Home » बिजनेस आइडिया » टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरू करें?, सामान लिस्ट, कीमत, निवेश और मुनाफा

टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरू करें?, सामान लिस्ट, कीमत, निवेश और मुनाफा

Tent House Business Plan in Hindi: आज हम जिस समाज में रहते हैं, वहां पर आए दिन कुछ ना कुछ तो त्यौहार, शादी समारोह, भजन, चौकी आदि प्रोग्राम होते रहते हैं।

इन सभी के लिए हम बाजार से किराए पर सामान लेकर आते हैं। क्योंकि हमें टेंट के सामान की जरूरत पड़ती है तभी हम इन कार्यों को संपन्न कर सकते हैं।

इतना सामान किसी के घर में तो होता नहीं है कि आप उस सामान का उपयोग कर लें। यह सब हमें बाजार से ही किराए पर लेना होता है। इसके बाद ही हम अपने घर में आयोजित शादी या जो भी प्रोग्राम है, उनको सम्पन्न कर सकते हैं।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

सभी कार्यों को देख कर मन में एक विचार आता है कि अगर हम टेन्ट हाउस बिजनेस (tent house ka business) करें तो हमारे लिए कैसा रहेगा।

क्योंकि आज हमारे देश में बहुत से लोग बेरोजगार हैं, अच्छी नौकरियां मिल नहीं पा रही है। इसके लिए अगर हम कुछ पैसे की लागत में अपना खुद का काम शुरू कर दें तो हमारे लिए बहुत अच्छा होगा।

Tent House Business Plan in Hindi
Image: टेंट हाउस बिजनेस प्लान Tent House Business Plan in Hindi

हमारे देश में टेंट हाउस का काम 12 महीने चलता है। अगर आप व्यापार की दृष्टि से सोच रहे हो तो एक तरह से यह आपका साइड का काम भी हो सकता है। इस काम के अलावा आप अन्य और भी काम कर सकते हैं।

आपके मन में टेंट हाउस का बिजनेस करने का विचार है तो आज आपको टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरू करें? (Tent House Business Plan in Hindi) के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

यहां पर टेंट हाउस बिजनेस प्लान (tent house in hindi) बताने के साथ ही टेंट का सामान की लिस्ट, टेंट हाउस खोलने में कितना पैसा लगेगा, टेंट हाउस आइटम्स लिस्ट, टेंट का सामान कहां सस्ता मिलता है, टेंट हाउस सामान लिस्ट price, टेंट वाला कुर्सी की कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।

टेंट हाउस का बिजनेस कैसे शुरू करें? | Tent House Business Plan in Hindi

Table of Contents

टेंट हाउस का व्यापार क्या है? (Tent House Business in Hindi)

टेंट हाउस का व्यापार एक ऐसा व्यापार है, जहां पर सभी को शादी-विवाह के फंक्शन पर डेकोरेशन करने के लिए सारी सुविधाएं मिलती हैं।

टेंट हाउस के बिजनेस को शुरू करके शादी-विवाह के अवसरों के साथ-साथ अन्य अवसरों पर भी कमाई कर सकते हैं। टेंट हाउस के व्यापार में वह चीजें आती हैं, जिनकी जरूरत लगभग सभी लोगों को पड़ती है।

जैसे हमारे घर में कोई भी शादी समारोह, बड़े-बड़े त्यौहार, जन्मदिन इन सब की पार्टी करते हैं तो सभी सामानों की जरूरत पड़ती है।

जब कभी भी हमारे घर पर कोई त्यौहार सेलिब्रेट किया जाना होता है या जन्मदिन की पार्टी की जाती है और या फिर शादी विवाह का फंक्शन होता है तो हम टेंट के ही सामान मंगवाते हैं और उनका उपयोग करते हैं।

टेंट के सामान में हलवाई का सामान, टेंट का सामान, कुर्सी, टेबल इत्यादि सभी सामानों की जरूरत पड़ती है।

टेंट हाउस का व्यापार कैसे शुरू करें? (Tent Ka Business Kaise Kare)

टेंट हाउस का व्यापार शुरू करने के लिए सबसे पहले जितने भी आवश्यक चीजें हैं, उन्हें खरीदना होगा। एक बार वह सामान खरीदने के बाद 15 से 20 साल तक आराम से चल जाते हैं।

यह एक लंबे समय तक चलने वाला व्यापार होता है। यदि हम टेंट हाउस की बिजनेस की डिमांड देखें तो आज हर जगह टेंट के सामानों की मांग होती है। क्योंकि छोटे से छोटे कार्य के लिए सभी लोग टेंट का सामान मंगवाते हैं।

टेंट हाउस के बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में एक दुकान शुरू करनी है। इसके अलावा एक गोडाउन भी आपको लेना होगा।

क्योंकि टेंट हाउस के बिजनेस में सामान बहुत अधिक संख्या में होता है। इसके अलावा ऐसी जगह लेनी होगी, जहां पर आपको मजदूर वर्ग के लोग काम करने के लिए मिल जाए।

आपको मजदूरी करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी है, मजदूर आपको सिर्फ उसी दिन के लिए दिहाड़ी पर लेना है, जिस दिन आपको कहीं पर डेकोरेशन करना हो।

जब कभी भी आपको किसी भी स्थान पर किसी प्रोग्राम के लिए टेंट लगाने का कांटेक्ट मिले तो आप मजदूरों की सहायता से सभी काम करवा सकते हैं। एक बार आपका काम बहुत अच्छे से अगर जम गया ना तो इस काम मे आपको बहुत फायदा मिल सकता है।

टेंट हाउस के काम के लिए मार्केट में रिसर्च

जैसा कि हम सभी जानते हैं यदि हमें कोई सा भी बिजनेस शुरू करना है तो सबसे पहले हमें इस बिजनेस को लेकर अच्छे से मार्केट रिसर्च करनी है और यदि आपको टेंट का काम (tent house business) करना है तो इसके लिए आपके पास थोड़ा अनुभव होना जरूरी है।

आप अपने मार्केट में जो भी टेंट की बड़ी दुकानें हैं, सभी पर बैठकर या उनके काम को देख कर टेंट हाउस के काम के बारे में सभी जानकारियां लेनी होगी। क्योंकि जब आपको जानकारी होगी तभी आप यह काम कर पाएंगे।

आपको कभी भी किसी भी काम को करने के लिए किसी का भरोसा बिल्कुल भी नहीं देना है बल्कि खुद के भरोसे अपने सभी कामों को करना है और यदि आप खुद के भरोसे काम करते हैं तो आप इस बिजनेस में जल्दी से जल्दी सक्सेस हो पाएंगे।

यदि आप दूसरों के भरोसे रहकर अपने काम को करेंगे तो आप का यह काम फ्री नहीं हो पाएगा और ना ही आपको अच्छी जानकारी मिल पाएगी। इस काम को शुरू करने के लिए आपको मार्केट में या ऑनलाइन आपको अनुभव प्राप्त करना होगा।

कैटरिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें?, प्रक्रिया, निवेश, मुनाफा आदि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

टेंट हाउस के काम के लिए जरूरी चीजों की लिस्ट और प्राइस

टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करते समय आप सबसे पहले उन चीजों को खरीदें, जिन चीजों की जरूरत किसी भी एक फंक्शन में सबसे पहले आती है।

यदि आपके पास इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पूरा बजट नहीं है तो आप आवश्यक चीजों को पहले खरीदे और बाद में कमाई होने पर आप उन सभी चीजों को खरीदें।

हालांकि हमारे द्वारा नीचे टेंट हाउस के बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक टेंट हाउस सामान लिस्ट price दर्शाई गई है। तो चलिए जानते हैं:

  • छोटे बड़े आकार के टेंट और पर्दे इन सभी के साथ-साथ टेंट से संबंधित अन्य चीजें।
  • लोहे के खंभे, बांस के खंबे, लकड़ी के खम्भे, कपड़े के पर्दे, टेबल, कुर्सी, पंखे, कूलर इत्यादि।
  • खाना बनाने के लिए गैस के बड़े चूल्हे, बड़े-बड़े बर्तन, तंदूर, पानी के बर्तन, प्लेट, कटोरी, चम्मच जो भी रसोई एक जरूरी और बड़े बर्तन होते हैं, उन सभी की आवश्यकता पड़ती है।
  • खाना बना कर तैयार, रखने के लिए, परोसने के लिए जिन बर्तनों की आवश्यकता होती है, उन सभी बर्तनों को खरीदना पड़ता है।
  • शादी समारोह के दौरान बड़े-बड़े लकड़ी के टेबल, कुर्सी, सोफा सेट, कारपेट, प्लास्टिक की कुर्सी, सजावट के सामान सभी चीजों को आपको अपनी टेंट हाउस के लिए रखने पड़ते हैं।
  • सर्दी और गर्मी के बिस्तर भी आपके टेंट हाउस में होने जरूरी चाहिए।
  • टेंट हाउस के काम के लिए सबसे ज्यादा जो जरूरी होता है वह है आपके पास एक ट्रक या पिकअप होना चाहिए। उसमें आप अपना सामान रख के कहीं पर भी भेज सकते हो, वापस मंगवा भी सकते हो।
  • जरूरी नहीं होता कि आप अपनी दुकान ही खरीदें, आप दुकान किराए पर भी ले सकते हैं। क्योंकि दुकान अगर आप खरीदोगे तो आपका इन्वेस्टमेंट बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा, इसीलिए आप दुकान किराए पर ले सकते हैं। टेंट के काम में वाहन का होना बहुत जरूरी होता है। एक बार आपका बिजनेस धीरे-धीरे चल गया तो इसका आपको थोड़े टाइम में बहुत अच्छा फायदा मिल पाएगा।

ऊपर तो हमने आपको यह बता दिया कि टेंट हाउस के बिजनेस को शुरू करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है और हमने उसके लिस्ट भी ऊपर बताई है।

अब बात आती है कि इन सामानों को खरीदने के लिए हमें कितने रुपए खर्च करने पड़ेंगे, तो यह निर्धारित नहीं है। आपको कितनी चीजें खरीदनी है और कितनी मात्रा में खरीदनी है, यह बात व्यापार पर निर्भर करती है और समय के साथ-साथ चीजों की प्राइस भी काफी तेजी से बढ़ रही है।

ऐसे में अनुमान के साथ चीजों के प्राइस के बारे में बताना सही नहीं होगा। हमने आपको नीचे इतना तो बता ही दिया है कि इस बिजनेस को शुरू करने में कितना खर्च आता है। अतः आपको इस अनुसार खर्च करना पड़ सकता है।

टेंट का सामान कहां से खरीदें?

जैसा कि हम सभी जानते हैं यदि हमें टेंट का बिजनेस शुरू करना है तो हमें सबसे पहले टेंट के बिजनेस से संबंधित सभी चीजों को खरीदना होगा। खरीदने के लिए नजदीक में आवश्यक चीजों के लिए मार्केट में भी जाकर चीजों के विषय में अच्छे से रिसर्च कर लेनी है।

इतना ही नहीं आपको कभी भी प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए सबसे पहले प्रोडक्ट्स बेचने वाले व्यक्ति से मिलकर के प्रोडक्ट का मोल भाव कर लेना है और एक अच्छा सा बजट निर्धारित करना है और फिर प्रोडक्ट्स खरीदने हैं। आपको एक ही जगह पर नहीं बल्कि कई जगहों पर जाकर के प्रोडक्ट्स की कीमतों पर रिसर्च करनी है।

इतना ही नहीं आपको प्रोडक्ट्स को खरीदने से पहले हर एक जगह पर इन सभी प्रोडक्ट का मोलभाव कर लेना चाहिए, जिससे कि आपको प्रोडक्ट सस्ते से सस्ते दामों में मिल सके।

आपको टेंट हाउस का सामान खरीदने के लिए सबसे पहले जो टेंट हाउस की दुकाने है, उनके पास से आपको समान खरीदने की जानकारी लेनी होगी। वहां से जानकारी प्राप्त कर आप टेंट का सामान किसी होलसेल की दुकान या फिर जहां से आपको कम रेट में सामान मिले, वहीं से आप टेंट का सामान इकट्ठा कर सकते हैं।

टेंट के सामान के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से अगर आप जानकारी लेंगे तो आपको ही फायदा होगा, उससे आप कम कीमत में अच्छा सामान खरीद पाएंगे।

ये सब सामान एक जगह से एकत्रित नहीं किया जा सकता। इन सभी सामानों के लिए हम को अलग-अलग मार्केट, अलग-अलग होलसेल की दुकान से ही सामान इकट्ठा कर सकते हैं।

टेंट हाउस व्यापार शुरू करने के लिए लागत

टेंट हाउस का अगर आपको व्यापार करना है तो आप व्यापार के लिए सरकार से आर्थिक मदद ले सकते हैं। क्योंकि सरकार ने बेरोजगार के लिए रोजगार योजना के द्वारा बैंक से आप अपना काम के बारे में जानकारी देकर और सभी महत्वपूर्ण कागज जमा करवा कर, आप लोन ले सकते हैं। उसके बाद आप अपने इस टेंट हाउस के काम को शुरू कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपके पास खुद का पैसा है तो कम से कम 8 से 10 लाख रुपए आप इस टेंट हाउस के काम में लगा सकते हैं। इसके बाद जैसे-जैसे आप का काम अच्छा चलने लगेगा और आमदनी बढ़ेगी तो आप इस व्यापार को और आगे नई-नई चीजें बढ़ाकर और अधिक पैसे कमा सकते हैं।

टेंट हाउस का व्यापार एक ऐसा व्यापार है, जिसमें आपको हर साल पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है। बल्कि इसमें आपको जो मुनाफा मिलता है, उससे आप अपने काम को और अधिक बढ़ा सकते हैं।

सबसे पहले आप छोटे प्रकार के 10 तथा जो भी हमने आपको सामान बताया है, वह कम कम मात्रा में खरीद कर भी अपना काम शुरू कर सकते हैं।

इसके बाद जैसे-जैसे काम बढेगा तो आप इस काम को और अधिक बढ़ा सकते हैं। इस व्यापार की शुरुआत आप दो या तीन लाख से भी कर सकते है।

इसके बाद जैसे-जैसे मार्केट में आप की डिमांड बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे आप पैसे को भी इन्वेस्ट कर सकते है और अपने काम को बढ़ा सकते है।

टेंट हाउस के सामानों की कहां-कहां जरूरत पड़ती है?

टेंट हाउस का सामान शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम के लिए टेंट की जरूरत है। इसके लिए कोई भी अपने घर में कोई काम करना पसंद नहीं करता है। सभी लोग टेंट का सामान किराए पर मंगवा कर उसका उपयोग करते हैं।

सबसे ज्यादा जरूरत त्यौहार, शादी समारोह, बड़े-बड़े उत्सवों, छोटे-छोटे प्रोग्राम आदि सभी में टेंट के सामानों की जरूरत पड़ती है। सभी सामान को लोग टेंट हाउस की दुकान में बुक करते हैं।

उसके बाद आपको उन सामान को अपने वाहन के द्वारा बुकिंग वाले लोगों के पास पहुंचा सकते है।

टेंट हाउस के काम से फायदा

जब आप टेंट हाउस का काम शुरू करते हैं तो शुरुआत में आपको बहुत परेशानी झेलनी पड़ सकती है। क्योंकि जब हम कोई भी नया काम शुरू करते हैं तो उसमें पहले थोड़ा कम चलने की उम्मीद होती है।

लेकिन धीरे-धीरे जब काम अच्छा चल जाता है, इससे आपको बहुत फायदा मिलता है और अधिक मुनाफा प्राप्त हो जाता है।

यह सब चीजें आपकी सर्विस क्वालिटी के पर निर्भर करती है। आप किस तरह से कस्टमर को देख रहे हो, उस हिसाब से आपके काम पर असर पड़ेगा।

क्योंकि हम अपनी सर्विस अगर अच्छी देंगे तो वह कस्टमर चार और नए कस्टमर को जोड़ेगा, जिससे हमारा काम और भी ज्यादा अच्छा होगा।

टेंट की दुकान खोलने के लिए जगह

टेंट हाउस की दुकान खोलने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि आप किस जगह में दुकान लेना चाहते है, वहां पर अधिक संख्या में लोग रहते हैं।

ऐसी जगह पर आप अगर अपनी दुकान खोलेंगे तो बहुत अच्छी दुकान चलेगी। क्योंकि जहां जनसंख्या अधिक होती है तो आए दिन कुछ ना कुछ प्रोग्राम सभी के घरों में चलते रहते हैं।

आज हमारे देश में हर छोटे से छोटे त्यौहार को बड़े शहरों में बड़ी धूमधाम से आयोजन किया जाता है। इतना गांव में बिल्कुल नहीं हो पाता है, इसीलिए दुकान खोलने के सबसे सही जगह अधिक संख्या में जहां लोग रहते है, वहीँ दुकान खोलने के लिए सबसे उपयुक्त स्थान होता है या फिर जहां पर टेंट की पूरी मार्केट हो, वहां पर भी आप अपनी दुकान खोल सकते हैं।

मैरिज हॉल बिजनेस कैसे करें?, प्रक्रिया, निवेश, मुनाफा आदि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

टेंट हाउस के काम के लिए मार्केट में प्रचार

जब आपका टेंट हाउस का काम बहुत अच्छा चल जाएगा तो लोग अपने आप ही आपकी दुकान पर सबसे अधिक आएंगे। क्योंकि जब हम किसी कस्टमर को सर्विस अच्छी देते हैं तो वह कस्टमर अन्य नए कस्टमर भी अपने साथ जोड़ता है। इस तरह एक चैन सी बन जाती है। इससे हमें व्यापार में बहुत फायदा मिलता है।

इसके अलावा आपकी समाचार पत्र में अपनी दुकान के लिए विज्ञापन देकर इसका प्रचार कर सकते हैं। इसके अलावा पम्पलेट जगह-जगह पर चिपकवा सकते हैं और लोगों में बांट भी सकते हैं।

सबसे पहले आपको एक मार्केटिंग के लिए योजना तैयार करनी होगी, उसके बाद ही आप अपने प्रचार का काम सही से कर पाओगे।

इसके अलावा आप ऑनलाइन के माध्यम से भी अपना खुद का वेबसाइट बनाकर उसका प्रचार कर सकते हैं। क्योंकि आजकल सबसे ज्यादा लोग ऑनलाइन के माध्यम से ही अच्छी दुकानों को तलाशते रहते हैं और उन पर ही अपनी बुकिंग को करते हैं।

टेंट हाउस का व्यापार ऐसा है कि यहां पर लोग आप इस काम को देख कर तथा आपकी टेंट की कीमतों को देखकर ही आपके पास अधिक संख्या में लोग अपनी बुकिंग करवाने के लिए आएंगे। इससे आपको बहुत फायदा प्राप्त हो सकता है।

टेंट के काम के लिए सरकार के द्वारा लोन की व्यवस्था

अगर आप टेंट का व्यापार करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आप मेक इन इंडिया के तहत किसी भी बैंक में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहां से आपको टेंट के व्यापार के लिए लोन मिल जाएगा। उस लोन की सहायता से आप अपना काम शुरू कर सकते है।

लोन के लिए आप सब भी अप्लाई कर सकते हैं, यदि आपके पास पैसे की व्यवस्था ना हो। अगर आपके पास पहले से ही इतने पैसे मौजूद है तो आप जरूरी नहीं है कि आप लोन लें।

आपके पास जितनी भी रकम मौजूद है, उसमें अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपका व्यवसाय बढ़ेगा, आपको मुनाफा मिलता जाएगा। उस हिसाब से आप अपने काम को बढ़ा सकते है।

टेंट की दुकान के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

जब भी कोई नया व्यापार शुरू करते है, उसके लिए आपको जीएसटी नंबर के साथ एक ट्रेडमार्क सरकार के द्वारा दिया जाता है। इतना करने के बाद आप टेंट की दुकान को बड़े रूप में खोल सकते है, इससे आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी।

टेंट के व्यापार के लिए स्टाफ

टेंट के व्यापार के लिए एक दो लोगों की जरूरत होती है, इसके अलावा 5 से 10 लोग मजदूर वर्ग के चाहिए होते हैं। क्योंकि टेंट का सामान रखने में और दूसरी जगह पहुंचाने में हमें मजदूर वर्ग की मदद चाहिए होती है।

क्योंकि टेंट का सामान आराम से घर के दूसरी जगह पहुंचा कर, उसको व्यवस्थित ढंग से मजदूर लोग ही लगा सकते हैं। मजदूर वर्ग के लोग जब बुकिंग आती है, उसके हिसाब से ही आप रख सकते है। जरूरी नहीं कि आप उनको परमानेंट ही रखें।

टेंट हाउस के बिजनेस के लिए आवश्यक बर्तन और अन्य सामान (tent house saman list)

टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको काफी बड़ा खर्चा करना पड़ता है और इसी खर्चे के तहत आपको टेंट हाउस बिजनेस के लिए आवश्यक बर्तन और इससे संबंधित अन्य चीजों को खरीदने भी पड़ते हैं और आपका सबसे ज्यादा खर्चा इन्हीं चीजों को खरीदने में ही जाता है।

इन सभी के अलावा यदि आपका कोई विशेष खर्चा आता है तो वह होती है, मेन पावर अर्थात मजदूरों को उनकी बहादूरी के रूप में दी जाने वाली मजदूरी।

हालांकि मजदूरों को आपको तभी पैसे देने होते हैं, जब आप उनसे कोई काम करवाते हैं, परंतु इसके अलावा भी आपको कुछ मजदूर ऐसे भी काम में लाने होते हैं, जो आपके लिए प्रतिदिन काम करें।

ऐसी स्थिति में आपको मजदूरों को भी पेमेंट करनी होती हैं। इन सभी के अलावा आपको ट्रांसपोर्ट के लिए ट्रक या फिर छोटे वाहनों का उपयोग करना पड़ेगा, जिसका खर्च भी खुद आपको ही उठाना पड़ता है।

अब इन सभी के अलावा बात आती है टेंट हाउस के लिए मुख्य प्रोडक्ट्स अर्थात बर्तन और अन्य चीजें। तो इन सभी चीजों की सूची (tent house items list hindi) नीचे निम्न लिखित है:

  1. लोहे के हर एक साइज के खंभे
  2. रस्सी
  3. खाना बनाने के बर्तन
  4. चूल्हे
  5. खाना सर्व करने के सभी प्रकार के बर्तन
  6. कारपेट
  7. स्टील की कुर्सियां
  8. प्लास्टिक की कुर्सियां
  9. सोफा
  10. लोहे की मेज
  11. पानी का टैंक
  12. रजाई
  13. गद्दे
  14. तकिए
  15. कंबल
  16. स्पीकर्स
  17. जनरेटर
  18. बल्ब
  19. हेलोजन
  20. राड बल्ब
  21. डेकोरेशन की सामग्री
  22. शादी विवाह में मंडप के लिए सामग्री
  23. शादी विवाह में स्टेज और उसके सजावट की सामग्री
  24. डांस फ्लोर
  25. एक बढ़िया सा साउंड ऑपरेटर मशीन

इन सभी के अलावा बहुत सी ऐसी चीज है, जो आपको खरीदनी पड़ेगी और यह कुछ महत्वपूर्ण चीजें रही, जिनके बिना आप एक टेंट हाउस का बिजनेस कभी भी शुरू नहीं कर पाएंगे।

टेंट हाउस बिजनेस के लिए लोन (Tent House Ke Liye Loan)

कई बार ऐसा होता है कि हम सभी लोग बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। परंतु हमारे पास करने के लिए पर्याप्त धन नहीं होता। ऐसी स्थिति में आप में से भी बहुत से ऐसे लोग होंगे, जो टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करना तो चाहते होंगे।

परंतु उनके पास इस बिजनेस को अच्छे तरीके से शुरू करने के लिए पर्याप्त धन नहीं होगा तो आपको ऐसी स्थिति में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप सभी लोग टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करने के लिए टेंट हाउस लोन ले सकते हैं।

यदि आप अपने टेंट हाउस के बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हैं तो सबसे अच्छा तरीका यही होगा कि आप सभी लोग अपने परिवार के सदस्य और रिश्तेदारों से मदद मांगे। क्योंकि वह लोग आप सभी को बहुत ही कम ब्याज दर पर पैसे दे सकते हैं।

आपके जैसे करीबी मित्र या फिर रिश्तेदार होंगे, जो आपको बिना किसी व्यास के भी रूपये दे दे। यदि आपका कोई ऐसा रिश्तेदार या फिर मित्र नहीं है, जो आपको पैसे दे सकें तो आप सभी लोग बैंकों से भी ऋण ले सकते हैं।

अब आप में से बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि बैंक आखिर हमें लोन क्यों देगा? तो हम आपको बता दें कि बैंक आपको जो लोन देता है तो उसके बदले आप से ब्याज समेत पैसे भी लेता है, जिससे बैंकों का ही फायदा होता है।

सरकारी पॉलिसी के अनुसार यदि आप में से कोई बैंकों से कोई अपनी मदद की गुहार लगाता है और बैंक सभी दस्तावेज सही होने के बाद भी उन्हें लोन नहीं देता तो यदि आप इसकी शिकायत उच्च स्तरीय बैंकों में करेंगे तो आप की सुनवाई जल्द होगी और उस बैंकों पर दंड भी लगाया जाएगा।

बैंकों से लोन लेते समय आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आपका अकाउंट खुद उसी बैंक में हो अर्थात यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेना चाहते हैं तो आपका अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में होना चाहिए।

ठीक ऐसी ही प्रक्रिया हर एक बैंक रखती है, आपका यदि उस बैंक में अकाउंट होगा तो ही आपको लोन दिया जाएगा। अन्यथा आप उस बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए असमर्थ होंगे।

इतना ही नहीं समय-समय पर सरकार के द्वारा बहुत सी ऐसी योजनाएं चलाई जाती हैं, जिनमें जिनके तहत आप बिना किसी ब्याज के लोन ले सकते हैं और इसके अलावा भी सरकार आपको मुआवजे के रूप में कभी-कभी पैसे देती है और इसका कोई ब्याज नहीं लगता।

हालांकि आपको इस सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना पड़ेगा। बिना आवेदन किए आप भारत सरकार के द्वारा जारी की गई किसी भी योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

वाटर पार्क का बिजनेस कैसे शुरू करें?, प्रक्रिया, निवेश, मुनाफा आदि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

टेंट वाले कुर्सी की कीमत

टेंट हाउस के व्यापार में जितने भी कुर्सियों का उपयोग किया जाता है, उन्हें उनकी क्वालिटी के हिसाब से पैसे लिए जाते हैं। ऐसे में यदि आप सभी लोग टेंट का बिजनेस शुरू करते हैं और यह जानना चाहते हैं कि कुर्सियों की कीमत क्या होगी।

तो आइए नीचे जानते हैं। हम यहां पर आप सभी को टेंट वाला कुर्सी की कीमत प्रति पीस के हिसाब से और उनके क्वालिटी के हिसाब से बताएंगे;

प्लास्टिक वाली कुर्सी की कीमत

प्लास्टिक वाली कुर्सी की कीमत मार्केट में अन्य कुर्सी के मुकाबले काफी सस्ती होती है। इतना ही नहीं दोस्तों यदि टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करने के लिए कुर्सियों को अधिक मात्रा में खरीदा जाता है तो उन्हें लगभग 50% तक का डिस्काउंट भी मिल जाता है।

ऐसे में उन लोगों को कुर्सियां मात्र ₹150 से ₹200 के बीच में मिल जाती हैं। कुर्सियां उन्हें इतनी सस्ती इसलिए मिल जाती है, क्योंकि उनकी क्वालिटी बहुत ही थर्ड क्लास की होती है।

स्टील वाली कुर्सी की कीमत

अब हमारे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है, स्टील वाली कुर्सियां अर्थात ऐसी कुर्सियां जो स्टील की बनी होती है। परंतु उन पर बैठने के लिए गद्दे की सीट होती है। टेंट हाउस के व्यापारी को स्टील वाली कुर्सियां लगभग ₹600 से ₹800 तक मिल जाती है।

इन कुर्सियों की भी बिल्ड क्वालिटी थर्ड क्लास ही होती है। परंतु यह प्लास्टिक वाली कुर्सियों से काफी ज्यादा अच्छी होती हैं।

सोफे की कीमत

जिस तरह से यह वाला मॉडर्न होता जा रहा है ठीक उसी तरह से अलग-अलग क्षेत्रों में कुर्सियों के जगह पर वीआईपी पर्सन के लिए सोफे भी रखवाए जा रहे हैं।

अतः ऐसे में शादी विवाह के अवसरों पर सोफे की मांग भी काफी ज्यादा बढ़ रही है। सोफे की कीमत टेंट हाउस के व्यापारियों को लगभग ₹2000 के आसपास पड़ती है।

टेंट हाउस डेकोरेशन आइटम्स (Tent House Decoration Items)

अक्सर टेंट हाउस के प्रोडक्ट्स की जरूरत शादी-विवाह या फिर अन्य फंक्शंस में होती है तो ऐसे किसी फंक्शंस के लिए आपके पास डेकोरेशन आइटम्स भी होने चाहिए।

तो कौन-कौन से डेकोरेशन आइटम्स आपके पास मौजूद होने चाहिए, इसकी सूची भी आपके पास होनी चाहिए। इसके लिए हमने आपको नीचे टेंट हाउस डेकोरेशन आइटम की सूची बताई है:

  1. नेचुरल फ्लॉवर्स
  2. फाइबर्स के फ्लावर
  3. लाइटिंग की व्यवस्था
  4. डेकोरेशन स्टेज
  5. एक अच्छा डेकोरेटर
  6. डेकोरेशन की डिजाइन
  7. लकड़ी के बांबू
  8. लोहे की कील
  9. लोहे के पोल
  10. कारपेट इत्यादि

FAQ

टेंट का सामान कहां सस्ता मिलता है?

महंगाई के बढ़ते इस दौर में किसी भी चीज को खरीदना महंगा ही लगता है। ऐसे में टेंट हाउस के प्रोडक्ट्स को खरीदना भी महंगा पड़ सकता है। परंतु यदि अन्य स्थानों के मुकाबले बताया जाए तो शुरुआती समय में आप प्रोडक्ट्स को सेकंड हैंड खरीद सकते हैं, जिससे यह संस्था भी पड़ेगा।

टेंट वाले कुर्सी की कीमत क्या होती है?

टेंट के व्यापार में जितने भी कुर्सियों का उपयोग किया जाता है, वह अलग-अलग क्वालिटीज के हिसाब से होती है।

टेंट हाउस का व्यापार कितने रुपए से शुरू किया जा सकता है?

शुरुआती समय में आप टेंट हाउस का व्यापार ₹300000 से लेकर ₹400000 के बीच शुरू कर सकते हैं।

टेंट हाउस के व्यापार के लिए सरकार के द्वारा जीएसटी नंबर लेना जरूरी होता है?

टेंट हाउस के व्यापार के लिए सरकार के द्वारा जीएसटी नंबर लेना बेहद आवश्यक होता है।

टेंट हाउस के व्यापार में कितना मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है?

टेंट हाउस के व्यापार में आप का मुनाफा आपके सर्विस पर डिपेंड करता है, उसके हिसाब से ही मुनाफा मिलता है। फिर भी आपको औसतन 20% से 40% तक मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है।

क्या टेंट हाउस का काम करने में कोई जोखिम या नुकसान उठाया जा सकता है?

बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि इस काम में एक बार सभी सामान को खरीदने के बाद 15 से 20 साल तक आपको कोई नया सामान खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है।

टेंट हाउस का काम करने के लिए स्टाफ और मजदूर वर्ग कितने चाहिए होते हैं?

आप अपनी आवश्यकता के अनुसार मजदूर वर्ग को टेंट हाउस के प्रति स्टाफ के लिए ले सकते हैं, इसमें कोई बाध्यता नहीं है कि आपको अपने स्टाफ के लिए मजदूर वर्ग चाहिए ही चाहिए।

टेंट हाउस के लिए बुकिंग ज्यादा किस प्रकार मिलती है?

आपके काम और आपकी सर्विस किस प्रकार है, उससे अधिक संख्या में बुकिंग मिलती है।

निष्कर्ष

आज के समय में सबसे अधिक और लंबे समय तक चलने वाला काम टेंट का व्यापार ही होता है। क्योंकि इसमें सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि जो सामान हम इसमें खरीदते हैं, वह सालों तक खराब नहीं होता है।

हमें इस काम में बार-बार पैसा लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। इसीलिए टेंट का व्यापार करना सभी के लिए बहुत अच्छा है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया यह महत्वपूर्ण लेख टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरू करें? (Tent House Business Plan in Hindi) पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरूर करें। यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़े

वेडिंग संबंधित बिजनेस आइडियाज

फैंसी स्टोर का बिजनेस कैसे शुरू करें?

पूजा सामग्री होलसेल का बिजनेस कैसे करें?

फोम के गद्दे बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment