Home » Featured Posts » 12th पास कॉमर्स छात्रों के लिए सरकारी नौकरी

12th पास कॉमर्स छात्रों के लिए सरकारी नौकरी

Best Government Jobs After 12th Commerce in Hindi: जब एक स्टूडेंट 12th की पढ़ाई पूर्ण कर लेता है तो वह अपने भविष्य की प्लानिंग करने में लग जाता है।

कई छात्र ऐसे होते हैं, जिन्हें 12th कॉमर्स करने के पश्चात आगे की पढ़ाई पर ध्यान देना अधिक उचित लगता है व कई ऐसे छात्रों भी होते हैं, जो 12th के बाद से शीघ्र ही किसी नौकरी को ज्वाइन करके अपने फ्यूचर को सिक्योर बनाने की चाह रखते हैं। जिसके पश्चात उनकी पढ़ाई पूरी करके वह एक अच्छा भविष्य बना सके।

Best Government Jobs After 12th Commerce in Hindi
Image: Best Government Jobs After 12th Commerce in Hindi

जब बात नौकरी की आती है तो हर कोई एक सिक्योर नौकरी ही चाहता है। इसीलिए अधिकतर स्टूडेंट्स सरकारी जॉब करना ज्यादा सुरक्षित समझते हैं।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

इस लेख में हम 12 वीं कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरियों (jobs for commerce students after 12th) के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है और अधिकतर लोगों द्वारा इस विषय में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब भी प्रदान किए हैं।

12वीं कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरियों की सूची | Best Government Jobs After 12th Commerce in Hindi

क्या कामर्स के के लिए सरकारी नौकरी उचित रहेगी?

जिस प्रकार से विज्ञान के छात्रों का इंजीनियरिंग की ओर अपना भविष्य बनाने का प्रयत्न करते है, कला क्षेत्र के छात्रों को प्रशासनिक सेवाओं में ज्यादा स्कोप नजर आती है, उसी प्रकार कॉमर्स के छात्रों के लिए ऐसा क्या है, जो सबसे उचित रहेगा।

तो इस प्रश्न का उत्तर है कि कॉमर्स के छात्रों के लिए सरकारी नौकरियां उचित रहेगी और यह उनके लिए बहुत फायदेमंद है। क्योंकि कॉमर्स क्षेत्र के लिए कई सरकारी नौकरियां उपलब्ध होती है, जिनमें से वह चयन करके अपने लिए सूटेबल नौकरी को चुन कर, उसे पाने के लिए मेहनत कर सकते हैं।

हालांकि अधिकतर सरकारी नौकरियां ग्रेजुएशन के पश्चात ही प्रदान कराई जाती है। परंतु ऐसे कई स्टूडेंट्स होते हैं, जिन्हें 12th के बाद ही जॉब करने में रुचि होती है या फिर उनके पास समय की कमी होती है या उन्हें पैसों की गरज होती है।

इन कुछ कारणों के कारण उन्हें 12वीं के बाद से ही एक अच्छी जॉब आवश्यकता और तलाश रहती है। प्राइवेट नौकरियों में गवर्नमेंट नौकरियों के मुकाबले ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और सुविधाओं की कमी की वजह से लोग प्राइवेट से ज्यादा सरकारी नौकरियों को प्रेफर करते हैं।

ग्रेजुएशन के बाद मिलने वाली सरकारी नौकरियों की तुलना में 12th के बाद मिलने वाली सरकारी नौकरियों की संख्या कम होती है। इसीलिए छात्रों को यदि 12th के बाद ही एक सरकारी नौकरी (12th commerce ke baad job) चाहिए तो उसके लिए उन्हें बहुत कठिन परिश्रम करना होगा।

किन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते है?

निम्नलिखित सूची में कॉमर्स से सरकारी नौकरी (jobs for commerce students) के बारे में बताया गया है, जो 12th पास कॉमर्स (12th Commerce ke Baad Govt Job) के छात्र कर सकते हैं।

Police

जिन छात्रों का बारहवीं हो चुका है और वे कॉमर्स स्ट्रीम से है तो वे पुलिस में अपना भविष्य बना सकते हैं। हालांकि सिर्फ कॉमर्स ही नहीं बल्कि अन्य स्टीम के छात्रों भी इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अलग-अलग राज्यों के नियमों के हिसाब से कई अलग-अलग तरीकों से भर्ती के लिए आवेदन दिए जाते हैं। कई राज्यों में इस पोस्ट के लिए ग्रैजुएट्स को ही चुना जाता है परंतु अधिकतर परिस्थितियों में केवल 12वीं पास छात्रों को कॉन्स्टेबल की पोस्ट प्रदान की जाती है।

पुलिस कांस्टेबल के लिए हर साल एसएससी जीडी की परीक्षा आयोजित होती हैं, जिसे देकर उम्मीदवार पुलिस कांस्टेबल का पद प्राप्त कर सकता है। यह परीक्षा दो चरणों में होती हैं।

इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार का शारीरिक रूप से फिट रहना भी काफी जरूरी है। क्योंकि इस परीक्षा में शारीरिक मापन भी किया जाता है। न्यूनतम 18 साल एवं अधिकतम 23 साल की आयु सीमा एसएससी जीडी के परीक्षा के लिए निर्धारित की गई है।

SSC GD का एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को पुलिस कांस्टेबल के रूप में हर महीने लगभग ₹25000 तक की सैलरी प्रदान की जाती है। इसमें कुछ अन्य सुविधाएं एवं भत्ते भी दिए जाते हैं। आगे उनकी तरक्की भी होती है, जिससे उनका वेतन भी बढ़ाया जाता है।

Indian Army

यदि आपको डिफेंस के क्षेत्र में इंटरेस्ट है तो आप 12वीं पास होकर भी इस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं। Indian army के इस क्षेत्र में हर स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को जॉब प्रदान की जाती है। हालांकि इसमें कई क्राइटेरिया जुड़े हैं, जो आपको फुलफिल करने होते हैं तभी आपका सिलेक्शन हो पाएगा।

इसका मेन क्राइटेरिया ऑफ सिलेक्शन फिजिकल फिटनेस होता है। देश के कई भागों में समय-समय पर आर्मी भर्ती के प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किए जाते हैं, इसके अतिरिक्त इंडियन आर्मी में हर साल आयोजित होने वाली (एनडीए) नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा देकर भी प्रवेश ले सकते हैं।

यह परीक्षा हर साल 2 बार होती है। इस परीक्षा में फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा दोनों होती हैं और दोनों में परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार को अंत में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

इस परीक्षा के बारे में आपको अखबारों में या फिर ऑनलाइन माध्यम से जानकारी प्राप्त हो सकती है। एक डिफेंस में काम करने वाले मनुष्य को अच्छी सैलरी मिलती है और समाज में सम्मान भी प्राप्त होता है।

यह भी पढ़े: 12th पास साइंस छात्रों के लिए सरकारी नौकरी

Data entry operator

कॉमर्स क्षेत्र में 12th पास करने के बाद डेटा एंट्री ऑपरेटर का कभी काम कर सकते हैं। इस कार्य में आपको सिस्टम में डाटा ऑपरेट करना होता है अर्थात सिस्टम में डाटा अपडेट करते रहना होता है।

इस नौकरी को अत्यंत ही आरामदायक नौकरी माना जाता है। इसमें 1 महीने की सैलरी लगभग ₹20,000 होती है। इस जॉब में आपको कम मेहनत करनी पड़ती है, जो कि एक प्लस प्वाइंट है।

डाटा एंट्री ऑपरेटर एसएससी के द्वारा आयोजित होने वाला कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल की परीक्षा देनी पड़ती है। इस पद के लिए उम्मीदवार की टाइपिंग स्पीड भी काफी अच्छी होनी चाहिए।

LDC/UDC

LDC को लोअर डिवीजन क्लर्क भी कहा जाता है और UDC को अप्पर डिविजन क्लर्क कहा जाता है। इस नौकरी के लिए सिलेक्शन एक एंट्रेंस एग्जाम द्वारा किया जाता है। यह स्पर्धा परीक्षा एसएससी द्वारा कंडक्ट की जाती है और यह एक CHSL (कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम) होती है।

इसमें कुछ रिक्वायरमेंट होती है, जिनमें से एक है कि एक एप्लीकेंट की उम्र 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच में रहनी चाहिए और वह आवेदक 12वीं पास रहना चाहिए।

कॉमर्स के छात्रों को यह जॉब आसानी से मिल जाती है। आप इन दोनों में से कोई एक सूटेबल नौकरी करने के लिए इसकी एग्जाम की प्रिपरेशन करके उसे क्वालीफाई करके इनमें से किसी एक को प्राप्त कर सकते हैं।

एलडीसी बनने के लिए एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के तीन चरणों से गुजरना पड़ता है। पहले चरण में ऑब्जेक्टिव बेस्ट ऑनलाइन परीक्षा होती है, दूसरे चरण में डिस्क्रिप्टिव पेपर होता है और तीसरे चरण में टाइपिंग का टेस्ट किया जाता है।

SSC Stenographer (Grade C)

यह नौकरी खास कॉमर्स के 12वीं पास छात्रों के लिए बनी है और यह भी आवश्यक है कि उस कैंडिडेट की आयु 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के मध्य में ही रहनी चाहिए।

यह परीक्षा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसमें शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास किसी भी स्ट्रीम से मांगा जाता है। SSC stenographer के लिए एक निर्धारित फीस जमा करनी होती है, जो लड़कों के लिए ₹100 है और लड़कियों के लिए ₹0 होती है।

इस क्षेत्र में मिलने वाली सैलरी की संख्या बहुत अच्छी होती है और इसमें होने वाले एग्जाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा किए जाते हैं। यदि आप एक C ग्रेड की नौकरी करते हैं तो आपको 1 महीने में लगभग 25,000 से 30,000 रुपए तक की कमाई होगी और यदि आप एक D ग्रेड की नौकरी करते हैं तो आप की 1 महीने की कमाई लगभग ₹25000 तक हो सकती है।

रेलवे में जॉब के अवसर

यदि आपने बारहवीं कॉमर्स स्ट्रीम से पास किया है तो आपके पास रेलवे में भी सरकारी नौकरी पानी के अवसर हैं। भारत के रेलवे बोर्ड हर साल रेलवे के अंदर क्लार्क, कमर्शियल असिस्टेंट, टिकट कलेक्टर जैसे कई सारे पोस्ट के लिए वैकेंसी निकलती हैं।

इसके लिए दो चरणों में परीक्षाएं ली जाती है और कुछ कुछ पोस्ट के लिए कंप्यूटर टेस्ट भी देना पड़ता है। रेलवे के तहत होने वाले एग्जाम में उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है।

इसमें निम्न स्तर से लेकर उच्च स्तर के पोस्ट की सैलरी की बात करें तो वो लगभग 25 से 40 हजार के बीच होती हैं। रेलवे के अंदर निम्नलिखित पोस्ट के लिए भर्ती निकलती है:

असिस्टेंट लोको पायलट

बारहवीं कॉमर्स पास विद्यार्थी असिस्टेंट लोको पायलट के लिए आवेदन कर सकता है। इसमें उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता बस 12वीं पास चाहिए होती है। इसमें लोको पायलट की सहायता के लिए असिस्टेंट लोको पायलट को नियुक्त किया जाता है।

रेलवे ग्रुप डी

आरआरबी के द्वारा होने वाली ग्रुप डी परीक्षा के अंतर्गत भारतीय रेलवे के विभिन्न विभागों में 7 वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के लेवल 1 में हेल्पर / असिस्टेंट पॉइंट्समैन, ट्रैक मेंटेनर ग्रेड- IV जैसे विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है। लगभग हर साल इस परीक्षा का नोटिफिकेशन भारतीय रेलवे बोर्ड के ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जाता है।

रेलवे क्लर्क

रेलवे के अंदर रेलवे क्लर्क का भी एक पोस्ट आता है। इस पोस्ट के तहत रेलवे यार्ड में वैगनों और कोचों की संख्या की जांच करना, vehicle guidance जैसे कार्य शामिल होते हैं। इसके अतिरिक्त रेलवे परिसर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रेलवे कांस्टेबल की भी नियुक्ति की जाती हैं।

इंडियन कोस्ट गार्ड्स

क्षेत्र में 1 छात्रों को नौकरी मिलने की संभावनाएं काफी ज्यादा होती है। इसका कारण यह है कि आजकल क्षेत्र में कॉम्पेटिटिन कम है। इस क्षेत्र में जो बच्चे 12वीं पास कर चुके हैं, उनके लिए अलग प्रकार के पोस्ट उपलब्ध कराए जाते हैं।

उदाहरण के रूप में नाभिक और यांत्रिक, असिस्टेंट कमांडेंट, ऐसी पोस्टों के लिए 12वीं पास छात्र अप्लाई कर सकते हैं। एक 12th पास छात्र, जो इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट का काम करता है, उसकी 1 महीने की कमाई लगभग 35000 रुपए होती है।

यह रकम एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति के लिए एक काफी अच्छी रकम है। इसके अलावा इंडिया कोस्ट गार्ड में एक नाविक 1 महीने के लगभग ₹21000 तक की कमाई करते हैं और आगे चलकर यदि उनका प्रमोशन होता है तो वह प्रधान अधिकारी के पोस्ट पर बिठाया जाते हैं और उनकी 1 महीने की सैलरी लगभग ₹47000 तक होती है।

इनकम टैक्स ऑफिसर

इनकम टैक्स ऑफिसर स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा आयोजित होने वाले कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल के एग्जाम के अंतर्गत सबसे बड़ा पोस्ट माना जाता है। यदि आपने बारहवीं कॉमर्स स्ट्रीम के जरिए किया है, उसके बावजूद भी आप इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकते हैं।

हालांकि इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है। लेकिन इस परीक्षा की तैयारी आप 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं। क्योंकि यह परीक्षा काफी कठिन होती है।

कठिन इस कारण क्योंकि इस परीक्षा में हर साल लाखों में विद्यार्थी बैठते हैं और सीटें कम होती है, जिसके कारण लोगों के बीच काफी ज्यादा कॉन्पिटिशन बना रहता है।

ऐसे में हर साल इस परीक्षा का कट ऑफ काफी ज्यादा हाई जाता है। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए काफी ज्यादा मेहनत और लगन की जरूरत है।

एसएससी इस परीक्षा को चार चरणों में आयोजित करती हैं, जिसमें पहले और दूसरे चरण जिसे टायर वन और टायर टू कहा जाता है। इसमें कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन एग्जाम होता है।

वहीं टायर 3 डिस्क्रिप्टिव पेपर का होता है और फिर लास्ट में उम्मीदवार की टाइपिंग टेस्ट भी होती हैं। 18 से 27 वर्ष के उम्र का कोई भी उम्मीदवार इस परीक्षा को दे सकता है। इनकम टैक्स का पद प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को लगभग 40,000 की सैलरी मिलती है।

Bank jobs

अगर किसी स्टूडेंट ने कॉमर्स में 12 वी पास कर ली है तो उन्हें बैंकिंग के क्षेत्र में भी एक अच्छी जॉब मिल सकती है, जिसके लिए उन्हें पहले आवेदन देना होता है। जिन छात्रों की 12वीं कक्षा समाप्त हो चुकी है, वह इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग में एक गवर्नमेंट जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जिसके पश्चात बैंक में उस एप्लीकेंट को कई तरह की जॉब मिल सकती है जैसे कि क्लर्क की जॉब, चपरासी की नौकरी, टेलीकॉलर कार्यकारी की नौकरी, सहयोगी ग्राहक सेवा की नौकरी और अन्य कई नौकरियां।

भारत में ज्यादातर सहकारी, गैर सहकारी और ग्रामीण बैंकों में क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफीसर, मैनेजर जैसे प्रमुख पदों पर भर्ती के लिए आईबीपीएस हर साल परीक्षा आयोजित करती हैं। यह परीक्षा तीन चरणों में होता है प्रीलिम्स, मैंस और फिर इंटरव्यू।

प्रीलिम्स और मैंस दोनों ही कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन एग्जाम होता है। जिसके बाद उम्मीदवार का अंत में इंटरव्यू होता है और फिर उनके मार्क्स के आधार पर पद दिए जाते हैं। इस परीक्षा में उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं महत्तम आयु 30 वर्ष माना जाता है।

यदि आप भी बैंक में इन पदों पर नियुक्त होना चाहते हैं तो इस परिक्षा की तैयारियां शुरू कर सकते हैं। बैंकों में इन प्रमुख पदों के लिए स्नातक की डिग्री होना जरूरी है।

यह भी पढ़े: 12th पास आर्ट्स छात्रों के लिए सरकारी नौकरी

Other Government Jobs for 12th Pass Commarce Student

इन नौकरियों के अलावा और भी कई ऐसी नौकरियां उपलब्ध है, जो आप 12वीं में कॉमर्स क्षेत्र से पढ़ाई पूरी करने पर कर सकते हैं। जैसे कि

  • सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ)
  • इंडो टीबेटियन बॉर्डर पुलिस फोर्स (आईटीबीपी)
  • सेंट्रल इंडस्टियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ)

ऊपर दिए गए क्षेत्रों में आप अलग-अलग पोस्टों के लिए अप्लाई कर के 12वीं के बाद एक अच्छी सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं। हालांकि अलग-अलग पोस्ट के लिए आपको कुछ निर्धारित करना आवश्यक होता है।

नीचे एक अलग-अलग डिपार्टमेंट की सूची दी गई है, जिन डिपार्टमेंट्स में आप अपनी नौकरी के लिए आवेदन करके एक अच्छी सरकारी नौकरी 12वीं के बाद ही हासिल कर सकते हैं।

  • रेलवे
  • भारतीय सेना भर्ती
  • पुलिस भर्ती
  • बैंकिंग
  • एयरपोर्ट्स
  • Indian Navy
  • Air force
  • सेंट्रल गवर्नमेंट

12th Pass कोमर्स विद्यार्थियों के लिए अन्य सरकारी नौकरियों की सूची

निम्नलिखित गवर्नमेंट जॉब्स फॉर कॉमर्स स्टूडेंट्स (12th commerce ke baad govt job) सूची दी गई है, जिसमें आपको अलग-अलग पोस्ट्स (कॉमर्स जॉब्स लिस्ट) बताए गए है, जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते है।

कॉमर्स सब्जेक्ट जॉब्स

  • ग्राम रोजगार सेवक
  • सिक्योरिटी गार्ड
  • सेल्स एक्जीक्यूटिव
  • पुलिस कांस्टेबल
  • फील्ड वर्कर
  • पोस्टमैन
  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • गार्डनर
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
  • डेटा एंट्री ऑपरेटर
  • आंगनवाड़ी सहायक
  • Amin
  • UDC
  • LDC
  • ग्राम अकाउंटेंट
  • Soldier
  • क्लर्क
  • स्टाफ फील्ड ऑफिसर
  • स्टाफ नर्स
  • ट्रैफिक सुपरवाइजर
  • ड्राइवर
  • जूनियर असिस्टेंट
  • आंगनवाड़ी वर्कर

कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए सरकारी जॉब की सूची

आइए हम सभी लोग जानते हैं, कॉमर्स स्टूडेंट चाहे वह लड़का हो या लड़की उन सभी के लिए सरकारी जॉब कौन-कौन सी हैं और भी कौन-कौन सी 12वी के बाद सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं:

  • क्लर्क
  • स्टाफ फील्ड ऑफिसर
  • आंगनबाड़ी वर्कर
  • जूनियर असिस्टेंट
  • Soldier
  • ग्राम अकाउंटेंट
  • Data entry operator
  • पोस्टमैन
  • ट्रैफिक सुपरवाइजर
  • स्टाफ नर्स
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ
  • पुलिस कांस्टेबल
  • Assistant sub inspector
  • आंगनबाड़ी सहायक
  • पुलिस ऑफिसर
  • CRPF
  • आइटीबीपी
  • CISF
  • रेलवे
  • Banking
  • सेंट्रल गवर्नमेंट
  • एयरफोर्स
  • नेवी
  • Indian army officer

यह भी पढ़े: ऑनलाइन सरकारी या प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे?

बारहवीं कॉमर्स के बाद लड़कियों के लिए जॉब्स (Best Jobs After 12th Commerce for Girl)

बारहवीं कॉमर्स सब्जेक्ट से पास करने के बाद सभी लड़कियां-लड़कों के ऊपर बताए गए किसी भी जॉब का चयन कर सकती हैं।

जी हां, आपने यदि 12वीं कक्षा कॉमर्स से पढ़ी है और उसके बाद जॉब करना चाहती हैं तो आपके लिए ऊपर बताए गए किसी भी जॉब का चयन करना बिल्कुल भी आसान है।

आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी एक जॉब का चयन कर सकती हैं और उस क्षेत्र में अपने करियर को बना सकती हैं।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं वर्तमान समय में हमारे देश में सभी पुरुष और महिलाओं को समान अधिकार दिया गया है और इसलिए कोई भी लड़की 12वीं कक्षा कॉमर्स सब्जेक्ट से पास करने के बाद किसी भी एक जॉब का चयन कर सकती हैं।

इसके लिए आपको किसी भी तरह से बाध्य नहीं किया गया है। सिर्फ और सिर्फ आप अपनी इच्छा और रूचि के अनुसार इन सभी जॉब में से किसी एक जॉब को चुनने के लिए बाध्य हैं अन्यथा नहीं।

ऊपर बताए गए सभी जॉब में से कुछ जॉब ऐसी है, जिन्हें सिर्फ और सिर्फ महिलाओं के अलावा कोई नहीं कर सकता। जी हां, भारत सरकार के द्वारा महिलाओं को पुरुषों से ऊपर का दर्जा दिया जा रहा है और इसी का लाभ उठाते हुए महिलाएं हर एक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रही है।

आज के समय में कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं बचा हुआ है, जहां पर महिलाएं ना हो। आप सभी को हर क्षेत्र में चाहे वह राजनीति हो या फिर कुछ और हर जगह महिलाएं देखने को मिलेंगी और वह भी काफी अच्छे पदों पर।

कॉमर्स जॉब्स लिस्ट एंड सैलरी (List of Government Jobs for Commerce Students)

Commerce Jobसैलरी
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी₹25000 से ₹34000
एलडीसी और यूडीसी₹20000 से ₹25000
कंपनी सेक्रेटरी₹25000 से ₹40000
पुलिस कांस्टेबल₹20000 से ₹25000
इंडियन कोस्ट गार्ड₹21000 से ₹35000
डाटा एंट्री ऑपरेटर₹25000 से ₹80000
अकाउंट असिस्टेंट गवर्नमेंट जॉब₹25000 से ₹30000
फॉरेस्ट गार्ड₹20000 से ₹35000
रेलवे जॉब₹25000 से ₹40000
चार्टर्ड एकाउंटेंट₹50000 से ₹100000
मार्केटिंग मैनेजर₹50000 से ₹100000
इन्वेस्टमेंट बैंकर₹80000 से ₹120000
सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट₹50000 से ₹120000
कॉस्ट अकाउंटेंट₹30000 से ₹50000
रिसर्च एनालिस्ट₹20000 से ₹35000
रिटेल मैनेजर₹40000 से ₹80000
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर₹50000 से ₹130000
चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट₹100000 से ₹150000
चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर₹150000 से ₹250000
बिज़नेस अकाउंटेंट एंड टैक्सेशन₹80000 से ₹120000
एक्टुअरी₹90000 से ₹140000
ऑन्त्रेप्रेन्योर₹250000 से –
पर्सनल फाइनेंशियल एडवाइजर₹30000 से ₹50000
कंपनी सेक्रेटरी₹25000 से ₹40000
after 12th commerce courses list with salary

सरकारी नौकरी के फायदे

हर किसी को सरकारी नौकरियां पसंद होती है। फिर चाहे वे कॉमर्स क्षेत्र की हो या किसी और क्षेत्र की ही क्यों ना हो। सरकारी नौकरियों में प्राइवेट नौकरियों की तुलना में सुविधाओं की संख्या थोड़ी ज्यादा होती है।

हालांकि प्राइवेट नौकरियों में व्यक्ति काफी ज्यादा विकास कर सकता है। क्योंकि प्राइवेट नौकरी में हो जितना ज्यादा मेहनत करेगा, उतना ज्यादा कमा सकता है जबकि सरकारी नौकरी में उनकी सैलरी सीमित रहती हैं।

उसके बावजूद लोग सरकारी नौकरी इसलिए ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसमें लाइफ सेट हो जाती है। जो खुद का व्यवसाय शुरू करते हैं, उन्हें काफी ज्यादा रिस्क रहता है। कभी उन्हें मुनाफा होता है तो कभी उनके व्यवसाय में घाटा भी होता है।

लेकिन सरकारी नौकरी में ऐसा कोई भी झंझट नहीं। व्यक्ति के कार्य करने का समय और कार्य निश्चित होता है। इसमें सिक्योरिटी तो उपलब्ध कराई जाती है ही लेकिन इसके अतिरिक्त भी उन्हें कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं।

रिटायर होने के बाद रिटायरमेंट भी मिलता है और पेंशन भी मिलता है, जिसके कारण उनके आगे का भविष्य भी सिक्योर हो जाता है। यही कारण है कि आज सरकारी नौकरी को पाने की कंपटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गई है।

FAQ

12 वी पास छात्र बैंक में किस प्रकार की सरकारी नौकरियां कर सकते हैं?

बैंको में क्लर्क, चपरासी, स्टाफ इत्यादि के लिए एक 12वीं पास क्षात्र आवेदन कर सकते है। ऐसी कई बैंक से जो उम्मीदवारों के एप्लीकेशन को वेलकम होती है जैसे कि आईबीपीएस आदि।

बाहरवीं पास स्टूडेंट्स यह सबसे उत्तम सरकारी नौकरियां कौन सी होती है?

वैसे तो हर नौकरी अपने में अच्छी ही होती है परंतु 12th पास स्टूडेंट के लिए सबसे उत्तम नौकरियों की सूची में सरकारी नौकरियां, पुलिस विभाग नौकरियां, डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी, प्राथमिक स्कूल शिक्षक की नौकरी, मर्चेंट नेवी, भारतीय सेना इत्यादि की नौकरियां सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है।

12वीं के बाद ऐसा कौन सा कोर्स है जो किया जा सकता है, जिसके साथ नौकरी भी कर सकते हैं?

जब कोई शास्त्र 12वीं कक्षा उतर कर लेता है तो वह सरकारी नौकरी के साथ-साथ कई तरह के कोर्स भी कर सकते हैं जैसे कि बीबीए (बैचलर आफ बिजनेस मैनेजमेंट), बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा, कैटरिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा, ट्रैवल एंड टूरिज्म, फैशन डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट, पब्लिक रिलेशंस, सेल्स मैनेजमेंट इत्यादि की तरह प्रोफेशनल कोर्सेज किए जा सकते हैं।

कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है?

कॉमर्स सब्जेक्ट से 12वीं कक्षा पास करने के बाद आप मैसेज सभी लोग चाहे वह लड़की हो या लड़का ऊपर बताए गए सभी जॉब में से किसी भी एक जॉब का चयन कर सकते हैं। परंतु हमारी सलाह यही होगी कि आप उसी जॉब का चयन करें, जिसमें आपका इंटरेस्ट हो और जिसमें आपकी रुचि लगती हो।

12वी के बाद क्षेत्रों में सरकारी नौकरी मिलने की संभावनाएं अधिक होती है?

ऐसे कई क्षेत्र होते हैं, जहां पर 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आसानी से नौकरी मिल जाती है। परंतु बारहवीं कॉमर्स के बाद पुलिस विभागों में, सरकारी मंत्रालय के विभागों में, बैंकों में, भारतीय नौसेना में, भारतीय सेना में, रेलवे में, सरकारी विश्वविद्यालयों में या किसी सरकारी सार्वजनिक क्षेत्र में यदि आप रिक्त पदों के लिए यदि आवेदन करते हैं तो आपको इन क्षेत्रों में नौकरियों में मिलने की संभावनाएं ज्यादा होती है।

कॉमर्स से बाहरवी कक्षा के बाद करना ज्यादा उचित रहेगा?

वैसे तो हायर सेकेंडरी एजुकेशन के बाद आगे की शिक्षा करना ही ज्यादा उचित रहता है। परंतु यदि किसी स्टूडेंट को पैसों की आवश्यकता होती है तो वे सरकारी नौकरी करके उसके साथ-साथ अपनी आगे की शिक्षा पूर्ण कर सकते हैं। क्योंकि अगर आपका ग्रेजुएशन हो जाता है तो आपको और भी बेहतर नौकरियां मिल सकती है के लिए आप अपनी कॉमर्स, 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करके उसके बेसिस पर ही जॉब को कंटिन्यू कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको बारहवीं कक्षा के बाद कॉमर्स स्ट्रीम में जो-जो नौकरियां उपलब्ध है (Best Government Jobs After 12th Commerce in Hindi), उनके बारे में लगभग हर तरह की जानकारी दी गई है।

परंतु 12वीं के बाद मिलने वाली नौकरियों की संख्या (12 commerce ke baad government job) और ग्रेजुएशन समाप्त होने के बाद मिलने वाली नौकरियों की संख्या में बहुत ज्यादा फर्क होता है।

इसलिए आपको यह सजेस्ट किया जाता है कि आप यदि 12वीं के बाद कोई नौकरी करने का निश्चय कर भी लेते हैं तो उस नौकरी के साथ-साथ अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी पूर्ण करें। जिसके बाद आप को फ्यूचर में और बेहतर और बड़ी नौकरियों के मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती है, जिससे आपकी कमाई भी बढ़ सकती है।

यह भी पढ़े

बारह महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें?

बिना पैसे लगाए बिजनेस कैसे शुरू करें?

रोज पैसे कमाने के 10 बेस्ट तरीके

बिजनेस में सफलता कैसे पाएं?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment