Business me Safalta Kaise Paye: आजकल हर कोई बिजनेस करना चाहता है और उसमें सफल भी होना चाहता है। हर कोई चाहता है कि उनका अपना बिजनेस हो, वह अपने काम के खुद मालिक रहे, मगर यह इतना आसान नहीं होता।
बिजनेस सफलता से करना एक कला है और यह कला सीखी जा सकती है। अगर आप इस लेख को पढ़ने आए हैं तो इसका मतलब है या तो आप बिजनेस की काला सीख चुके हैं या फिर सीखना चाहते हैं।
यहां हम आपको बताएंगे कि बिजनेस में सफलता कैसे पाएं और बिजनेस से जुड़ी सभी जानकारियां आपको इस लेख में अच्छे से बताई जाएगी।
बिजनेस में सफलता कैसे पाएं? (आसान तरीके) | Business me Safalta Kaise Paye
Table of Contents
बिजनेस क्या है?
बिजनेस पैसा कमाने के 1 तरीके का नाम है, जिसमें हम अपनी वस्तु या अपनी सेवा किसी को पैसे के बदले देते हैं। मतलब जब आप पैसे के बदले अपनी सेवा किसी को देते हो या फिर पैसे के बदले कोई वस्तु किसी को देते है तो इसे हम बिजनेस कहते हैं।
आजकल हर कोई इस तरीके से पैसा कमाना चाहता है। बिजनेस से पैसा कमाने का तरीका बीते कुछ सालों में बहुत लोकप्रिय हुआ है। इसका कारण आमतौर पर यह है कि लोग समझते हैं कि बिजनेस के लिए मेहनत नहीं करना पड़ता। हालांकि यह बात कुछ हद तक सही भी है क्योंकि बिजनेस में हार्ड वर्क से ज्यादा स्मार्ट वर्क का महत्व होता है।
बिजनेस के प्रकार
हम अपनी सेवा या सुविधा के लिए किसी को भी सामान देकर उसके बदले पैसे लेते हैं, बिजनेस सिर्फ यही नहीं होता है बल्कि बिजनेस के अनेकों प्रकार हैं। यदि आप कामना करते हैं कि हम अपने बिजनेस में सफल हो जाएं तो इसके लिए आपको बिजनेस के प्रकार को अच्छी तरह से समझना होगा।
बिजनेस के कुछ प्रकार बिजनेस के साइज के ऊपर निर्भर करता है। कहने का मतलब है कि बिजनेस कितना बड़ा है, इस पर भी अलग-अलग प्रकार के बिजनेस होते हैं।
आपके बिजनेस के कितने मालिक हैं और कैसे वह बिजनेस आगे चला रहा है, इसके बिना पर भी बिजनेस को अलग-अलग भागों में बांटा गया है।
बिजनेस का मालिक कौन है?, इसके आधार पर बिजनेस को जितने भाग में बांटा गया है, उसे हम नीचे बताए हैं:
बिजनेस के तीन प्रकार
बिजनेस के और प्रकार हो सकते हैं। मगर आमतौर पर बिज़नेस का मालिक कौन है, इसके आधार पर इन तीन प्रकारों को मुख्य माना जाता है।
Sole Proprietorship
यह वह बिजनेस का प्रकार है, जो आजकल बहुत ज्यादा प्रचलन में है। इस प्रकार के बिजनेस का केवल एक ही मालिक होता है। वह तय करता है कि किस तरह के सामान या सेवा को तैयार करना है और किस तरह से इसे लोगों तक पहुंचा कर मुनाफा कमाना है।
जब किसी बिजनेस में कोई एक व्यक्ति या एक परिवार यह तय करता है कि सेवा किस तरह से दी जानी चाहिए या सामान को किस तरह से बनाना चाहिए और वह अपने पूरे मुनाफे और नुकसान की जिम्मेदारी लेता है तो वो बिज़नेस Sole Proprietorship में आ जाता है।
Partnerships
जब आप किसी समान या किसी सेवा को लोगों तक पहुंचाते हैं या इसे अपने किसी साथी की मदद से आगे बढ़ते हैं तो इसे हम Partnership बिजनेस कहते हैं। इसमें बिजनेस चलाने के लिए बिजनेस का एक से ज्यादा मालिक होता है।
S Corporation
जब बहुत सारे लोग अपना कुछ पैसा लगाते हैं और वो सब मिलकर एक बिजनेस करते हैं, उसका मुनाफा और नुकसान सभी लोग मिलकर के आपस में बैठते हैं और क्या करना है, क्या नहीं यह सब साथ मिलकर तय करते हैं तो उसे हम S corporation बिजनेस कहते हैं।
बिजनेस और जॉब में क्या फर्क है?
हर कोई चाहता है कि वह एक सफल बिजनेसमैन बने तो इसका अर्थ क्या यह है कि जॉब बिजनेस से खराब है?
नहीं, बिजनेस और जॉब में क्या अंतर है, यह आपको नीचे बताया जा रहा है। इन दोनों में से आपको क्या चुनना है, यह आपके हाथ में है।
जॉब
जॉब मे आपको एक काम करना होता है, उसके लिए आपको एक निश्चित धनराशि दी जाती है। निश्चित घंटों के लिए आपको निश्चित पैसे दिए जाते हैं, जिसे तनख्वाह कही जाती है और इसके लिए आप एक निश्चित समय तक वह काम करते हैं, जो आपको करने को कहा जाता है, इसे जॉब कहते हैं।
जॉब मे आपके पैसे आपके किए हुए काम पर निर्भर करती है। आपकी छुट्टी आप के मालिक पर निर्भर करती है।
बिजनेस
आपके पास अगर कोई टैलेंट है या आप कोई काम जानते हैं, जो आप बहुत अच्छे से कर सकते हैं और आप वो समान या सेवा लोगों को दे कर पैसा कमाते हैं तो यह बिजनेस है।
बिजनेस में आपका कोई मालिक नहीं होता, आप अपने काम के खुद मालिक होते हो। इस वजह से आप जब चाहो तब छुट्टी ले सकते हो, आप कितना पैसा कमाओगे इसकी भी कोई सीमा नहीं होती। आप जितना चाहो उतना पैसा कमा सकते हो।
बिजनेस से रोजगार मिलता है और आप संतुष्टि से वह काम कर सकते हो, जो काम करने में आपको मजा आता है और बदले में आपको खूब सारे पैसे मिलते हैं।
यह भी पढ़े: अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें? (प्रक्रिया और टिप्स)
बिजनेस में सफलता
कौन है बिजनेस में सफल? और आप बिजनेस में सफलता कैसे पा सकते हैं? यह सब जानने से पहले यह बताइए कि क्या आप जानते हैं मुकेश अंबानी या बिल गेट्स कौन है?
अगर आपका जवाब हां है तो आप यह जानते होंगे कि वे बिजनेसमैन हैं। उनकी मासिक आय 10 करोड़ से भी ज्यादा है और वह दुनिया का कितना भी अच्छा काम कर लेते तो भी इतना पैसा नहीं कमा पाते।
आपके पास कोई ऐसी सेवा होती है या कोई ऐसा समान होता है, जिसे आप लोगों को देखकर उनकी समस्या दूर कर सकते हैं तो आप उसके लिए पैसे लेते हैं और धीरे-धीरे एक सफल बिजनेसमैन बन जाते हैं। सफल बिजनेसमैन बनने के लिए कुछ तरीके होते हैं, जिन तरीकों के बारे में नीचे बताया गया है। उन तरीकों को ध्यान से पढ़िए।
बिजनेस में सफलता कैसे पाएं?
आप ऊपर बताई हुई सभी बातों को समझ चुके हैं और आप चाहते हैं कि बिजनेस में सफल हो सके तो बिजनेस में सफलता कैसे पाएं इसके लिए कुछ तरीके बताए गए हैं, वह तरीके साबित हो चुके हैं। सभी बड़े-बड़े बिजनेसमैन इन तरीकों का पालन कर चुके हैं, अब आपकी बारी है।
बिजनेस में सफलता के तरीके
रिस्क लेने से मत डरो
रिस्क वह तरीका है, जो दुनिया का हर सफल बिजनेसमैन अपनी जिंदगी में अपना चुका है। अगर आप एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो आपको रिस्क लेने से कभी नहीं डरना चाहिए।
जब भी हम बिजनेस में रिस्क लेने की बात करते हैं तो पहला नाम जो हमारे दिमाग में आता है, वह Elon Musk का है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस व्यक्ति ने अपनी जिंदगी भर की सारी कमाई एक रॉकेट उड़ाने वाले बिजनेस में लगा दी।
अगर वह रॉकेट नहीं उड़ता तो इनकी पूरी जिंदगी की कमाई और इनका सब कुछ खत्म हो जाता, आप समझ सकते हैं यह कितना बड़ा रिस्क है।
आज के दिन यह व्यक्ति दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में आता है। आप जितना ज्यादा बड़ा रिस्क लेंगे, आपको उतना ही ज्यादा बड़ा इनाम मिलेगा। यह इस दुनिया का दस्तूर है, बिजनेस करते वक्त इसे आप को यह नहीं भूलना चाहिए।
अपने कंफर्ट जोन को त्यागो
जब हम रिस्क लेने की बात करते हैं तब हमारे दिमाग में एक ख्याल आता है कि आखिर हम रिस्क क्यों नहीं लेते?
कारण इतना सा है कि हम अपने रोजमर्रा की जिंदगी में इतना आराम महसूस करते हैं कि हमें इस आराम को त्यागने में डर लगता है। जब आप यह सीखने निकले हैं कि बिजनेस में सफलता कैसे पाएं तो आप समझ लीजिए कि कंफर्ट जोन को त्यागना या अपने रोजमर्रा के आराम को त्यागना सबसे पहली सीढ़ी है।
मूवी देखना, गाना सुनना, अपने दोस्तों के साथ घूमना, एक लंबी नींद लेना, इस दुनिया में शायद ही ऐसा कोई होगा, जिसे यह सब करने में मजा आता हो।
मगर इतना तो आपको भी पता होगा यह सब करके आपको सफलता नहीं मिल सकती। अगर आपको जल्दी से जल्दी सफलता चाहिए तो आपको ज्यादा से ज्यादा काम कम समय में करना होगा और इसे करने के लिए आपको अपना कंफर्ट जोन त्यागना होगा। यही आपको सिखाएगा कि बिजनेस में सफलता कैसे पाएं।
अपने बिजनेस की सभी जानकारी अच्छे से हासिल करें
हमने कंफर्ट जोन त्यागने और रिस्क लेने की बात कही लेकिन इसका मतलब है यह बिल्कुल नहीं है कि आप बिना जानकारी के या अधूरी जानकारी के किसी काम के लिए बहुत बड़ा रिस्क ले लें।
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको उस बिजनेस के बारे में हर तरह की जानकारी होना आवश्यक है। अगर आप अपने बिजनेस में सफल होना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आपके ग्राहक को क्या चाहिए और आपके जो competitor हैं, वह क्या कर रहे हैं?
जितना हो सके, आप अपने बिजनेस के बारे में इतनी जानकारी लें। आजकल इंटरनेट की सुविधा होने के कारण आप हर जानकारी गूगल से बड़ी आसानी से फ्री में ले सकते हैं।
योजना बनाकर काम करें
जानकारी लेकर रिस्क ले लेना भी बहुत बड़ा जोखिम हो सकता है। जानकारी और जोखिम उठाने की ताकत के साथ जरूरत होगी एक योजना की।
“याद रखें अगर किसी बुद्धिमान के पास कहीं पहुंचने का नक्शा नहीं है तो एक पागल नक्शे की मदद से उससे पहले पहुंच सकता है।”
आप बिजनेस में किस तरह से सफल होगे और क्या-क्या आपको करना है, इसके लिए आपको एक प्लान बनाने की आवश्यकता है। अगर आपकी टीम है तो अपनी टीम के साथ नहीं तो अकेले भी बैठ कर आप एक अच्छी योजना बनानी है कि अपने बिजनेस में आपका पहला कदम क्या होगा और किस तरह से आप पहली आमदनी तक पहुंचेंगे और किस तरह से अपना पहली आमदनी को धीरे धीरे बड़ा करोगे।
अपने कस्टमर को अपनी और आकर्षित करो
बिजनेस में सफलता कैसे पाएं, इसका सबसे आसान और एक शब्द में जवाब केवल इतना ही है कि सेल या बिक्री आपके बिजनेस की आत्मा होती है, उसे बढाइये।
अगर आप अपने बिजनेस में सेवा प्रदान करते हैं या फिर सामान बेचते हैं तो आपको यह समझना होगा कि किस तरह से आप ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को या ग्राहक को अपनी ओर खींच सकते हैं। क्योंकि जितना ज्यादा वह सामान खरीद पाएंगे, आपका बिजनेस उतना ही ज्यादा मजबूत होगा।
अलग-अलग ऑफर देकर आप ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित तो कर सकते हैं। मगर वह ग्राहक को अपने साथ बनाए रखना भी बहुत जरूरी है, इसलिए अपने काम पर हमेशा ध्यान दें।
अपने बिजनेस के बारे में हमेशा सीखते रहें ताकि आपको यह पता रहे कि आपके ग्राहक किस समस्या से जूझ रहे हैं और उनकी समस्या को कम से कम पैसे में अगर आप हल कर देते हैं तो आप सफल बिजनेसमैन बन पाएंगे।
अपने बिजनेस के मार्केटिंग के तरीके
आप सभी लोग अपने बिजनेस में आप पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने बिजनेस के मार्केटिंग पर ध्यान देना होगा। आपके बिजनेस की मार्केटिंग जितनी अच्छी होगी, आपका बिजनेस गुड नाइट सफल होगा। इससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं तथा आपके बिजनेस के मार्केटिंग के कुछ तरीके निम्नलिखित हैं:
अखबारों में अपने बिजनेस का ऐड छपवा कर
यदि आप अपने बिजनेस के मार्केटिंग को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अखबारों में अपने बिजनेस का ऐड छपवा सकते हैं, जिससे कि आपके बिजनेस के बारे में अधिक से अधिक लोगों को पता चलेगा ऐसा करने से आपके बिजनेस की मार्केटिंग बढ़ सकती है।
ट्रेंडिंग में चलते एक्टर से अपने बिजनेस का प्रमोशन करवाकर
अपने बिजनेस के मार्केटिंग को वर्तमान में ट्रेंडिंग में चल रहे अभिनेता/अभिनेत्री से अपने बिजनेस का प्रमोशन करा सकते हैं। ऐसा करने से आपके बिजनेस का पता अधिक से अधिक लोगों को चलेगा और अभिनेता/अभिनेत्री को चाहने वाले लोग आपके बिजनेस से अधिक से अधिक जुड़ेंगे।
न्यूज़ चैनलों में ऐड चलवा कर
टीवी चैनलों में अपने बिजनेस का ऐड करवा कर भी आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग को बढ़ा सकते हैं। जब लोग टीवी चैनलों में बिजनेस का ऐड देखते हैं तो उन्हें लगता है कि यह सही है, जिससे कि आपके बिजनेस की मार्केटिंग बढ़ सकती है।
ग्राहकों की संतुष्टि
सिर्फ ग्राहकों को आकर्षित करना है बड़ी बात नहीं होती है बल्कि उन्हें बनाए रखना बड़ी बात होती है। आप अपने ग्राहकों को अच्छी से अच्छी सुविधा देकर उन्हें संतुष्ट करें तथा ग्राहकों से सम्मान पूर्वक तथा व्यवहारिक रूप से बात करें ग्राहकों से कभी भी अभद्रता पूर्वक बात ना करें।
आप अपनी तरफ से पूरी कोशिश करें कि आपके ग्राहक आप से सदा संतुष्ट रहे, जिसे आपके बिजनेस की मार्केटिंग बढ़ेगी और यदि आप उन्हें अच्छी से अच्छी सर्विस देते हैं तो वह ग्राहक खुद तो आपके पास आएंगे ही बल्कि अपने साथ और लोगों को भी लाएंगे।
लोगों के विषय में ना सोचे
यदि आप सभी लोग एक अच्छा एवं सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो इसके लिए आप सभी लोगों को ऐसा कभी भी नहीं सोचना चाहिए कि इसके बारे में लोग क्या कहेंगे। यदि आप कोई अच्छा कार्य कर रहे हैं तो आपको ना चाहने वाले लोग आपको उस मार्ग से भटकाएंगे ताकि आप उन्नति ना कर सके।
वह लोग आपके कान भरेंगे कि आप ऐसा ना करें वे ऐसा इसलिए करते हैं कि आप उन्नति ना कर सके, वे आपको उल्टी-सीधी बातें बताएंगे और आपको आपके सही मार्ग पर जाने से रोकने का प्रयास करेंगे, पर आपको उनकी बातों को नजरअंदाज कर देना है और आपको अपना काम मेहनत और मन लगाकर करना है, जिससे कि आप एक सफल और अच्छे बिजनेसमैन बन सके।
FAQ
जब हम कोई सुविधा या किसी चीज सामान को पैसे के बदले देते हैं तो इसे बिजनेस कहते हैं।
जिस काम को आप सबसे अच्छे से कर सकते हैं, उस काम से किसी की परेशानी का समाधान करना और इसके लिए उससे पैसा लेना ही सबसे अच्छा बिजनेस है।
मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति ही भारत के सबसे सफल बिजनेसमैन है।
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर किया गया यह महत्वपूर्ण लेख बिजनेस में सफलता कैसे पाएं? (Business me Safalta Kaise Paye) आपको पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरूर करें। यदि आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
यह भी पढ़े
स्टार्टअप क्या है और स्टार्टअप कैसे शुरू करें?