Home » बिजनेस आइडिया » डीजे का बिजनेस कैसे शुरू करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी

डीजे का बिजनेस कैसे शुरू करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी

DJ Business Plan in Hindi: डीजे जिसका फुल फॉर्म Disc jockey होता है। आज कल यह व्यवसाय काफी ज्यादा ग्रो कर रहा है। क्योंकि पहले केवल शादी ब्याह में हमें डीजे सुनाई देता था लेकिन अब तो लोग हर छोटे बड़े फंक्शन में माहौल बनाने के लिए डीजे बुकिंग करवाते हैं।

बिना म्यूजिक के कोई भी फंक्शन मजेदार नहीं लगता है, उसमें जान डालने के लिए डीजे जरूरी हो जाता है। ऐसे में वर्तमान में यह व्यवसाय काफी डिमांड व्यवसाय है और इसमें मुनाफा भी काफी ज्यादा है।

DJ-Sound-Service-Business-in-Hindi-
Image: DJ Business Plan in Hindi

सबसे अच्छी बात यह है कि इस बिजनेस का डिमांड न केवल शहर में बल्कि अब तो धीरे-धीरे गांव में भी इसकी डिमांड बढ़ते ही जा रही है। इसीलिए आज के युवाओं में डीजे के बिजनेस को लेकर काफी ज्यादा क्रेज बढ़ा है।

ऐसे में अगर आप भी यह व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो डीजे बिजनेस को कैसे शुरू करें (dj ka business kaise shuru kare) के बारे में बताने वाले है। साथ में डीजे का लाइसेंस कैसे बनता है, डीजे साउंड सर्विस में आवश्यक सामान, लागत और प्रॉफिट आदि के बारे में जानेंगे।

डीजे बिजनेस के लिए मार्केट रिसर्च

डीजे के बिजनेस (dj sound service) को अच्छे से ग्रो करने के लिए मार्केट रिसर्च करना भी जरूरी है। इससे आपको अपने बिजनेस में आगे आने वाले रिस्क, फायदे या नुकसान के बारे में जानकारी मिल जाती है।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

मार्केट रिसर्च से आपको पता चलता है कि आपको कौन से एरिया में और किस स्तर पर आपको इस बिजनेस को शुरू करना चाहिए, पहले से ही उस क्षेत्र में कितने लोग इस व्यवसाय में सफल हैं। इस तरह मार्केट रिसर्च करने से आप इस बिजनेस को ग्रो करने के लिए एक सही स्ट्रेटजी बना पाते हैं।

DJ Service बिजनेस के लिए आवश्यक उपकरण

डीजे के बिजनेस में कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जरूरत पड़ती है। इसमें डीजे सेट, साउंड सिस्टम, माइक्रोफोन, सीडी प्लेयर, लैपटॉप, चैनल मिस्कर, Music Tune, DJ dance floor, एम्लीफायर, डीजे मिक्सर, डीजे लाइट, DJ turtable आदि की जरूरत पड़ती है।

वैसे इन उपकरणों को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से खरीद सकते हैं लेकिन ऐसे बड़े उपकरणों के लिए आपको स्थानीय मार्केट पर ज्यादा निर्भर रहना चाहिए ताकि इनमें कुछ भी खराबी होने पर आप आसानी से चेक करवा सकते हैं।

इन उपकरणों की कई अलग-अलग कंपनी मौजूद है। आप ऐसे ही कंपनी के उपकरणों को सेलेक्ट करें, जिसकी साउंड क्वालिटी अच्छी हो।

DJ Service बिजनेस के लिए गानों का कलेक्शन

कोई भी डीजे का बिजनेस अपने क्षेत्र में लोकप्रियता अपने गाने की कलेक्शन से प्राप्त कर पता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने इस बिजनेस में हर उम्र के लोगों की पसंद को ध्यान में रखकर अच्छे-अच्छे गाने का कलेक्शन करें और फिर उन गानों को रीमिक्स करके डीजे में बजाएं।

इसके साथ ही हमेशा नए-नए गाने आते रहते हैं तो ट्रेंड वाले गानों को भी अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें।

DJ Service बिजनेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

अगर आप डीजे के बिजनेस को एक बड़े लेवल पर शुरू कर रहे हैं तो ऐसे में आपको अपने बिजनेस का पंजीकरण करवा कर लाइसेंस प्राप्त करना होता है ताकि आगे आपको इस बिजनेस के संचालन में कोई दिक्कत ना आए।

डीजे के बिजनेस में सबसे पहले तो आपको स्थानीय प्राधिकरण से लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ती है। अगर आपका यह बिजनेस पंजीकृत रहता है तो ग्राहक आप पर ज्यादा भरोसा करते हैं।

इसके साथ ही आपको अपने इस बिजनेस के लिए जीएसटी भी करवाना होगा। इसके साथ ही अगर भविष्य में आपके डीजे का कोई उपकरण खराब हो जाए या चोरी हो जाए तो नुकसान करने के लिए आप बीमा भी करवा सकते हैं।

वेडिंग प्लानर का बिजनेस कैसे शुरू करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी

Dj बिजनेस के लिए स्टाफ

डीजे के व्यवसाय को आप एक जगह पर बैठकर नहीं कर सकते हैं। इसमें आपको ग्राहक के मनचाहे जगह पर डीजे सर्विस पहचानी पड़ती है। ऐसे में आपको कुछ स्टाफ मेंबर की जरूरत पड़ती हैं।

डीजे के बिजनेस में कम से कम 9 से 10 स्टाफ को आप नियुक्त कर सकते हैं, जिसमें से एक स्टाफ को आप डीजे सर्विस के बुकिंग का काम सौंप सकते हैं। वहीं तीन से चार आपको डीजे और अन्य उपकरणों को गाड़ी पर लादने और उतारने के लिए चाहिए होगा।

अगर आपका खुद का ट्रांसपोर्ट पिकअप वैन है तो आपको एक ड्राइवर की भी जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही डीजे को ऑपरेट करने के लिए भी एक या दो स्टाफ की जरूरत पड़ेगी।

DJ Service Business के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था

डीजे के बिजनेस में आपको ट्रांसपोर्ट की भी व्यवस्था करनी पड़ती है ताकि जब भी किसी ग्राहक का बुकिंग होता है तो समय पर उनके द्वारा दिए गए एड्रेस पर आप अपने डीजे को पहुंच सके।

डीजे बिजनेस में ट्रांसपोर्ट व्यवस्था के लिए आप किसी अन्य ट्रांसपोर्ट वाले या फिर टेंट वाले से संपर्क कर सकते हैं, जो बुकिंग होने पर आपको ट्रांसपोर्ट की सुविधा दे देंगे।

लेकिन आगे जब आपको इस बिजनेस में अच्छी खासी कमाई होने लगे तो आप इसके ट्रांसपोर्ट के लिए खुद का पिकअप वैन ले सकते हैं।

अगर आप किसी अन्य ट्रांसपोर्ट वाले से संपर्क करते हैं तो ध्यान रहे आप पहले ही उनसे ट्रांसपोर्टेशन के खर्चे के बारे में भी बात कर लें। कहीं ऐसा ना हो कि जरूरत के समय वे आपसे ज्यादा चार्ज करें।

DJ Service Business शुरू करने के लिए कितनी जगह

अपने डीजे सर्विस के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक अच्छे लोकेशन में जगह की जरूरत पड़ेगी। इस व्यवसाय के लिए आपको एक दुकान की जरूरत पड़ेगी और दुकान का चयन आप किसी  मॉल के पास या किसी मार्केट एरिया में, यातायात वाली एरिया में मैन सड़क पर कर सकते हैं।

क्योंकि ऐसी जगह पर आपके डीजे के बिजनेस पर लोगों का नजर सीधे पड़ता है। इसके साथ ही आपको एक ऐसे लोकेशन की जरूरत पड़ती है, जहां पर पहले से ज्यादा डीजे सर्विस वाले ना हो। वरना ऐसे में आपको ज्यादा कंपटीशन का सामना करना पड़ता है।

बात करें इस बिजनेस में कितनी जगह की जरूरत पड़ेगी तो इसमें आपको अपने डीजे और अन्य सामानों को रखने के लिए एक स्टोर हाउस की जरूरत पड़ती है और ग्राहकों के बुकिंग के लिए आपको एक छोटा सा ऑफिस भी बनाना पड़ता है। इस तरह न्यूनतम 150 से 200 वर्ग फुट की जगह पर आप डीजे बिजनेस के लिए स्टोर बना सकते हैं।

DJ Service बिजनेस के लिए मार्केटिंग

हर छोटे से बड़े बिजनेस को ग्रो करने के लिए मार्केटिंग आज के समय में बहुत ही जरूरी हो गया है। हालांकि मार्केटिंग करने की जरूरत आपको सबसे आखिर में होता है।

अपने व्यवसाय को पहले शुरू करने के बाद इस व्यवसाय को रॉकेट की तरह ग्रो करने के लिए आपको एक अच्छी मार्केटिंग स्ट्रेटजी को अपनाना पड़ता है। वैसे अपने डीजे के बिजनेस के मार्केटिंग के लिए आपके पास कई सारे तरीके हैं।

ऑफलाइन माध्यम में अपने इस बिजनेस के मार्केटिंग करने के लिए आप बैनर और पेम्पलेट का सहारा ले सकते हैं। जगह-जगह पर अपने डीजे सर्विस के नाम से बैनर लगवा सकते हैं। साथ ही पेम्पलेट छपवाकर लोगों में बंटवा सकते हैं।

बस आप अपने डीजे सर्विस के बिजनेस का एक अच्छा रचनात्मक नाम दे ताकि लोगों के दिमाग में यह नाम बहुत आसानी से बैठ जाएं। इसके अलावा टेंट वाले, होटल वाले, बैंक्विट हॉल वाले और कैटरिंग वाले से भी आप अपना संपर्क बनाकर रखें, जिनके जरिए बहुत ही आसानी से आपको ग्राहक मिल जाएंगे।

उपरोक्त तरीकों के अलावा आपके पास ऑनलाइन तरीका भी है अपने डीजे के बिजनेस की मार्केटिंग करने का। आज के समय में ऑनलाइन किसी भी व्यवसाय का मार्केटिंग करना बहुत ही सस्ता और आसान तरीका है।

आप फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने डीजे सर्विस बिजनेस के नाम से अकाउंट बना सकते हैं ताकि आप ऑनलाइन माध्यम से दूर-दूर के लोगों तक अपने व्यवसाय के बारे में जानकारी पहुंचा सकते हैं।

मैरिज हॉल बिजनेस कैसे करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी

DJ Business में प्रोफिट

जैसे हमने आपको पहले ही बताया कि आज के समय में डीजे की बुकिंग न केवल सादियों तक सीमित रह गई है बल्कि हर छोटे बड़े फंक्शन में डीजे बुकिंग होती है। इस व्यवसाय में काफी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

आमतौर पर कोई भी डीजे बिजनेस वाला ₹800 से ₹2000 तक का किराया लेता है और यह अलग-अलग जगह और ग्राहकों की जरूरत पर निर्भर करता है।

उदाहरण के लिए कुछ ग्राहक डीजे के साथ-साथ Smoke Machine, Fire Splasher जैसे अन्य उपकरण भी मंगवाते हैं, जिसके कारण उन्हें ज्यादा चार्ज देना पड़ता है।

अगर साल में कम से कम 365 दिनों में से 100 दिन भी आपके डीजे की बुकिंग होती है तो ₹10000 के हिसाब से ही साल का 10 लाख रुपए हो जाता है, जिसमें आप ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा, मैनपॉवर का लागत और अन्य खर्चो को काटकर अपनी प्रॉफिट का आंकलन कर सकते हैं।

डीजे बिजनेस के लिए लागत

डीजे के बिजनेस में आपको कई छोटे-बड़े उपकरणों के साथ पूरे डीजे सेट की जरूरत पड़ती है। अच्छा से अच्छा डीजे सेट लेने के लिए कम से कम आपको 5 से 6 लख रुपए की लागत लगानी पड़ती है।

डीजे सेट के अलावा आपको इसमें ट्रांसपोर्टेशन और मैन पावर का भी खर्च उठाना पड़ता है। इस तरीके से अगर आप डीजे के बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करते हैं तो कम से कम 7 से 8 लाख रुपए आपको लागत लगानी पड़ती है।

डीजे के बिजनेस के लिए लोन

भारत में छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रण योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत कोई भी छोटा उद्यमी अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन किसी भी सरकारी बैंक से प्राप्त कर सकता है और फिर किस्तो में लोन को चुका सकता है।

अगर आपको डीजे के बिजनेस में लगने वाली लागत की व्यवस्था करने में दिक्कत हो रही है तो आप अपने किसी भी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आवश्यक दस्तावेज और अपने बिजनेस संबंधित जानकारी देकर इस योजना के तहत लोन प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में डीजे बिजनेस को कैसे शुरू करें (DJ Business Plan in Hindi), डीजे बिजनेस को शुरू करने के लिए आवश्यक सभी चीजों के बारे में बताया।

हम उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरुर करें। यदि इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

यह भी पढ़े

टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरू करें?, सामान लिस्ट, कीमत, निवेश और मुनाफा

रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी

सब्जी का बिजनेस कैसे करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी

पानी पूरी बिजनेस कैसे शुरू करें?, निवेश व प्रॉफिट सहित पूरी जानकारी

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment