कोरियर सर्विस बिजनेस कैसे शुरू करें?

Courier Service Business in Hindi: आज के समय में मनुष्य की जीवन शैली पूर्णतया बदल चुकी है, जिसमें उसने अपनी सुविधा की दृष्टि से कई सेवाओं को शामिल कर लिया है। जिससे उसके कार्य बहुत ही आसानी से संपन्न हो जाते हैं। ऐसी ही सेवाओं में शामिल कोरियर सर्विस के बारे में आज हम बात करेंगे।

कोरियर सर्विस की महत्ता वर्तमान समय में बहुत अधिक बढ़ गई है। पूर्व में कोरियर के माध्यम से लोग अपने दस्तावेजों का आदान-प्रदान करते थे। परंतु वर्तमान समय में लोग किसी भी वैद्य सामान को एक जगह से दूसरी जगह एवं देश विदेश भेज रहे हैं।

Courier Service Business in Hindi
Image: Courier Service Business in Hindi

जब इस सेवा का प्रारंभ किया गया था तब कुछ व्यक्तियों के द्वारा ही इस सेवा का उपयोग किया जाता था। परंतु वर्तमान समय में जबकि व्यक्ति इतना व्यस्त होता है। इस सेवा का उपयोग एवं चलन बहुत अधिक बढ़ गया है।

कोरियर सर्विस बिजनेस कैसे शुरू करें? | Courier Service Business in Hindi

कोरियर बिजनेस क्या है?

आज की व्यस्त जीवनशैली में व्यक्ति अपने कार्य को करने के लिए विभिन्न सेवाओं का उपभोग करता है। कोरियर सेवा की यदि बात की जाए तो इसका उपयोग महत्वपूर्ण दस्तावेजों को एवं सामानों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के लिए किया जाता है।

क्योंकि व्यक्ति अपनी व्यस्तता के कारण स्वयं एक जगह से दूसरी जगह जाने में समर्थ नहीं होता है। इसलिए वह कोरियर सर्विस का उपयोग कर अपने सामान को एक जगह से दूसरी जगह, एक शहर से दूसरे शहर एवं एक राज्य से दूसरे राज्य तक भेजने में सक्षम होता है।

अतः ऐसा व्यक्ति या व्यवसाय कंपनी, जो अपने ग्राहकों को यह सेवा प्रदान करता है, उसे ही कोरियर व्यवसाय कहा जाता है। कोरियर व्यवसाय अपने ग्राहकों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह सेवा प्रदान कर रहा है।

कोरियर बिजनेस कैसे शुरू करें?

कोरियर व्यवसाय को शुरू करते समय व्यवसायी के पास दो विकल्प मौजूद होते हैं, जिनमें से पहला विकल्प है कि व्यवसायी स्वयं की कोरियर कंपनी प्रारंभ कर दें। लेकिन इस तरह खुद की कोरियर कंपनी शुरू करने में व्यवसायी को लागत बहुत अधिक आ सकती है, जो कि करोड़ों में होगी। दूसरे विकल्प की यदि बात की जाए तो व्यवसायी किसी पूर्व से प्रचलित कोरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर भी यह व्यवसाय शुरू कर सकता है।

इसमें पहले विकल्प की तुलना में लागत कम आती है। अतः यह व्यवसायी के ऊपर निर्भर करता है कि वह व्यापार को कितनी पूंजी एवं लागत के साथ शुरू करना चाहता है। पहले विकल्प में व्यवसायक को बहुत अधिक खर्चा आएगा, जबकि दूसरे विकल्प को चुनने से व्यवसाय को लॉजिस्टिक से लेकर ट्रांसपोर्टेशन तक का सारा खर्चा एवं प्रबंध उस कंपनी के द्वारा ही पूरा किया जाता है।

अतः बहुत से कोरियर सर्विस वाले फ्रेंचाइजी लेकर ही अपने व्यवसाय को शुरू करते हैं, जिससे लागत कम आती है और जोखिम की मात्रा भी कम हो जाती है।

यह भी पढ़े: हैंडमेड ज्वेलरी बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

खुद की कोरियर कंपनी शुरू करना

यदि व्यवसायी स्वयं की कंपनी शुरू करना चाहता है तब व्यवसायी के निवेश का आकार बड़ा होगा एवं कोरियर बिजनेस को शुरू करते समय व्यवसायी इसे छोटे क्षेत्र से भी शुरू कर सकता है। जिसमें वह अपनी सेवाएं किसी विशेष क्षेत्र या शहर से शुरू कर सकता है, जहां वह ग्राहकों को कोरियर सेवा प्रदान करें।

इसमें उसे स्वयं का ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउस आदि स्थापित करनी होंगे और संबंधित क्षेत्रों में भी उसे स्वयं का कार्यालय खोलने की जरूरत होगी, जिसमें उसे बहुत अधिक खर्चा आएगा। अतः ऐसे व्यक्ति ही स्वयं की कोरियर कंपनी स्थापित करें, जिनके पास निवेश की बहुत अधिक संभावना एवं व्यवस्था हो।

इसके अलावा स्वयं की कोरियर कंपनी खोलने में व्यवसायी को अपनी कंपनी को रजिस्टर करने की आवश्यकता होगी, जिसमें उसे विभिन्न प्रकार के बिजनेस एंटिटी में से किसी एक विशेष एंटिटी का चयन करना होगा, जिसके तहत उसे वैधानिक रूप से अपनी कंपनी को रजिस्टर करना होगा। व्यवसायी यदि चाहे तो बिजनेस को साझेदारी, प्रोपराइटरशिप और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तौर पर भी रजिस्टर कर सकता है।

कोरियर सर्विस बिजनेस के लिए स्थान का चयन

कोरियर सर्विस बिजनेस शुरू करने से पहले आपको स्थान का चयन करना अनिवार्य है, जहां पर लोगों की जनसंख्या अधिक है और कागजी कार्यवाही ज्यादा होती है। वहां पर कोरियर का बिजनेस अच्छे से चलता है। ज्यादा जनसंख्या वाले शहरों में बैंगलुरू, मुंबई, जयपुर, दिल्ली, कोलकाता इत्यादि आते हैं।

यदि आप इन में से किसी एक शहर में अपना यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेहतरीन लोकेशन हो सकती है। इसके अलावा भी अन्य शहरों में भी कोरियर का बिजनेस बेहतर तरीके से चलता है।

यह भी पढ़े: फैशन डिजाइनिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?

कोरियर सर्विस बिजनेस के लिए मार्केटिंग

कोरियर के बिजनेस में आप के सबसे ज्यादा मार्केटिंग आपकी सभी के आधार पर ऑटोमेटिक होती है। लेकिन यदि शुरुआत में बिजनेस को प्रमोट करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से मार्केटिंग करके अपने बिजनेस के बारे में या अपने सर्विस के बारे में लोगों को याद करवा सकते हैं कि हमारा यह कोरियर है और इस कोरियर में आपको इन इन शहरों में बेहतरीन सर्विस मिलेगी।

फ्रेंचाइजी लेकर कोरियर व्यवसाय शुरू करना

आप फ्रेंचाइजी लेकर भी कोरियर व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। यह उन व्यवसायियों के लिए होता है, जिनके पास निवेश की लागत बहुत अधिक नहीं होती है और वे कोरियर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। उनके लिए यह विकल्प आसान है कि वे किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

यह विकल्प इसलिए भी आसान होता है क्योंकि वह कंपनी पहले से ही मौजूद होती है और इस क्षेत्र में नाम बना कर रखती है, जिससे व्यवसायी को ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउस, मार्केटिंग आदि कामों मे आसानी हो जाती है। मतलब यह सभी कार्य उस फ्रेंचाइजी कंपनी के द्वारा संपन्न किए जाते हैं।

तो आप जब भी कोरियर कंपनी व्यवसाय को शुरू करने का विचार करें, इन दोनों विकल्पों के ऊपर जरूर ही विश्लेषण करें। ताकि आपको इस व्यवसाय में आने वाली चुनौतियां और कठिनाइयों का ज्ञान पूर्व ही हो जाए।

हालांकि दूसरा विकल्प बहुत अच्छा है, क्योंकि इससे व्यक्ति को उस क्षेत्र का ज्ञान हो जाता है और आने वाली जोखिम कम हो जाती है। भारत में प्रसिद्ध कोरियर कंपनियां जो फ्रेंचाइजी उपलब्ध कराती हैं:

  • भारतीय डाक विभाग
  • ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड
  • फेडेक्स इंडिया
  • फर्स्ट फ्लाइट कूरियर लिमिटेड
  • टीएनटी एक्सप्रेस
  • ओवर्नाइट एक्सप्रेस लिमिटेड

प्रमुख कोरियर कंपनियां है, जो फ्रेंचाइजी उपलब्ध कराती है। व्यक्ति को फ्रेंचाइजी लेते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि कोरियर कंपनियां अपनी फ्रेंचाइजी किसी भी व्यक्ति को ऐसे ही उपलब्ध नहीं कराती हैं। इसके लिए प्रत्येक कंपनी ने अपने कुछ पात्रता मानदंड और प्रक्रिया को स्थापित किया है। जो भी व्यक्ति इन सभी मानदंडों पर पात्र होता है, उन्हें ही कोरियर फ्रेंचाइजी दी जाती है।

कोरियर कंपनी हेतु मानदंड निम्न है

  • कोरियर बिजनेस शुरू करने से पहले आपको जरूरी लाइसेंस एवं टैक्स रजिस्ट्रेशन जिसे जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी कहते हैं संबंधित विभागों द्वारा प्राप्त करने होंगे, उसके बाद ही आप कोरियर व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
  • आप अपने कोरियर व्यवसाय को किस जगह पर स्थापित करना चाहते हैं। यदि जगह को किराए पर लिया गया है या लीज पर लिया गया है एवं स्वयं की जगह है, जो व्यवसाय खोलने के लिए निर्धारित है।
  • कोरियर कंपनी के द्वारा व्यवसायी से सिक्योरिटी डिपॉजिट की मांग की जाती है, जो अलग-अलग कंपनियों के द्वारा अलग-अलग निर्धारित है।
  • जो व्यक्ति कोरियर बिजनेस शुरू करना चाहता है, उस व्यक्ति का फाइनेंशियल स्टेटस चेक करने के लिए पासबुक की कॉपी एवं बैंक स्टेटमेंट की मांग की जाती है।
  • मुख्य कार्यालय के द्वारा व्यवसायी को प्रदान किया गया स्वीकृति पत्र को भी प्रस्तुत करना होता है।
  • व्यवसायी को कोरियर व्यवसाय के लिए आवेदन करने से पूर्व उस कंपनी से लॉजिस्टिक एग्रीमेंट को भी प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।

कोरियर सर्विस बिजनेस में मुनाफ़ा

वर्तमान समय में कोरियर व्यवसाय बहुत अधिक प्रचलन में है। क्योंकि व्यस्त जीवनशैली में व्यक्ति अपने कार्यों के लिए कोरियर व्यवसाय की सहायता लेता है। अतः कोरियर व्यवसाय में व्यक्ति को पर्याप्त लाभ की संभावना है।

यदि आप कोरियर सर्विस बिजनेस को शुरू करते है तो आप महीने के 50 से 60 हजार रूपये तो आसानी से कमा सकते है। लेकिन यदि आप बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू करते है तो आपका मुनाफ़ा लाखों में हो सकता है।

कोरियर सर्विस बिजनेस के लिए कर्मचारियों की भर्ती

कोरियर व्यवसाय हेतु व्यवसायी को कुछ कर्मचारियों की आवश्यकता होगी, जोकि कोरियर लाने ले जाने वेयरहाउस में रखने और ग्राहकों के पते तक पहुंचाने के लिए आवश्यक है।

FAQ

क्या कोरियर का बिजनेस शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है?

जी हां, कोरियर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है। रजिस्ट्रेशन के तौर पर यदि आप किसी भी कोरियर सर्विस की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपको वहां पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यदि आप अपना खुद का कोरियर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ऐसे में भी आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन और अन्य रजिस्ट्रेशन करवाने होंगे।

कोरियर का बिजनेस शुरू करने पर कितना इन्वेस्टमेंट करना होता है?

कोरियर के बिजनेस को शुरू करते समय आपको थोड़ा इन्वेस्टमेंट करना होगा। आपको अलग-अलग शहरों में आपने ऑफिस खोलने होंगे, उसके अलावा अलग-अलग शहरों में अलग-अलग स्टाफ भी रखने होंगे। साथ ही साथ डिलीवरी ब्वॉय को भी रखना होगा ताकि आपके कोरियर की सर्विस बेहतर बनी रहे। अतः इस बिजनेस को आप पांच से ₹7 लाख के इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं।

क्या कोरियर का बिजनेस शुरू करने पर अपनी वेबसाइट बनाना जरूरी है?

जी हां। यदि आप कोरियर का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको अपने कोरियर के नाम की एक वेबसाइट बनानी होगी ताकि व्यक्ति वहां पर ट्रैकिंग नंबर से अपने डॉक्यूमेंट की डिटेल जान सके साथ ही साथ वेबसाइट के माध्यम से वर्तमान समय में नए कस्टमर भी मिल जाते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने बात की कोरियर व्यवसाय की। इस व्यवसाय को कैसे शुरू किया जाता है, व्यवसाय शुरू करते समय हमें किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, इस व्यवसाय की लागत क्या होती है आदि।

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल कोरियर सर्विस बिजनेस कैसे शुरू करें? (Courier Service Business in Hindi) पसंद आया होगा और कोरियर व्यवसाय से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर आज के इस आर्टिकल में आपको मिले होंगे।

यह भी पढ़े

फ्रीलांसिंग से पैसा कैसे कमायें?

स्टूडेंट के लिए बेस्ट बिजनेस आइडियाज

पैकर्स एवं मूवर्स बिजनेस कैसे शुरू करें?

गिफ्ट बास्केट बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें?

Leave a Comment