदाहरण के रूप में अगर आपके पास चाय और पकौड़े की दुकान है तब आप इस परिस्थिति में भी एक बिजनेसमैन ही कहलाओगे। बिजनेसमैन जरूरी नहीं है कि वह वेल एजुकेटेड हो कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी अपना बिजनेस शुरू करके एक अच्छे मुकाम पर पहुंच सकता है।

अब आप मुकेश अंबानी जी के पिता धीरूभाई अंबानी जी को ही देख लीजिए, इन्होंने कक्षा 10वीं तक ही पढ़ाई कर रखी थी परंतु इन्होंने अपने अंदर बिजनेस करने की स्किल को डिवेलप किया और आज अंबानी परिवार की लेवल पर बिजनेस कर रहा है। इसके बारे में किसी को कुछ बताने की आवश्यकता नहीं है।

स्टार्टअप 

आप जिस प्रकार बिजनेस को परिभाषित करते हो ठीक उसी प्रकार से स्टार्टअप को भी परिभाषित किया जा सकता है। स्टार्टअप और बिजनेस की परिभाषा सेम ही है, इसमें कोई भी अंतर नहीं है।

बस अब आज के समय में लोग बिजनेस शुरू करने की जगह पर स्टार्टअप शुरू करने के शब्दों का उपयोग करने लगे हैं। स्टार्टअप का मतलब किसी भी चीज की शुरुआत करना किसी भी बिजनेस में या फिर किसी भी क्षेत्र में किसी नई चीज की शुरुआत करना अब यही स्टार्टअप का परिभाषा भी है।

यह भी पढ़े: बिजनेस में सफलता कैसे पाएं?

स्टार्टअप कैसे शुरू करें?

अगर आप स्टार्टअप शुरू करना चाहते हो तब ऐसे में आपको कुछ क्राइटेरिया निर्धारित करना होगा और उसी क्राइटेरिया के हिसाब से आपको अपने स्टार्टअप की शुरुआत करनी होगी। ऐसे ही किसी भी चीज का स्टार्टअप शुरू नहीं किया जा सकता अगर आप बिना डीप एनालिसिस के स्टार्टअप शुरू करते हो तब ऐसे में काफी हद तक आपको नुकसान भी हो सकता है और आप डिमोटिवेट भी हो सकते हो।

चलिए अब हम आपको आगे कुछ वर्किंग स्ट्रेटजी के बारे में बताते हैं। फॉलो करके किसी भी चीज का स्टार्टअप आसानी से शुरू कर सकते हो। स्टार्टअप शुरू करने के लिए नीचे बताएगा प्रोसेस को सबसे पहले ध्यान से समझे और उसके बाद ही कोई एक्शन लें।

अपनी रुचि और स्किल को समझें

अगर आप कोई भी स्टार्टअप शुरू करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको अपने अंदर की रूचि को समझना होगा। आपको कौन से काम को करने में सबसे ज्यादा अच्छा लगता है और आपको उसको करने में प्रसन्नता के साथ साथ दिल से काम करने में भी मजा आता है।

इसके अलावा आपके अंदर कोई न कोई पहले से ही स्किल छुपी हुई होती है बस आपको उसी स्किल को पहचानना है और फिर अपने इंटरेस्ट और स्किल के फार्मूले को मिक्स करना है और उसके बाद जो आपको करने का मन करें उसके ग्राउंड लेवल पर वर्क करना शुरू कर देना है।

मार्केट रिसर्च करें और कंपटीशन को समझें

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं हर एक क्षेत्र में कंपटीशन धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है और किसी भी काम को करने से पहले हमें कई सारे कंपटीशन और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। आप जिस भी चीज का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हो सबसे पहले आप उसके बारे में रिसर्च करो। अपने रिसर्च में पता करो कि आपका जो स्टार्टअप प्लान है, वह किस प्रकार से लोगों को बेनिफिट पहुंचाएगा।

क्या आपके उस स्टार्टअप प्लान से किसी को कोई फायदा या फिर कोई वैल्युएबल कंटेंट डिलीवरी होगी या फिर नहीं। इतना करने के बाद जब आप समझ लो कि आप अपने स्टार्टअप प्लान के ऊपर अच्छे से रिसर्च करने का काम पूरा कर चुके हो तब आपको उस स्टार्टअप प्लान के सामने आने वाले कंपटीशन यानी की चुनौतियों को समझने का काम शुरू कर देना चाहिए।

जब आपको समझ में आ जाएगी आपको उस स्टार्टअप को शुरू करने में कौन-कौन से चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा या फिर कौन-कौन सी चुनौतियां सामने आने वाले हैं तब आपको उन चुनौतियों से कैसे खुद को उभारना है और अपने स्टार्टअप को कैसे सफल बनाना है, उसके ऊपर भीतर ही भीतर कार्य प्रारंभ कर देना चाहिए। यह दोनों स्ट्रेटजी सबसे पहले आप किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने से पहले बनाओ और उस पर काम करो।

लोगों की प्रॉब्लम को समझें और उस पर काम करना शुरू करें

मेरे प्यारे दोस्तों अगर आपको किसी भी चीज का स्टार्टअप शुरू करना ही है तब आपको सबसे पहले लोगों के जीवन में चल रही प्रॉब्लम को समझना होगा। क्योंकि प्रॉब्लम का सलूशन निकाल कर ही आप किसी भी स्टार्टअप को सक्सेसफुल बना सकते हो। अब आप सोच रहे होंगे कि लोगों की प्रॉब्लम को हम कैसे समझ सकते हैं? और उस पर अपना स्टार्टअप कैसे शुरू कर सकते हैं?

ओएलएक्स, ओयो, उबर, ऐमेज़ॉन, पेटीएम, फ्लिपकार्ट देसी बड़ी-बड़ी कंपनियों ने भी तो लोगों की प्रॉब्लम को समझते हुए उसका सलूशन निकाल कर अपना स्टार्टअप प्रारंभ किया और आज किस लेवल पर यह सब कंपनियां पहुंच चुकी है। इनके बारे में आपको ज्यादा कोई डिटेल में बताने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। आप भी कुछ इसी प्रकार का लोगों की प्रॉब्लम को समझने का रिसर्च करिए और इसमें थोड़ा टाइम दीजिए।

जब आप लोगों की जीवन में चल रहे प्रॉब्लम का सलूशन निकालने के लिए और उन्हें समझने के लिए अपना बहुमूल्य समय निकाल लोगे तब समझ लो कि आप अपने स्टार्टअप की पहली सीढ़ी पर अपना पहला पांव आगे बढ़ा चुके हो।

प्रॉब्लम को समझने के बाद आपको उसका सलूशन भी उसी हिसाब से तैयार करना चाहिए, जिससे लोगों को प्रॉब्लम से बाहर निकलने में काफी हेल्प होती हो और इतना ही नहीं कुछ सलूशन को अपने जीवन में अपनाने के लिए भी ज्यादा कुछ सोच विचार करने की आवश्यकता ना हो।

अपने स्टार्टअप की नींव रखें

जब आप लोगों की प्रॉब्लम को समझते हुए उसका सलूशन निकालो तब आपको उस पर काम करना प्रारंभ कर देना है। हमने देखा है कई सारे लोग यहां तक आसानी पूर्वक से काम कर लेते हैं परंतु अपने स्टार्टअप की नींव ही नहीं रखते और इसमें काफी ज्यादा समय लगा देते हैं।

अगर आप समय किसी भी चीज की नींव को रखने में लगाओगे तो यकीनन आप जैसा ही ख्याल किसी और को भी आ सकता है और वह आपसे पहले काम करके खुद को सक्सेसफुल बना सकता है। अपने स्टार्टअप को प्रारंभ करने हेतु आपको इसकी नींव जल्द से जल्द रख देनी चाहिए ताकि आप इस पर सबसे पहले काम शुरू करके खुद को सक्सेसफुल बना सकूं और अपने स्टार्टअप को एक नेक्स्ट लेवल की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकूं।

अपने स्टार्टअप को प्रारंभ करने के लिए लोकेशन का अनुमान लगाएं

ऐसे बहुत सारे स्टार्टअप बिजनेस आइडियाज होते हैं, जिन्हें प्रारंभ करने के लिए हमें एक अच्छे लोकेशन का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है। अगर आपका कोई कोई ऐसा स्टार्टअप बिजनेस आइडिया है, जिसमें लोकेशन काफी ज्यादा इंपोर्टेंट है तब आपको इस परिस्थिति में अपने स्टार्टअप को सफल बनाने के लिए और उसके सामने कम से कम चुनौतियां आए ऐसा कुछ करने के लिए एक ऐसी लोकेशन का चुनाव करना चाहिए।

जहां पर आपका स्टार्टअप कंफर्ट जोन में बैठता हो और उसे शुरू करके आप अच्छी इनकम करना प्रारंभ कर सको। कभी-कभी किसी भी स्टार्टअप को सक्सेसफुल बनाने के लिए उसके योग्य लोकेशन भी काफी ज्यादा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

यही कारण है कि आपको अपना स्टार्टअप प्रारंभ करने से पहले उसके योग्य लोकेशन को जरूर ढूंढना चाहिए ताकि आप अपने स्टार्टअप को बिना किसी रूकावट के प्रारंभ कर सको और उसे सक्सेस दिला सको।

स्टार्टअप को प्रारंभ करने के लिए बजट निर्माण करें और बैकअप प्लान जरूर बनाएं

किसी भी प्रकार के स्टार्टअप को प्रारंभ करने के लिए हमें सबसे पहले उस में लगने वाले बजट का आकलन करना चाहिए। क्योंकि कोई भी ऐसा ही स्टार्ट नहीं है, जिसमें थोड़ा बहुत निवेश करना ना पड़े।

कई कई बार हम ऐसे स्टार्टअप प्रारंभ करते हैं, जिसमें हमें छोटा बड़ा निवेश करना ही पड़ता है। इसीलिए आपको सबसे पहले किसी भी स्टार्टअप को प्रारंभ करने से पहले उसका एक बजट निर्धारित करना चाहिए और उसमें आपको कितना निवेश करना पड़ेगा।

किन-किन क्षेत्रों में कितना कितना निवेश करना पड़ेगा, इन सभी चीजों का एक चार्ट बनाना चाहिए और उसी हिसाब से अपने बजट का स्टार्टअप प्लान के लिए निर्माण करना चाहिए। जब आपका बजट बंद कर पूरी तरीके से स्टार्टअप प्लान के लिए तैयार हो जाए तब आप को अपने स्टार्टअप का बैकअप प्लान भी जरूर बनाना चाहिए।

बैकअप प्लान में भी आपको कुछ वजह शेविंग के रूप में रखना चाहिए ताकि जब भी आपको जरूरत पड़े आप अपने बैकअप प्लान के बजट में से अपने स्टार्टअप आइडिया को सपोर्ट कर सको और आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

यह भी पढ़े: मार्केटिंग क्या है और मार्केटिंग कैसे करें?

अपने स्टार्टअप को सक्सेसफुल करने के लिए आवश्यक रणनीति तैयार करें

किसी भी क्षेत्र में कोई भी काम करने के लिए या फिर किसी भी चीज को प्रारंभ करने के लिए हमें रणनीति बनाकर उस पर काम करना बहुत ही जरूरी होता है। जब सरकारें बनती हैं तब वह सबसे पहले चुनाव को जीतने के लिए रणनीति बनाती है और उसी रणनीति पर अमल करते हुए किसी भी देश की सरकार बनती और बिगड़ती है।

आप की जितनी अच्छी रणनीति होगी आप अपने स्टार्टअप को उतना ही अच्छे से सक्सेसफुल बना सकते हो और उसे आगे तक ले जा सकते हो। रणनीति बनाना आसान नहीं होता है परंतु मेरे प्यारे दोस्तों अगर आप अपने बुद्धि और विवेक का थोड़ा सा इस्तेमाल करोगे तब आप अपने स्टार्टअप से संबंधित कुछ आवश्यक रणनीति तैयार करने में जरूर सफल रहोगे।

आप अपने स्टार्टअप आईडियाज को सफल बनाने के लिए सबसे पहले ग्राउंड लेवल पर रणनीति बनाना प्रारंभ करें। ऐसी रणनीति बनाएं, जिसमें आपको स्टार्टअप को आगे तक ले जाने के लिए वह रणनीति आपकी काफी ज्यादा सहायक हो।

आप थोड़ा सा धैर्यता का इस्तेमाल करते हुए अपने स्टार्टअप की रणनीति को बनाने का कार्य प्रारंभ करो। जब आप अपने स्टार्टअप प्लान की रणनीति बनाओगे तब आप उस पर धीरे-धीरे अमल करके अपने स्टार्टअप को आसानी से आगे तक ले जाने में सक्षम रहोगे।

अपने स्टार्टअप की ब्रांडिंग पर काम करो और उसे एक नाम प्रदान करो

अपने स्टार्टअप को बाजार में उतारने से पहले आपको इसके ब्रांडिंग पर भी काम करना पड़ेगा। क्योंकि किसी भी चीज की ब्रांडिंग ही उसे पहचान दिलाने में सफल रहती है और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में भी उपयोगी रहती है। अगर आप अपने किसी भी स्टार्टअप की ब्रांडिंग नहीं करोगे तब आपको पब्लिक के बीच में कोई भी पहचान नहीं मिलेगी और आपके स्टार्टअप को कोई भी नहीं जानेगा।

आप अपने स्टार्टअप को ब्रांडिंग प्रदान करने के लिए उसका नाम प्रदान करें और ऐसा नाम प्रदान करें, जो आपके स्टार्टअप से रिलेट करता हो और लोगों के बीच में वह आसानी से अपनी जगह बनाने में भी सफल रहे।

अपने स्टार्टअप की ब्रांडिंग के लिए कई सारे काम कर सकते हो, आपका जैसा भी स्टार्टअप हो आपको अपने स्टार्टअप के अनुसार ही उसकी ब्रांडिंग पर काम करना चाहिए ताकि आप मार्केट में आसानी से अपनी पकड़ बना सको।

अपने स्टार्टअप को आगे तक ले जाने के लिए उससे संबंधित लाइसेंस और पंजीकरण का काम पूर्ण करें

देखिए कोई भी काम या फिर कोई भी बिजनेस अगर प्रारंभ करना है तो सबसे पहले हमें उसे प्रारंभ करने के लिए कुछ आवश्यक लाइसेंस और पंजीकरण का काम करना होता है ताकि हम अपने बिजनेस को बिना किसी रूकावट के चला सके और उसे चलाने में हमें किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े।

आप ऐसे में सबसे पहले समझिए कि आपका स्टार्टअप किस उद्योग विभाग या उद्योग कार्य के अंतर्गत आता है और फिर उसी हिसाब से आप अपने नजदीकी उद्योग विभाग में जाकर अपने स्टार्टअप से संबंधित आवश्यक लाइसेंस और आवश्यक पंजीकरण का कार्य पूरा करें।

अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आपको कैसा लाइसेंस और पंजीकरण लेना पड़ेगा तब ऐसे में आप अपने नजदीकी उद्योग विभाग में जाकर अपने स्टार्टअप के बारे में उन्हें बताएं फिर संबंधित अधिकारी आपको खुद ब खुद बता देगा कि आपको कौन सा लाइसेंस और कौन सा का पंजीकरण लेना चाहिए ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। आप अपने स्टार्टअप का लाइसेंस और पंजीकरण लेने के बाद ही आप इसे मार्केट में उतारो और इसे सफल बनाने के लिए अपनी मेहनत करो।

स्टार्टअप को प्रारंभ करने और उसे आगे तक ले जाने के लिए स्टाफ मेंबर का चयन

कभी-कभी कुछ ऐसे स्टार्टअप होते हैं जिन्हें हमें चलाने के लिए आवश्यक स्टाफ मेंबर की जरूरत पड़ने लगती है और बिना स्टाफ मेंबर के हम अपने उस स्टार्टअप को अकेले चला भी नहीं सकते हैं।

अगर आपका भी कोई ऐसा स्टार्टअप है, जिसमें आपको स्टाफ मेंबर को हायर करना ही होगा तब ऐसे में आपको सबसे पहले अपने लोकल एरिया से अपने स्टार्टअप से संबंधित कुछ अनुभवी और पहले से काम कर चुके लोगों को हायर कर लेना चाहिए ताकि आपको किसी विशेष ट्रेनिंग को उन्हें देने की आवश्यकता है और आप जल्द से जल्द अपना स्टार्टअप प्रारंभ कर सकूं।

अगर आपको अपने लोकल एरिया में कोई ऐसा नहीं मिल पा रहा है, जो आपके स्टार्टअप से संबंधित थोड़ा बहुत अनुभव अपने अंदर रखता हो तो कोई बात नहीं आप ऑनलाइन प्लेटफार्म का सहारा लेकर ऐसे लोगों की तलाश आसानी से कर सकते हो। अगर आपको ऑनलाइन भी कोई नहीं मिल रहा है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

तब ऐसी परिस्थिति में आपको अपने लोकल एरिया के ईमानदार और कर्मठ लोगों को हायर करना है और फिर उन्हें थोड़ी बहुत ट्रेनिंग देनी है ताकि वह आपके स्टार्टअप को चलाने में आपका पूरा सहयोग कर सकें और इस प्रकार से आप आसानी से अपने स्टार्टअप के लिए स्टाफ मेंबर का चयन कर सकते हो।

यह भी पढ़े: 12th पास कॉमर्स छात्रों के लिए सरकारी नौकरी

अपने स्टार्टअप को लोगों के बीच में पहुंचाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केटिंग का सहारा ले

किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए आपको मार्केटिंग स्ट्रेटजी पर भी काम करना बहुत जरूरी है। आज के समय में हर एक बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी कंपनी अपने प्रोडक्ट या अपने सर्विस को लोगों के बीच में ले जाने के लिए सबसे पहले अपने मार्केटिंग स्ट्रेटजी पर खूब मन लगाकर काम करती है।

अब आपको सबसे पहले यह समझना है कि आपका स्टार्टअप किस प्रकार के लोगों को टारगेट करता है और किस प्रकार के लोग आपके स्टार्टअप में अपनी रुचि ज्यादा से ज्यादा दिखाएंगे फिर आपको उसी हिसाब से अपने स्टार्टअप का ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से मार्केटिंग करना है।

ऑफलाइन तरीके से आप अपने लोकल एरिया में अपने स्टार्टअप के बारे में लोगों को जानकारी देंगे और वही ऑनलाइन तरीके से आप ग्लोबल लोगों को टारगेट कर सकते हो अलग-अलग राज्यों अलग-अलग जिलों और अलग-अलग देशों के लोगों को भी आप ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिए अपने प्रोडक्ट को लोगों के बीच में पहुंचा सकते हो और उसे सक्सेसफुल बना सकते हो। आपको अपने स्टार्टअप के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केटिंग पर काम करना होगा।

पेशेंस और कंसिस्टेंसी के साथ लगे रहे

देखिए अगर आपको अपने स्टार्टअप को सफल बनाना है तब तो आपको सबसे पहले पेशेंस रखना ही पड़ेगा। क्योंकि कोई भी ऐसा काम नहीं है जो आपको रातों रात अमीर बना सके और आपकी किस्मत को अचानक से बदल सके ऐसा 100 में से सिर्फ एक या दो लोगों के साथ ही होता है और वह भी हमेशा नहीं बस कभी-कभी।

इसके अलावा हम आपको एक बात और कहना चाहेंगे आपको कंसिस्टेंसी के साथ वर्क करना है। ऐसा नहीं कि आज किया और 1 महीने के लिए खुद को रेस्ट जोन में भेज दिया। आपको पेशेंस और कंसिस्टेंसी ही सफल बना सकती है और आपके स्टार्टअप को एक नई ऊंचाई पर ले जा सकती है।

FAQ

क्या स्टार्टअप कोई भी शुरू कर सकता है?

जी हां! एक 16 से 17 साल का बच्चा भी अपनी क्रिएटिविटी के साथ कोई भी स्टार्टअप शुरू करके सक्सेसफुल बन सकता है।

क्या स्टार्टअप शुरू करने में कोई निवेश भी करना पड़ता है?

आपका जैसा स्टार्टअप होगा आपको वैसा ही निवेश करना होगा और आपको सबसे पहले समझना होगा कि आपका स्टार्टअप कैसा है और आपको उसे शुरू करने के लिए कितना और कैसे निवेश करना पड़ेगा।

क्या भारत में स्टार्टअप शुरू करने के लिए सरकार सपोर्ट करती है?

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं अब हमारे देश की सरकार भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित कर रही है और ऐसे में देश के प्रत्येक स्टार्टअप को शुरू करने वाले लोगों को सरकार कुछ ना कुछ जरूर आर्थिक और आवश्यक सहायता प्रदान करती है बस आपको इसके बारे में अपने नजदीकी उद्योग विभाग में जाकर पता करने की देर है।

क्या स्टार्टअप प्लान को अपने सक्सेसफुल बिजनेस में परिवर्तित कर सकते हैं?

अगर आप अपने स्टार्टअप प्लान को अच्छे से आगे तक ले जा पाते हो तब आप इसे सक्सेसफुल बिजनेस के रूप में भी परिवर्तित कर सकते हो। एमबीए चाय वाले के बारे में तो आप सभी लोगों ने जाना ही होगा, उन्होंने भी अपना चाय का स्टार्टअप प्रारंभ किया और आज जाने-माने करोड़पति के रूप में उनकी गिनती की जा रही है।

क्या स्टार्टअप शुरू करके हम पैसे कमा सकते हैं?

मेरे प्यारे दोस्तों स्टार्टअप शुरू करके हर कोई अपने करियर को सक्सेसफुल बना सकता है और साथ में पैसे भी कमा सकता है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि स्टार्टअप में आपको पैसे नहीं मिलते हैं अगर आप अपने स्टार्टअप को अच्छे से चला लेते हो और उसे एक अच्छे सक्सेसफुल बिजनेस में परिवर्तित कर सकते हो तब आप अपने हिसाब से ही करोड़पति बनने की क्षमता रखोगे।

निष्कर्ष

आज कि हमने इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को स्टार्टअप क्या है? और स्टार्टअप कैसे शुरू करें? (startup kya hai) के बारे में विस्तृत और एक सटीक जानकारी प्रदान की हुई है। हमें उम्मीद है कि आपको स्टार्टअप से संबंधित लगभग हर एक आवश्यक जानकारी के बारे में हमारे इस लेख के माध्यम से पता चल चुका होगा और आप अपना स्टार्टअप भी आसानी से अब हमें उम्मीद है कि शुरू कर पाओगे।

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना ना भूले ताकि अन्य लोगों को भी इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में आप के माध्यम से पता चल सके और उन्हें कहीं और इस विषय पर जानकारी जानने हेतु भटकने कि आवश्यकता ना हो।

अगर आपको हमारे इस लेख से संबंधित कोई भी हमसे प्रश्न पूछना है या फिर आप अपनी कोई भी राय हम तक पहुंचाना चाहते हैं तब आप ऐसे में कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हो और हम आपके द्वारा दिए गए प्रतिक्रिया का जवाब शीघ्र से शीघ्र देने का पूरा प्रयास करेंगे। हमारे इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आपका कीमती समय शुभ हो।

यह भी पढ़े

किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले?

बिजनेस प्लान क्या है और कैसे बनाएं?

बिना पैसे लगाए बिजनेस कैसे शुरू करें?

बारह महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment