Home » Featured Posts » उद्योग आधार: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज़, रजिस्ट्रेशन फीस

उद्योग आधार: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज़, रजिस्ट्रेशन फीस

इस लेख में उद्योग आधार क्या है, उद्योग आधार के फायदे, उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के फायदे, उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन फीस, उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कैसे करें आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।

पुराने समय में भारत में लोग सिर्फ छोटे छोटे कारोबार किया करते थे, इसलिए उन्हें उद्योग आधार की आवश्यकता नहीं पड़ती थी और पुराने समय में किसी भी प्रकार के पहचान पत्र का प्रचलन नहीं था। इसी कारण जो भी व्यक्ति चाहे अपनी इच्छा अनुसार किसी भी प्रकार का व्यापार शुरू कर सकता था।

Udyog Aadhaar Benefits Registration in Hindi
Image: Udyog Aadhaar Benefits Registration in Hindi

80 के दशक में लोगों को धीरे-धीरे पहचान पत्र मिलने शुरू हुए और 80 के दशक में ही तकनीकी का विकास भी हुआ था। इसीलिए 90 के दशक आते-आते भारत ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया और लोगों को पहचान पत्र इत्यादि वितरित करने लगे। वर्तमान समय में उद्योगों को चलाने के लिए उद्योग आधार की आवश्यकता पड़ती है।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

उद्योग आधार क्या होता है? (Udyog Aadhar Kya Hai)

उद्योग आधार एक सर्टिफिकेट होता है, जो कि किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने के लिए सुविधा प्रदान करता है। अलग-अलग बिजनेस के लिए अलग-अलग उद्योग आधार मिलते हैं और बिजनेस के लिए उद्योग आधार प्राप्त करने हेतु हमें रजिस्ट्रेशन भी करना होता है और अपने कंपनी का नाम भी सिलेक्ट करके उद्योग आधार पर रजिस्टर करना होता है।

उद्योग आधार एक प्रकार का सर्टिफिकेट होता है, जो कि आपके बिजनेस का प्रमाण देता है। उद्योग आधार के माध्यम से आप किसी भी सरकारी रेड और पुलिस के द्वारा पकड़े जाने पर सर्टिफिकेट दिखाकर आप बच सकते हैं और आपको किसी भी प्रकार का कोई चालान नहीं देना पड़ेगा।

भारतीय अर्थव्यवस्था एवं जीडीपी ग्रोथ में छोटे और मझले उद्योग भूमिका निभाते हैं। छोटे उद्योगपति एवं उद्योगपतियों के लिए सरकार के द्वारा अनेकों प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है, जिससे कि वह अपने उद्योग की ग्रोथ कर सके और भारत की जीडीपी और अर्थव्यवस्था का भी ख्याल रखें। कई बार ऐसा हुआ है कि बहुत से उद्यमियों ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहा और ऐसे में उन्हें बिजनेस योजना का लाभ न मिल कर किसी अन्य व्यक्ति को बिजनेस योजना का लाभ मिल गया, जिसका कोई उद्योग भी नहीं था।

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने छोटे-बड़े सभी उद्यमियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी कर दी है, जिसके माध्यम से उन लोगों के विषय में पहचान की जा सके। उनके उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उन्हें सहायता राशि भी प्रदान की जा सकती है।

उद्योग आधार नंबर क्या होता है?

जब भी आप अर्थात कोई भी कारोबारी व्यक्ति अपना उद्योग आधार बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा तो उस व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन के दौरान 12 अंकों का यूनिक नंबर दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद दिया जाने वाला यही नंबर आपका यूनिक उद्योग आधार नंबर होता है।

जब कोई भी उद्योगपति अपने बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा तो उसे ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद जब आप फॉर्म को सबमिट कर देंगे तो कुछ दिनों के बाद ही आपका फॉर्म अप्रूव होगा। जब आपका रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाता है तो आपको 12 अंकों का एक यूनिट नंबर दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद दिया जाने वाला यह नंबर ही उद्योग आधार नंबर होता है।

यह भी पढ़े: बिजनेस प्लान क्या है और कैसे बनाएं?

उद्योग आधार का उद्देश्य

उद्योग आधार का उद्देश्य देश में छोटे मध्यम व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाना है। आज के समय में लोगों के पास रोजगार की बहुत ही ज्यादा कमी है। ऐसे में लोग खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं ताकि वह खुद पर आत्मनिर्भर बन सके। लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर है, जिस कारण वे व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं फिर भी शुरू नहीं कर पाते हैं।

उनकी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने सूक्ष्म लघु और मध्यम व्यापार के लिए आधार पंजीकरण के पंजीकरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन मोड में यूएएम वेबसाइट के तहत जारी की है, जिससे इस ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति उद्योग आधार के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है और सरकार द्वारा उसे आर्थिक रूप से व्यापार शुरू करने के लिए सहायता भी दी जाएगी।

उद्योग आधार के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • पैन कार्ड
  • लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आधिकारिक पता
  • बैंक की जानकारी
  • सर्विस या मैन्यूफैक्चरिंग की प्रमुख जानकारी
  • ऑर्गेनाइज़ेशन का प्रकार
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • एंटरप्राइज़ दस्तावेज़

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन कैसे करें?

यदि आप उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया का उपयोग करके आवेदन करना चाहते हैं तो कृपया नीचे बताए गए जानकारियों को विशेष रूप से पढ़ें:

  • सबसे पहले इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद इस योजना से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
  • यहां से उद्योग आधार के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है और इसका प्रिंट आउट भी करवा लेना है।
  • आप यह आवेदन फॉर्म अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर भी बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को बड़ी ही सावधानी पूर्वक भर लेना है।
  • फॉर्म भरने के बाद कुछ जरूरी दस्तावेज को भी इसके साथ जोड़ देना है।
  • इतनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद उद्योग आधार फॉर्म की पुनः एक बार अच्छे तरीके से जांच कर लेनी है।
  • आवेदन फॉर्म और सभी दस्तावेजों के साथ जिला उद्योग कार्यालय में चले जाना है।
  • यहां पर जाकर आवेदन फॉर्म जमा होने वाले काउंटर पर चले जाना है और अपना आवेदन फॉर्म जमा कर देना है।
  • कुछ दिनों के बाद डाक के माध्यम से उद्योग आधार दे दिया जाएगा, जिस पर आप का 12 अंकों का नंबर भी लिखा होगा।

यह भी पढ़े: फूड लाईसेंस क्या होता है और आवेदन कैसे करें?

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें?

जैसा कि हम जानते हैं कि उद्योग आधार के रजिस्ट्रेशन के लिए दो प्रोसेस बताई गई हैं। एक ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया और दूसरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया।

हमने आपको ऊपर ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बारे में बता दिया और आइए आप जानते हैं, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के विषय में:

  • सबसे पहले उद्योग से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
  • आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप सभी लोगों के सामने उद्योग आधार का ऑफिशियल होम पेज खोलकर आ जाएगा। जहां पर For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME or those with EM-II का आप्शन मिलेगा, वहां पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जेनरेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर फिल अप करना है और इसके बाद अपने उद्योग का नाम भी लिखने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • इतनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके सामने उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यह फार्म दो भागों में बांटा होगा। पहला भाग कारोबारी व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएंगी और दूसरे भाग में कारोबार से संबंधित जानकारियां मांगी जाएंगी।
  • आपको दोनों भागों को बड़ी ही सावधानी पूर्वक भरना है और याद रहे कि आपकी कोई भी जानकारी गलत नहीं होनी चाहिए, अन्यथा आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा।
  • इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी को अपलोड कर देना है।
  • इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपकी रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ही 12 अंकों का उद्योग आधार कोड आ जाएगा।
  • इतना ही नहीं आपको कुछ दिनों के बाद ही आपका उद्योग आधार कार्ड डाक विभाग के द्वारा दे दिया जाएगा।

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन फीस

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस या शुल्क नहीं है।

उद्योग आधार के फायदे (Udyog Aadhar Benefits in Hindi)

  1. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में अपना विचार प्रकट कर सकते हैं।
  2. उद्योग आधार के माध्यम से प्रत्यक्ष कर कानूनों के तहत अनेकों प्रकार की छूट मिल सकती है।
  3. उद्योग आधार से बैंकों से लोन कम ब्याज में मिल जाएगा।
  4. उद्योग आधार से स्टांप ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क में काफी छूट मिलेगी।
  5. उद्योग आधार से गारंटी कवर सीमा लगभग 25% से 80% तक बढ़ जाएगी।
  6. उद्योग आधार बनवाने के बाद आपको लाइसेंस प्राप्त करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बहुत ही आसान मिलेगी।
  7. उद्योग आधार बनवाने के बाद आप आईपीएस सब्सिडी के लिए पात्र माने जाएंगे।
  8. आपको उद्योग से संबंधित योजनाओं में आवंटन हेतु प्राथमिकता दी जाएगी।

निष्कर्ष

इस महत्वपूर्ण लेख में उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के फायदे, उद्योग आधार कैसे बनाएं (udyog aadhar kaise banaye), उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन फीस आदि के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे आगे शेयर जरुर करें।

यह भी पढ़े

ट्रेड लाइसेंस क्या है और कैसे बनाये?

स्टार्टअप क्या है और स्टार्टअप कैसे शुरू करें?

बिजनेस में सफलता कैसे पाएं?

बिजनेस रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज़)

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment