Udyog Aadhaar Benefits Registration in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आप सभी लोगों को अपने इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से बताने वाले हैं उद्योग आधार के लाभ एवं उसके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के विषय में। उद्योग आधार को लेकर बहुत से कारोबारी लोग कन्फ्यूजन में रहते हैं कि उद्योग आधार कैसे बनवाएं? उद्योग आधार के क्या लाभ हैं इत्यादि।
पुराने समय में भारत में लोग सिर्फ छोटे छोटे कारोबार किया करते थे, इसलिए उन्हें उद्योग आधार की आवश्यकता नहीं पड़ती थी और पुराने समय में किसी भी प्रकार के पहचान पत्र का प्रचलन नहीं था। इसी कारण जो भी व्यक्ति चाहे अपनी इच्छा अनुसार किसी भी प्रकार का व्यापार शुरू कर सकता था।
80 के दशक में लोगों को धीरे-धीरे पहचान पत्र मिलने शुरू हुए और 80 के दशक में ही तकनीकी का विकास भी हुआ था। इसीलिए 90 के दशक आते-आते भारत ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया और लोगों को पहचान पत्र इत्यादि वितरित करने लगे।
वर्तमान समय में उद्योगों को चलाने के लिए उद्योग आधार की आवश्यकता पड़ती है। तो आइए आज हम सभी लोग जान लेते हैं कि उद्योग आधार से क्या फायदे हैं? और उद्योग आधार के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है?।

आप सभी लोगों के सर्च के आधार पर हम अपना यह लेख प्रस्तुत कर रहे हैं और आज हम आप सभी लोगों को अपने इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से बताने वाले हैं, उद्योग आधार के विषय में सभी जानकारियां, जो कि आप सभी लोगों के लिए काफी ज्यादा कारगर सिद्ध हो सकती हैं।
आप सभी लोगों को हमारे इस महत्वपूर्ण लेख में जानने को मिलेगा कि उद्योग आधार क्या होता है? (aadhar udyog kya hai), उद्योग आधार नंबर क्या होता है?, उद्योग आधार नंबर कैसे मिलता है?, उद्योग आधार के लिए फॉर्म कैसे भरें?, उद्योग आधार के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?, उद्योग आधार के फायदे इत्यादि।
यदि आप सभी लोग उद्योग आधार से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया आप हमारे द्वारा लिखे गए इस महत्वपूर्ण लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते हैं अपना यह लेख।
उद्योग आधार क्या है? (फायदे, दस्तावेज़, योग्यता, रजिस्ट्रेशन और फीस) | Udyog Aadhaar Benefits Registration in Hindi
उद्योग आधार क्या होता है? (Udyog Aadhar Kya Hai)
उद्योग आधार एक सर्टिफिकेट होता है, जो कि किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने के लिए सुविधा प्रदान करता है। अलग-अलग बिजनेस के लिए अलग-अलग उद्योग आधार मिलते हैं और बिजनेस के लिए उद्योग आधार प्राप्त करने हेतु हमें रजिस्ट्रेशन भी करना होता है और अपने कंपनी का नाम भी सिलेक्ट करके उद्योग आधार पर रजिस्टर करना होता है।
उद्योग आधार एक प्रकार का सर्टिफिकेट होता है, जो कि आपके बिजनेस का प्रमाण देता है। उद्योग आधार के माध्यम से आप सभी लोग किसी भी सरकारी रेड और पुलिस के द्वारा पकड़े जाने पर सर्टिफिकेट दिखाकर आप बच सकते हैं और आपको किसी भी प्रकार का कोई चालान नहीं देना पड़ेगा।
भारतीय अर्थव्यवस्था एवं जीडीपी ग्रोथ में छोटे और मझोले उद्योग एवं भूमिका निभाते हैं। छोटे उद्योगपति एवं उद्योगपतियों के लिए सरकार के द्वारा अनेकों प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैं, जिससे कि वह अपने उद्योग की ग्रोथ कर सके और भारत की जीडीपी और अर्थव्यवस्था का भी ख्याल रखें।
कई बार ऐसा हुआ है कि बहुत से उद्यमियों ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहा और ऐसे में उन्हें बिजनेस योजना का लाभ न मिल कर किसी अन्य व्यक्ति को बिजनेस योजना का लाभ मिल गया, जिसका कोई उद्योग भी नहीं था।
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने छोटे बड़े सभी उद्यमियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी कर दी है, जिसके माध्यम से उन लोगों के विषय में पहचान की जा सके। उनके उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उन्हें सहायता राशि भी प्रदान की जा सकती है।
पहले ऐसा था कि किसी भी व्यक्ति का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाता था। परंतु रजिस्ट्रेशन ना होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति तक नहीं पहुंचता था। क्योंकि उनका कोई प्रूफ ही नहीं होता था कि उनका कोई बिजनेस है या नहीं जिसके कारण लोग छोटे-मोटे दस्तावेजों को पैसे देकर फ्री में बनवा लेते थे और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा लेते थे।
परंतु इन्हीं सब से बचने के लिए भारत सरकार ने का तरीका ढूंढ निकाला और सभी उद्योगों के लिए उद्योग आधार निश्चित कर दिया। उद्योग आधार से लोगों को और उनकी बिजनेस को एक नाम मिलेगा और सभी लोगों के बिजनेस ऑनलाइन मौजूद होंगे, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जा सकता है।
पहले ऐसा होता था कि आप सभी लोगों को यदि छोटे स्तर में बिजनेस शुरू करना है तो रजिस्ट्रेशन या फिर लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है। यदि आप सभी लोगों को बड़े स्तर पर अपना बिजनेस शुरू करना है तो रजिस्ट्रेशन करना होता था परंतु ऐसा नहीं है।
आप सभी लोग चाहे छोटे बिजनेस शुरू करें या फिर बड़े स्तर पर आप सभी लोगों को लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए आपको उद्योग आधार बनवाना ही पड़ेगा।
उद्योग आधार नंबर क्या होता है?
जब भी आप अर्थात कोई भी कारोबारी व्यक्ति अपना उद्योग आधार बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा तो उस व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन के दौरान 12 अंकों का यूनिक नंबर दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद दिया जाने वाला यही नंबर है। आप सभी लोगों का यूनिक उद्योग आधार नंबर होता है।
यदि कोई व्यक्ति आपके बिजनेस को इलीगल कहता है तो आप सभी लोग उस व्यक्ति के सामने अपने इस 12 अंकों के नंबर को इंटरनेट पर आधिकारिक वेबसाइट में जाकर सर्च करके उसे यह दिखा सकते हैं कि आपका व्यापार इलीगल नहीं है। बल्कि पूरी तरह से लीगल है।
यह भी पढ़े: बिजनेस प्लान क्या है और कैसे बनाएं?
उद्योग आधार नंबर कैसे मिलता है?
आइए हम सभी लोग जान लेते हैं कि आखिर उद्योग आधार नंबर कैसे मिलेगा। जब भी आप में से कोई भी उद्योगपति अपने बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा तो उसे ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद जब आप फॉर्म को सबमिट कर देंगे तो कुछ दिनों के बाद ही आपका फॉर्म अप्रूव होगा।
जब आप सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाता है तो आप सभी लोगों को 12 अंकों का एक यूनिट नंबर दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद दिया जाने वाला यह नंबर ही उद्योग आधार नंबर होता है।
उद्योग आधार का उद्देश्य
उद्योग आधार का उद्देश्य देश में छोटे मध्यम व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाना है। आज के समय में लोगों के पास रोजगार की बहुत ही ज्यादा कमी है। ऐसे में लोग खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं ताकि वह खुद पर आत्मनिर्भर बन सके लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर है, जिस कारण वे व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं फिर भी शुरू नहीं कर पाते हैं।
उनकी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने सूक्ष्म लघु और मध्यम व्यापार के लिए आधार पंजीकरण के पंजीकरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन मोड में यूएएम वेबसाइट के तहत जारी की है, जिससे इस ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति उद्योग आधार के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है और सरकार द्वारा उसे आर्थिक रूप से व्यापार शुरू करने के लिए सहायता भी दी जाएगी।
उद्योग आधार के आवश्यक दस्तावेज़
- पैन कार्ड
- लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आधिकारिक पता
- बैंक की जानकारी
- सर्विस या मैन्यूफैक्चरिंग की प्रमुख जानकारी
- ऑर्गेनाइज़ेशन का प्रकार
- पासपोर्ट आकार की फोटो
- एंटरप्राइज़ दस्तावेज़
उद्योग आधार के लिए फॉर्म कैसे भरें?
उद्योग आधार प्राप्त करने के लिए सरकार के द्वारा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार के तरीके दिए गए हैं। आसान तरीके के मुकाबले ऑनलाइन तरीका बहुत ही ज्यादा सरल एवं साधारण होता है।
क्योंकि ऑनलाइन तरीके के माध्यम से हमें कहीं भी नहीं जाना होता है। हम घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन के माध्यम से बड़ी ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
यदि उद्योग आधार बनवाने के लिए आप सभी लोग ऑफलाइन तरीके का उपयोग करते हैं तो आप सभी लोगों को कई बार इधर-उधर और कई सरकारी दफ्तरों के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं।
परंतु यदि आप ऑनलाइन तरीके का उपयोग करेंगे तो आपको ऐसा कुछ नहीं करना पड़ेगा। आप सभी लोग घर बैठे ही बड़ी आसानी से आवेदन कर पाएंगे।
यह भी पढ़े: फूड लाईसेंस क्या होता है और आवेदन कैसे करें?
उद्योग आधार के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि आप सभी लोग उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया का उपयोग करके आवेदन करना चाहते हैं तो कृपया नीचे बताए गए जानकारियों को विशेष रूप से पढ़ें:
- सबसे पहले आप सभी लोगों को इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आप सभी लोगों को इस योजना से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
- यहां से आप सभी लोगों को उद्योग आधार के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है और इसका प्रिंट आउट भी करवा लेना है।
- आप सभी लोगों को यह आवेदन फॉर्म अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर भी बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा।
- आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आप सभी लोगों को फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को बड़ी ही सावधानी पूर्वक भर लेना है।
- फॉर्म भरने के बाद आपको कुछ जरूरी दस्तावेज को भी इसके साथ जोड़ देना है।
- इतनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप सभी लोगों को उद्योग आधार फॉर्म की पुनः एक बार अच्छे तरीके से जांच कर लेनी है।
- आवेदन फॉर्म और सभी दस्तावेजों के साथ आप सभी लोगों को जिला उद्योग कार्यालय में चले जाना है।
- यहां पर जाकर आप सभी लोगों को आवेदन फॉर्म जमा होने वाले काउंटर पर चले जाना है और अपना आवेदन फॉर्म जमा कर देना है।
- कुछ दिनों के बाद आप सभी लोगों को डाक के माध्यम से उद्योग आधार दे दिया जाएगा, जिस पर आप का 12 अंकों का नंबर भी लिखा होगा।
उद्योग आधार के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि उद्योग आधार के रजिस्ट्रेशन के लिए दो प्रोसेस बताई गई हैं। एक ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया और दूसरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया।
हमने आपको ऊपर ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बारे में बता दिया और आइए आप जानते हैं, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के विषय में:
- सबसे पहले आप सभी लोगों को उद्योग से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
- आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप सभी लोगों के सामने उद्योग आधार का ऑफिशियल होम पेज खोलकर आ जाएगा।
- यहां पर आप सभी लोगों को जेनरेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर फिल अप करना है और इसके बाद अपने उद्योग का नाम भी लिखना है।
- आप सभी लोगों को साधारण से सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
- आप सभी लोगों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- इतनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप सभी लोगों के सामने उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यह फार्म दो भागों में बांटा होगा। पहला भाग कारोबारी व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएंगी और दूसरे भाग में कारोबार से संबंधित जानकारियां मांगी जाएंगी।
- आप सभी लोगों को दोनों भागों को बड़ी ही सावधानी पूर्वक भरना है और याद रहे कि आपकी कोई भी जानकारी गलत नहीं होनी चाहिए, अन्यथा आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा।
- इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आप सभी लोगों को आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी को अपलोड कर देना है।
- इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आप सभी लोगों को साधारणतया समिति के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आप सभी लोगों की रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ही 12 अंकों का उद्योग आधार कोड आ जाएगा।
- इतना ही नहीं आप सभी लोगों को कुछ दिनों के बाद ही आपका उद्योग आधार कार्ड डाक विभाग के द्वारा दे दिया जाएगा।
उद्योग आधार के फायदे (Udyog Aadhar Benefits in Hindi)
- उद्योग आधार के माध्यम से आप सभी लोग अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में भी अपना विचार प्रकट कर सकते हैं।
- आप सभी लोगों को उद्योग आधार के माध्यम से प्रत्यक्ष कर कानूनों के तहत अनेकों प्रकार की छूट मिल सकती है।
- उद्योग आधार होने के बाद आप सभी लोगों को बैंकों से लोन कम ब्याज में मिल जाएगी।
- उद्योग आधार बनाने के बाद आप सभी लोगों को स्टांप ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क में काफी छूट मिलेगी।
- आप सभी लोगों को उद्योग आधार के माध्यम से गारंटी कवर सीमा लगभग 25% से 80% तक बढ़ जाएगी।
- उद्योग आधार बनवाने के बाद आप सभी लोगों को लाइसेंस प्राप्त करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बहुत ही आसान मिलेगी।
- उद्योग आधार बनवाने के बाद आप सभी लोग आईपीएस सब्सिडी के लिए पात्र माने जाएंगे।
- आप सभी लोगों को उद्योग से संबंधित योजनाओं में आवंटन हेतु प्राथमिकता दी जाएगी।
FAQ
उद्योग आधार एक सर्टिफिकेट होता है, जो कि किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने में सुविधा प्रदान करता है।
इसके लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
दो प्रकार की ऑनलाइन प्रक्रिया तथा ऑफलाइन प्रक्रिया।
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन बहुत आसानी से हो जाती है। इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है। यह मुफ्त में ऑनलाइन सुविधा प्रदान करता है।
उद्योग आधार के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जब पूरी कर लेते हैं तो 15 से 20 दिनों के अंदर आपका उद्योग आधार सर्टिफिकेट बनकर तैयार हो जाता है। इसे प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी सरकारी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है, घर बैठे आप ऑनलाइन से डाउनलोड कर सकते हैं।
राशन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट साइज की फोटो, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक का विवरण, पार्टनरशिप डीड, ड्राइविंग लाइसेंस।
निष्कर्ष
हमारे द्वारा लिखे गये इस महत्वपूर्ण लेख में उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के फायदे (udyog aadhar ke fayde), उद्योग आधार कैसे बनाएं (udyog aadhar kaise banaye), उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन फ्री, उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन आदि के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा।
यदि आप सभी लोगों को हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण लेख वाकई में पसंद आया हो तो कृपया इसे अवश्य शेयर करें और यदि आपके मन में इस लेख को लेकर किसी भी प्रकार का कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में हमें अवश्य बताएं।
यह भी पढ़े
ट्रेड लाइसेंस क्या है और कैसे बनाये?
स्टार्टअप क्या है और स्टार्टअप कैसे शुरू करें?
बिजनेस रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज़)