Home » बिजनेस आइडिया » अण्डों का होलसेल व्यापार कैसे शुरू करें?

अण्डों का होलसेल व्यापार कैसे शुरू करें?

Egg Wholesale Business in Hindi: अगर आप अंडों का होलसेल व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो यह बहुत ही अच्छा बिजनेस है, क्योंकि आज के समय में सभी अंडों की खरीदारी करते ही है और इसकी डिमांड मार्केट में सदा रहती ही है।

इस व्यापार को आप कम लागत लगाकर बहुत ही आराम से खोल सकते हैं, इसमें कम लागत ज्यादा मुनाफा होता है। इसके लिए किसी विशेष प्रकार के कोर्स की आवश्यकता नहीं होती है।

Egg Wholesale Business in Hindi
Image: Egg Wholesale Business in Hindi

आज हम आपसे बात करने जा रहे हैं कि आप अंडों का होलसेल व्यापार किस प्रकार शुरू कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

अण्डों का होलसेल व्यापार कैसे शुरू करें? | Egg Wholesale Business in Hindi

Table of Contents

अण्डों के होलसेल व्यापार के लिए मार्केट रिसर्च

सबसे पहले इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मार्केट रिसर्च की आवश्यकता है कि आप कहां पर इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं। जिस जगह पर ज्यादा भीड़भाड़ रहती है। ज्यादा लोगों का आना जाना होता है, वहां पर आप इस बिजनेस को बहुत ही आराम से शुरू कर सकते हैं।

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार अंडो की खपत बढ़ती जा रही है और भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश है, जिसमें अंडों की खपत होती है और यह लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसका मतलब है आने वाले समय में इस व्यापार में और भी अधिक मुनाफा होने की संभावना है।

अण्डों का होलसेल बिजनेस किस प्रकार शुरू करें?

इस देश को आप होलसेलर के तौर पर भी शुरू कर सकते हैं। इसी के साथ आप इसे रिटेल की दुकान खोल कर भी शुरू कर सकते हैं। साथ साथ ही आप मार्केटिंग का काम शुरू करके भी इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं।

बस इसके लिए आपको कुछ जानकारी लेनी होगी कि किन-किन लोगों को जरूरत है, कौन सी दुकान को जरूरत है, कौन से शहर में अधिक जरूरत है, इन सभी की जानकारी लेने के बाद आप इस बिजनेस को बहुत ही आराम से शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे शुरू करें?

अण्डों के होलसेल बिजनेस शुरू करने के लिए कुल लागत

होलसेलर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले कम से कम 50000 से ₹100000 तक का इन्वेस्ट करना आवश्यक है। अगर आप खुद की दुकान भी खोलते हैं तो उसके लिए भी आपको कम से कम इतने पैसों की जरूरत होगी। क्योंकि आप होलसेल की दुकान खोल रहे हैं और होलसेल का काम करने के लिए ज्यादा लागत की आवश्यकता होती है।

अण्डों के होलसेल व्यापार के लिए जगह का चयन

अब आप इस बिजनेस को शुरू ही करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको जगह का चयन करना आवश्यक है। आप ऐसी जगह को निर्धारित करें, जहां पर लोग ज्यादा रहते हो या जो लोग ज्यादा अंडे का सेवन करते हो।

जहां पर ज्यादा दुकान हो, अंडों की अगर ज्यादा दुकान होगी तो वहां पर आप की होलसेल की बिक्री बहुत ही अच्छी होगी। लोग अपने आप ही आपके पास सामान लेने आएंगे, इसके लिए आप साथ में हेल्पर भी रख सकते हैं।

अण्डों के होलसेल व्यापार के लिए पूरा सेट अप करना

जब आप होलसेल का बिजनेस शुरू कर दी है तो इसके लिए आपको सेटअप करने की आवश्यकता होती है कि आप किसी दुकान को किराए पर लेकर इस बिजनेस को शुरू कर रहे हैं या फिर आप घर से ही इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं।

इसके लिए क्योंकि आपको एक फ्रीजर की भी आवश्यकता होगी, एक बड़े काउंटर की भी आवश्यकता हो सकती है। इसी के साथ आपको बड़ी जगह की भी आवश्यकता होगी। क्योंकि आपको माल स्टोर करके रखना पड़ेगा, होलसेल के लिए माल स्टोर करना ज्यादा आवश्यक होता है।

होलसेल बिजनेस के लिए अंडे कहां से खरीदें?

आपको इतना माल स्टोर करके रखना होगा कि जिन दुकानों को या कस्टमर को आवश्यकता हो, आप उनको उसी हिसाब से माल दे सके। इसके लिए आप पोल्ट्री फार्म से संपर्क कर सकते हैं, वहां पर आपको बहुत अच्छे और कम रेट पर अंडे मिल जाएंगे।

  • जब आप होलसेल का बिजनेस शुरू करते हैं तो उसके लिए आपको कुछ ना कुछ फायदा जरूर होता है। क्योंकि एक साथ अंडे खरीदने पर भाग भी कम हो जाता है। जब भाव कम हो जाता है तो आप उससे विक्रेता को या ग्राहक को अच्छा मार्जिन कमा कर अपने अंडे बेच सकते हैं इसीलिए आप डेली फार्म से भी अंडे खरीद सकते हैं, इसके जरिए आपको अच्छा मुनाफा होगा।
  • अगर आपके आसपास के पोल्ट्री फार्म में अंडे उपलब्ध नहीं है तो आप और किसी बाहर के फार्मिंग कंपनी के अंडे भी होलसेल बिजनेस के लिए ले सकते हैं। बस इसमें आपको थोड़ा सा क्वालिटी और प्रॉफिट का ध्यान रखना होगा। अगर आप बेहतर क्वालिटी का लेते हैं तो आपको नुकसान नहीं होना चाहिए, इस बात का आपको ध्यान ज्यादा रखना होगा।

अण्डों के होलसेल बिजनेस के लिए लाइसेंस

जब आप होलसेल का बिजनेस करते हैं तो इसके लिए कुछ कानूनी प्रक्रिया करनी महत्वपूर्ण होती है, इसीलिए आप सबसे पहले खाद्य विभाग में जाकर संपर्क कर सकते हैं और वहां पर आपको कुछ फार्म भर के दस्तावेज, सिग्नेचर, फोटो इत्यादि अटैच करके उसे विभाग में जमा करना होता है।

परंतु आपको उसमें बिल्कुल सही जानकारी भरनी होगी। अगर आपकी जानकारी गलत होगी तो आप का रिव्यू भी गलत हो जाएगा और आपको लाइसेंस नहीं मिलेगा, इसीलिए आप हर चीज को ध्यान में रखकर ही करें।

अण्डों के होलसेल व्यापार के लिए लाइसेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड या मतदाता कार्ड
  • पैन कार्ड एवं निवास प्रमाण पत्र
  • किरायानामा एवं जमीन के कागज
  • रजिस्ट्रेशन
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जीएसटी पेपर वर्क

अण्डों के होलसेल व्यापार के लिए जीएसटी नंबर आवश्यक

जब भी आप कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो उसके लिए जीएसटी नंबर लेना अनिवार्य हो गया है। क्योंकि इसके बिना कोई भी बिजनेस आप नहीं कर सकती है।

अगर आप की कमाई अच्छी होगी तो उसके लिए आपको जीएसटी जरूर भरना पड़ेगा। इसीलिए कोई भी व्यापार शुरू करने से पहले आप जीएसटी नंबर जरूर रजिस्टर्ड करवा ले।

यह भी पढ़े: गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस आइडियाज

अण्डों के होलसेल बिजनेस में होने वाला मुनाफा

अगर आप इसका  होलसेल बिजनेस शुरू करते हैं तो उसमें आपको बहुत ही अच्छी कमाई और मुनाफा मिल सकता है। इसके लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करने की आवश्यकता है और अपनी क्वालिटी को मेंटेन करने की आवश्यकता है।

अगर आप की क्वालिटी अच्छी होगी तो लोग आपके प्रोडक्ट को जरूर कर दे देंगे, इस बिजनेस को शुरू करके आप महीने के ₹30000 तक भी कमा सकते हैं। बस आपको यह ध्यान रखना होगा कि ग्राहक और आपके बीच में संबंध अच्छे होने चाहिए, जितनी अच्छे संबंध होंगे कस्टमर उतने ही ज्यादा आएंगे और आपको आर्डर भी मिलता रहेगा।

अण्डों के होलसेल व्यापार के लिए मार्केटिंग करना

यह बात तो निर्धारित है कि अगर आप कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो उसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग जरूर करनी होती है। अगर आप प्रमोशन नहीं करेंगे तो लोगों को आपके व्यवसाय के बारे में नहीं पता चल पाएगा और आपका बिजनेस पीछे रह जाएगा।

इसका सबसे बेहतर तरीका यह है कि आप शहर के हर होटल, स्टॉल, दुकान इत्यादि जगह पर जाकर अपने अंडों के सैंपल दे सकते हैं।

इसी के साथ आप उन्हें थोड़े कम दाम पर अंडे दे इसी के साथ फ्री डिलीवरी का भी ऑफर दे सकते हैं। मतलब कई सारी योजनाओं को अपनाकर आप मार्केट में अपनी जगह बना सकते हैं। इसी के साथ आप बिजनेस का ऐड न्यूज़पेपर, मैगज़ीन इत्यादि में दिला सकते हैं।

आप अपने प्रोडक्ट का प्रचार ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते हैं और आजकल ऑनलाइन का जमाना है। इसीलिए आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, इत्यादि के माध्यम से अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगों को बता सकते हैं।

जब लोगों को आपकी व्यापार के बारे में पता चलेगा तो छोटी दुकानों के विक्रेता आपके पास जरूर आएंगे और आपके कस्टमर भी बढ़ेंगे।

अण्डों के होलसेल व्यापार में ध्यान रखने योग्य बातें

  • जब आप किसी भी कस्टमर को डिलीवरी करते हैं तो उसे हमेशा समय पर डिलीवरी दें। अगर समय पर आपके डिलीवरी नहीं पहुंच पाएगी तो वह किसी और से अंडे खरीदना शुरू कर सकता है और कस्टमर आपकी हाथ से निकल जाएगा।
  • जिस जगह से आप अंडे खरीद रहे हैं, वहां पर बकाया राशि हमेशा समय पर दें, जिसे जरूरत पड़ने पर वह आप पर भरोसा कर सके और आपकी मदद भी कर सकें।
  • जिस जगह आप अंडों को रख रहे हैं, वहां पर साफ सफाई का ध्यान अवश्य रखें। किसी भी प्रकार की बदबू नहीं आनी चाहिए। क्योंकि कोई व्यक्ति जब माल खरीदने आता है तो वह क्वालिटी के साथ-साथ साफ-सफाई भी देखता है।
  • जिस व्यक्ति को आप हेल्पर रख रहे हैं, उसे समय-समय पर पेमेंट देते रहें। अगर आप पेमेंट नहीं देंगे तो वह आपका साथ छोड़ जाएगा।
  • कभी भी ग्राहक को टूटे हुए अंडे ना दें, अगर वह आपको दिख रहे हैं तो आप पहले ही होने निकाल कर फेंक दें। ऐसे में ग्राहक को नुकसान होने लगता है और वह आपसे माल लेना भी बंद कर देगा।

FAQ

अंडे का भाव मार्केट में क्या है?

नेशनल एग कोऑर्डिनेशन कमिटी के द्वारा अंडे का रेट 3.95 रुपए निर्धारित है। हो सकता है आने वाले समय में यह ₹4 तक पहुंच जाए।

एक पेटी में कितने अंडे होते हैं?

एक पेटी में लगभग 210 अंडे होते हैं।

अंडे का होलसेल रेट कितना होता है?

अंडे का होलसेल मार्केट में रेट ₹160 में बिकती है, इसी के साथ देसी अंडे की ट्रे ₹230 की है।

अगर हम इसलिए पार को शुरू करते हैं तो क्या हमें अच्छा खासा मुनाफा मिल सकता है?

हां आजकल इस व्यापार को करने में बहुत ही अच्छा मुनाफा मिल सकता है।

क्या होलसेल काम के साथ-साथ हम रिटेल की दुकान भी शुरू कर सकते हैं?

अगर आप सक्षम है, तो आप यह जरूर शुरू करें और होलेसल के साथ साथ अगर रिटेल की दुकान भी शुरू करते हैं तो आपको और भी ज्यादा मुनाफा होगा।

निष्कर्ष

आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल अण्डों का होलसेल व्यापार कैसे शुरू करें? (Egg Wholesale Business in Hindi) पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरूर करें। यदि आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़े

सोया पनीर का बिजनेस कैसे शुरू करें?

हाईवे के किनारे ढाबा कैसे खोलें?

पेंट का बिजनेस कैसे करें?

पेपर कप बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment