आज के समय में बिजली के बिना और बिजली के उपकरण के बिना हमारी जिंदगी अधूरी है। माना जाए तो यदि बिजली और बिजली के उपकरण वर्तमान में हमारे पास नहीं हो तो हमारी जिंदगी पूरी थम सी जाती है। हर जगह बिजली के उपकरण और बिजली के सामान की जरूरत पड़ती है।
ऐसे में यदि बिजली के सामान की दुकान शुरू करें तो उसे जबरदस्त मुनाफा हो सकता है। बिजली के सामान का बिजनेस जो काफी ज्यादा प्रॉफिट वाला बिजनेस है और भविष्य के लिए भी एक उभरता हुआ बिजनेस है।
बिजली का सामान बेचकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। बिजली के बहुत सारे सामान होते हैं, जिसे आप अपनी दुकान में शामिल करके बेच सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
यहां पर हम बिजली के सामान की दुकान कैसे करें (Bijli Ki Dukan Kaise Khole) के बारे में विस्तार से जानेंगे। जिसमें बिजली के सामान की होलसेल मार्केट, बिजली के सामान की दुकान में निवेश और प्रॉफिट आदि से जुड़ी सभी जानकारी जानेंगे।
Table of Contents
बिजली के सामान की दुकान कैसे करें?
सरकार पिछले कई साल से घर घर बिजली पहुंचाने के काम में जुटी हुई है। ऐसे में देश का हर व्यक्ति बिजली के उपकरण का प्रयोग करता है। ऐसे में आप बिजली के सामान की दुकान खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। बिजली के सामान की दुकान आप शहर और गांव दोनों स्तर पर खोल सकते हैं।
बिजली के सामान की दुकान के लिए फैक्ट्री में से बिजली का सामान लाना है और एक सही लोकेशन का चयन करते हुए अपनी दुकान में बिजली के सामान को भरना है। उसके पश्चात आपको बिजली का सामान छोटे दुकानदारों और अन्य ग्राहकों को बेचना है।
बिजली के सामान के बिज़नेस का प्रकार
बिजली के सामान में बहुत सारी वैरायटी आती है। उसी आधार पर आप अलग-अलग प्रकार के बिजली के सामान के इस बिजनेस को भी अलग-अलग प्रकारों में बांट सकते हैं। जैसे:
- लाइट फिटिंग का बिजनेस
- इलेक्ट्रिक मशीनरी का बिजनेस
- ब्लब, एलईडी और लाइटिंग का बिजनेस
- डिपी, केबल और ट्रांसमीटर का बिजनेस
बिजली के सामान की दुकान के लिए सही जगह
जहां पर आप बिजली के सामान की दुकान शुरू कर रहे हैं वहां पर यह जरुर देखें कि वहां पर लाइट और पानी की सुविधा हो और दुकान मार्केट के अंदर हो, जहां पर अधिक भीड़ आती जाती रहे। क्योंकि जितनी दुकान लोगों के नज़रों में आएगी, उतना ही सामना ज्यादा बिकेगा। यह भी ध्यान दें कि वहां पर कोई भी वहां आसानी से पहुँच सके।
साथ यह भी जरुर देखें कि आस पास बिजली के सामान की दुकान कितनी है और वह क्या भाव में बिजली का सामान बेच रही है क्योंकि यदि आप उस जगह पर अन्य किसी बिजली की दुकान की तुलना में सामान महंगा बेचेंगे तो लोग आपकी दुकान पर नहीं आयेंगे।
यह भी पढ़े: बिजनेस में सफलता कैसे पाएं? (आसान तरीके)
बिजली के सामान की होलसेल मार्केट
बिजली के सामान की होलसेल मार्केट बात करें तो आप दिल्ली के भागीरथ पैलेस जा सकते हैं। यहां पर बिजली का सामान बहुत ही अच्छी कीमत में, अच्छी कम्पनी और क्वालिटी का सामान मिलता है। यहां पर इलेक्ट्रिक सामान होलसेल कीमत और बहुत ही सस्ती होने के कारण कई राज्यों के लोग यहां से खरीदी करने आते हैं।
बिजली के सामान की दुकान के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
हर बिजनेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि आपको बिजली के सामान की दुकान शुरू करने से पहले एक सरकारी प्रक्रिया से गुजरना होगा, जहां से लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन होगा। मतलब आपके बिजनेस को रजिस्टर करवाना होगा।
बिजली के सामान की दुकान के लिए एम एस एम ई का रजिस्ट्रेशन करना होगा। साथ ही साथ आपको टैक्स रजिस्ट्रेशन के तौर पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके अलावा अन्य कोई रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है।
परंतु यदि आप की दुकान में 10 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं तो आपको ऐसे में पीएफ डिपार्टमेंट में रजिस्ट्रेशन करके अपने कर्मचारियों के लिए पीएफ जमा करवानी पड़ेगी। साथ ही साथ आपको कर्मचारी सर्टिफिकेट भी लेना होगा।
बिजली के सामान की दुकान के लिए स्टाफ
बिजली के सामान की दुकान के लिए आपको एक कंप्यूटर जानकार स्टाफ की आवश्यकता पड़ेगी, जो आपके स्टाफ को व्यवस्थित तरीके से मेंटेन कर सके और जीएसटी फाइलिंग का काम भी कर सके।
जब आप स्टाफ का चयन सेल्समैन के तौर पर करते हैं तो आपको एक बात जरूर ध्यान रखनी है कि जिस व्यक्ति को आप अपनी दुकान में सेल्समैन के तौर पर रखते हैं, उसे इलेक्ट्रिक आइटम से संबंधित नॉलेज होनी चाहिए। साथ ही साथ आपको एक-दो हेल्पर भी रखने होंगे।
बिजली के सामान की दुकान के लिए पैकेजिंग
इलेक्ट्रिक सामान की दुकान शुरू करने के लिए आपको पैकेजिंग की बिल्कुल ना के बराबर आवश्यकता पड़ती है क्योंकि हर प्रकार की इलेक्ट्रिक वस्तु कंपनी से पैक होकर ही आती है और आपको उसी पैकिंग में आगे ग्राहकों को देनी होती है। लेकिन कोई व्यक्ति अपना खुद का ब्रांड प्रमोट करना चाहता है तो ऐसे में आप अपने हिसाब से पैकेजिंग की व्यवस्था रख सकते हैं। जैसे अपने नाम के थैली, कैलेंडर, पेन, डायरी, चाबी का छला आदि।
बिजली के सामान की दुकान के लिए निवेश
बिजली के सामान की दुकान शुरू के लिए आप को ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है। आप कम इन्वेस्टमेंट में शुरु कर सकते हैं। शुरू में आप किराये की दुकान में काम शुरू कर सकते हैं। अपनी दुकान में फर्नीचर की भी आवश्यकता पड़ेगी और अच्छे डेकोरेशन की भी जरूरत रहेगी।
सभी का हिसाब देखें तो आप 5 से 7 लाख रूपये में अपनी बिजली के सामान की दुकान शुरू कर सकते हैं। इसमें सभी किराया, फर्नीचर, स्टाफ का खर्चा शामिल है। जैसे जैसे दुकान अच्छी चलने लगती है, आप इन्वेस्टमेंट बढ़ाकर प्रॉफिट कमा सकते हैं।
बिजली के सामान की दुकान में मुनाफा
बिजली के सामान का बिजनेस काफी प्रॉफिट वाला बिजनेस माना जाता है। इस बिज़नेस में आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा यह बिजनेस भविष्य के लिए भी डिमांडिंग है तो यदि आप वर्तमान में इस बिजनेस को शुरू कर देते हैं तो भविष्य में और अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। बिजली के सामान का बिजनेस जिसमें आप करीब 15% से 25% तक मुनाफा कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
यहां पर हमने बिजली के सामान की दुकान कैसे करें (Bijli Ki Dukan Kaise Khole) के बारे में विस्तार से जाना है, जिसमें इलेक्ट्रिक सामान दुकान में निवेश, प्रॉफिट और प्रक्रिया सहित पूरी जानकारी शेयर की है।
यह भी पढ़े
घर बैठे शुरू करें अगरबत्ती बनाने का बिजनेस, हर महीने कमाएं 30 हजार से भी अधिक
हार्डवेयर की दुकान कैसे खोले?, प्रक्रिया, निवेश और प्रॉफिट की पूरी जानकारी
प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस कैसे शुरू करें?, प्रक्रिया, निवेश और प्रॉफिट की पूरी जानकारी
101+ मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज, जिससे आपकी कमाई होगी दोगुनी