Home » फ्रैंचाइज़ी » किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे लें?

किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे लें?

Kisi Company ki Agency Kaise Le: नमस्कार दोस्तों, वर्तमान समय में बिजनेस करने के लिए एक और नायाब तरीका काफी चर्चा में चल रहा हैं। इसमें आप किसी भी कंपनी की एजेंसी ले सकते हैं और उन कम्पनी के साथ बिजनेस कर सकते हैं।

अमूल दूध और फिलिप्स जैसी कंपनी से एजेंसी लेकर भी आप काफी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं। एजेंसी लेने के लिए आपको कुछ जरुरी प्रक्रियों को फॉलो करना पड़ सकता हैं और कुछ कानूनी और वित्तीय आवश्यकताओं को भी पूरा करना पड़ सकता हैं।

Kisi Company ki Agency Kaise Le
Image: Kisi Company ki Agency Kaise Le

आज हम इस आसान भाषा में लिखे लेख में यह जानेंगे कि आप किस प्रकार से किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले सकते हैं? (kisi company ka agency kaise le) इस लेख में हम आपको उन सभी बिन्दुओं के बारे में बतायेंगे कि एजेंसी लेते समय आपको क्या-क्या करना चाहिए।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले? | Kisi Company ki Agency Kaise Le

एजेंसी क्या होती हैं?

जब कोई भी व्यक्ति अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है और वह किसी कंपनी के साथ जुड़कर या फिर उस कंपनी के साथ पार्टनरशिप करके बिजनेस शुरू करता है और उस कंपनी के प्रोडक्ट को खुद के क्रेडिट पर सेल करता है तो ऐसी स्थिति में इस प्रकार से किए जाने वाले बिजनेस को एजेंसी का बिजनेस कहेंगे।

आप किसी भी कंपनी के साथ बड़ी ही आसानी से जुड़ सकते हैं, जिसके लिए आप सभी लोगों को नीचे बताए गए कुछ जरूरी और महत्वपूर्ण स्टेप्स को फॉलो करने होंगे।

कंपनियों के साथ जोड़कर हमें बहुत सारे फायदे भी होते हैं, जिनके विषय में हम नीचे चर्चा भी किए हैं। अतः आप सभी लोग इन सभी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गए तरीके को जरूर पढ़ें।

कंपनी की एजेंसी का क्या कार्य होता है?

जब हम किसी कंपनी की एजेंसी को लेते हैं तो हमें उस एजेंसी में मुख्य कार्य के रूप में लिए गए प्रोडक्ट को बिकवाना होता है। किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना ही एक एजेंसी का काम होता है। बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी एजेंसी सिर्फ इसीलिए ही शुरु करती है ताकि वह अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकें और अपने कस्टमर के संख्या को बढ़ा सकें।

यदि कंपनियों के प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा बिकेंगे तो कंपनी को बहुत ही ज्यादा फायदा होगा। इसके साथ साथ ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट को दिखाने के लिए हर एक छोटे से छोटे शहर और गांव में डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर्स की मदद से एजेंसियां चलवाई जाती हैं। इनमें से कोई भी व्यक्ति किसी भी कंपनी की एजेंसी लेता है तो उसे कंपनी की तरफ से 20% से लेकर 25% तक का प्रॉफिट मिलता है।

कोई ऐसा व्यक्ति जो अपने व्यवसाय को शुरू करना चाहता है और शुरुआत में ही ज्यादा से ज्यादा कमाई करना चाहता है तो उस व्यक्ति के लिए कंपनी की एजेंसी लेना बहुत ही सही रहेगा। क्योंकि कंपनी के प्रोडक्ट पहले से ही चर्चा में होते हैं और उनकी सेलिंग काफी ज्यादा होती है।

ऐसे में आप यदि उन प्रोडक्ट की एजेंसी लेंगे तो आपका बिजनेस काफी देर तक चलेगा और आपको इनकम भी बहुत ही ज्यादा होगा। यदि आप सभी लोगों के एजेंसी के प्रोडक्ट्स अच्छे क्वांटिटी में बिकते हैं तो आपको काफी ज्यादा मुनाफा मिलेगा।

हमारे भारत में या किसी भी देश में जितनी भी बड़ी से बड़ी कंपनियां है, वह सभी कंपनियां अपने एजेंसियों को अलग-अलग क्षेत्रों में फैलाए हुए हैं। सभी कंपनियां हर क्षेत्र में अपने एजेंसी को शुरू करना चाहती हैं। ऐसे में जब उन्हें किसी भी व्यक्ति की मदद से एजेंसी खोलने का मौका मिलता है तो वह उसे गवाती नहीं है।

इसीलिए जो भी व्यक्ति किसी भी कंपनी में खुद की एजेंसी शुरू करने के लिए रिक्वेस्ट करता है तो वह उसे मना नहीं करते। एजेंसियों के द्वारा कंपनियों के प्रोडक्ट को सीधा ग्राहकों तक पहुंचाया जाता है, अतः इस बीच एजेंसी के मालिक को काफी ज्यादा मुनाफा होता है।

किसी भी कंपनी की Agency लेने से पहले रखे इन बातों का ध्यान

जब कभी भी आप किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने के लिए जाएं तो हमारे द्वारा नीचे बताए गए कुछ महत्वपूर्ण बातों पर विशेष ध्यान दें। क्योंकि हमारे द्वारा बताए जाने वाली यह सभी बातें एजेंसी लेने के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक है।

यदि आप किसी भी कंपनी की एजेंसी लेकर उसे शुरू करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए जाने वाली यह बातें आप सभी लोगों के लिए बेहद कारगर साबित होने वाली हैं तो चलिए जानते हैं;

  • जब आप किसी कंपनी की एजेंसी खोलते हैं तो आपको उस कंपनी फ्रेंचाइजी लेना होता है। इसीलिए जब आप किसी भी कंपनी का एजेंसी लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आप एक सही इंडस्ट्री का चयन करें, जिसका पता आप मार्केट रिसर्च करके ही लगा सकते हैं। उसके बाद उसमें होने वाले खर्चे का भी आंकलन करें।
  • जब आप रिसर्च करेंगे तो आपको पता चलेगा कि किस इंडस्ट्री में किस कंपनी की फ्रेंचाइजी पर कितना पैसा लगाने पर कितना लाभ कमाया जा सकता है।
  • जब आप किसी भी प्रोडक्ट की सेलिंग के लिए उस कंपनी की एजेंसी खोल रहे हैं तो आप इस बात का भी निश्चित कर लें कि क्या आप उस व्यवसाय को लंबे समय तक चलाने के लिए रुचि रखते हैं। क्योंकि बहुत कंपनियों द्वारा कॉन्ट्रैक्ट बनता है, जिसमें आपको एक निश्चित समय के लिए एजेंसी खोलना पड़ता है। ऐसे में आप बीच में अपने एजेंसी को बंद नहीं कर सकते।
  • जिस भी कंपनी की एजेंसी खोलना चाहते हैं, उसके लिए सबसे पहले आप यह जरूर सर्च करें कि क्या उस कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड बाजार में ज्यादा है। आप जिस भी क्षेत्र में एजेंसी खोलना चाहते हैं, उधर उस कंपनी के प्रोडक्ट का डिमांड ज्यादा होना चाहिए।
  • आप जिस भी कंपनी की एजेंसी लेते हैं, उनके द्वारा बनाया गए प्रोडक्ट की क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए। क्योंकि यदि आपने किसी गलत कंपनी की एजेंसी खोल लिया और यदि उनका प्रोडक्ट अच्छा नहीं रहा तो ऐसे में आपकी प्रोडक्ट बिकेगी नहीं और फिर आपको नुकसान हो जाएगा।
  • आप जिस भी प्रोडक्ट के लिए एजेंसी लेना चाहते हैं, इस बात की भी पहले से जानकारी लें कि उस एजेंसी को प्राप्त करने के लिए आपको कितना डिपाजिट करना पड़ेगा ताकि आप उसके अनुसार फंड इकट्ठा कर सके।
  • जब हम किसी कंपनी के प्रोडक्ट की एजेंसी खोलते हैं तो आपको उस प्रोडक्ट के रिटर्न सर्विस भी देनी पड़ती है, इसीलिए उसके नियम और प्रणाली की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए।
  • एजेंसी खोलने के लिए लगने वाली लागत, मैन पावर, मार्केटिंग, जगह, सेटअप इक्विपमेंट और दूसरी अन्य प्रकार की छोटी-छोटी आवश्यकताओं की तैयारियां पहले से करके रखें।
  • यदि दुर्भाग्यवश आपकी एजेंसी अच्छे से नहीं चल पाती हैं तो आपने कंपनी को जितना डिपॉजिट दिया है, उसे रिटर्न पाने का प्रोसेस आपको पता होना चाहिए।

यह भी पढ़े: चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी कैसे ले?

किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने से पहले आपको यह निच्छित करना होता हैं कि आप किस प्रकार का बिजनेस कर रहे हैं और कैसे कर रहे हैं। उसके बाद आपको एजेंसी लेनी में कोई दिक्कत नहीं होगी। अब नीचे हमारे द्वारा कुछ महत्वपूर्ण तरीके बताए जाने वाले हैं, जिनके माध्यम से आप सभी लोग किसी भी कंपनी की एजेंसी को बड़ी ही आसानी से ले सकेंगे।

अपने बिजनेस का चुनाव करें?

यदि आप किसी भी कंपनी की एजेंसी लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस बात पर विशेष ध्यान देना होगा कि आपका इंटरेस्ट किस प्रकार के बिजनेस को करने में है। बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं, जो अपने बिजनेस की परसेंटेज के मुताबिक आप सभी लोगों को एजेंसी खोलने का मौका देती है।

अतः सबसे पहले आपको एजेंसी शुरू करने के लिए अपनी इंटरेस्ट के अनुसार प्रोडक्ट का चयन करना है और फिर उस कंपनी में जाकर अपने एजेंसी के लिए फॉर्म फिल करना है।

किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने से पहले आपको इस बात का निर्धारण करना होता हैं कि आप किस प्रकार का बिजनेस कर रहे हैं। इसमें यह निच्छित करना होता हैं कि आपकी कोई दुकान हैं या होलसले व्यापार। इसके बाद ही आप अपने व्यापार के अनुसार किसी भी कंपनी की एजेंसी ले सकते हैं। हालांकि यह जरुरी भी नहीं कि आपके पास कोई दुकान या कोई व्यापार हो। आप चाहे तो बिना व्यापार के भी यह एजेंसी ले सकते हैं।

अपने व्यापार का चुनाव करने के बाद अब आपको यह भी निच्छित करना होता हैं कि आप किस कंपनी से किस प्रकार की एजेंसी लेते हैं। उदाहरण के साथ समझते हैं कि अगर आप आइसक्रीम का व्यापार करना चाहते हैं तो आप आइसक्रीम की एजेंसी ले सकते हैं।

किसी भी एजेंसी लेने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी यह जानना कि किस प्रकार से अपने व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं। अगर आप होलसेल व्यापार करना चाहते हैं तो उसके लिए एजेंसी लेने की अलग प्रक्रिया हैं और अगर रिटेल करना चाहते हैं तो उसके लिए अलग प्रक्रिया हैं।

अपने व्यापार के अनुसार एजेंसी का चुनाव करें और उसके बाद उसके लिए आवेदन करें।

एजेंसी लेने से पहले जरूरी दस्तावेज

किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने से पहले आपके पास कुछ चुनिन्दा दस्तावेज होने चाहिए। इसके साथ कुछ अन्य चीज़ों का भी होना जरुरी हैं, जो कि आगे बताएं गए हैं।

दूकान और बिजनेस का रजिस्ट्रेशन

यदि आप सभी लोग अपना एजेंसी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप सभी लोगों को सबसे पहले अपने दुकान और लिए जाने वाले बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

किसी भी बिजनेस को होलेसेल के तौर पर शुरू करने के बाद अगर आप अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं तो ऐसे में आपको भविष्य में काफी फायदा मिलता हैं। बिजनेस के रजिस्टर के बाद आपको लोन लेने में भी आसानी होगी।

जीएसटी

दुकान के रजिस्ट्रेशन के अलावा एक और चीज़ की आवश्यकता होती हैं और वह हैं जीएसटी जो कि दुकान के लिए काफी ज्यादा जरुरी हैं। किसी भी बिजनेस की शुरुआत में यह सबसे ज्यादा जरुरी हैं। आप कितना सामान खरीदते हैं और कितना बेचते हैं, उन सभी की जानकारी आपको इस जीएसटी के माध्यम से सरकार को देनी होती हैं।

कंपनी के नाम का पेन कार्ड

ऊपर बताए गए दस्तावेजों के बाद आपके पास अपने आपको कंपनी के तहत रजिस्टर्ड करवाना होगा और इसके लिए कंपनी के नाम का एक पैन कार्ड भी बनवाना होगा। यदि आप सभी लोगों के पास कंपनी के नाम का पैन कार्ड नहीं होता है तो आप किसी भी कंपनी के किसी को नहीं ले पाएंगे।

कंपनी और फर्म के नाम का बैंक खाता

आपकी कंपनी के नाम से और आपकी दूकान के नाम से एक अकाउंट भी खुलवाना पड़ता हैं। इस अकाउंट का इस्तेमाल पैसे लाने और भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं।

इन सब के अलावा कुछ और चीज़ों की भी जरूरत होती हैं, जो निम्न हैं:

दूकान और गोदाम

किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने के बाद आपको सामान रखने के लिए गोदाम और दूकान की जरूरत होती हैं। यह गोदाम आपकी दुकान के आसपास होना चाहिए ताकि सामान को गोदाम से दुकान तक आसानी से पहुँचाया जा सके।

यह सब कुछ जरुरी दस्तावेज और आवश्यक चीज़े हैं, जो जरुरी हैं।

यह भी पढ़े: बिना पैसे लगाए बिजनेस कैसे शुरू करें?

एजेंसी लेने का तरीका

कंपनी की एजेंसी लेने के लिए आप सभी लोगों के पास दो ऑप्शंस मिल जाएंगे।

  1. ऑनलाइन अप्लाई करके
  2. टोल फ्री नंबर पर बात करके

ऑनलाइन अप्लाई

आइए अब हम अपने लेख में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि आखिर कैसे हम ऑनलाइन अप्लाई करके किसी भी कंपनी की एजेंसी ले सकते हैं:

  • सबसे पहले आप सभी लोगों को जिस भी कंपनी की एजेंसी लेनी है, उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है।
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद आप सभी लोगों को इस के होमपेज पर चले जाना है।
  • अब आप सभी लोगों के सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जहां से आप सभी लोगों को become our partner के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • यहां पर आप सभी लोगों से फॉर्म फिल अप करने को कहा जाएगा। जैसे आपको अच्छी तरीके से फिल अप कर देना है।
  • इसके साथ ही आप सभी लोगों को जरूरी दस्तावेजों को अटैच कर आना है और सबमिट कर देना है।
  • अब रही बात पेमेंट की तो अप्लाई सक्सेसफुल हो जाने के बाद आपको पेमेंट करनी होती है।

टोल फ्री नंबर पर बात करके

आपको इसी वेबसाइट के होम पेज पर ही कंपनी का टोल फ्री नंबर देखने को मिल जाएगा, जिस पर आप कॉल करके रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं और फिर अपना रजिस्ट्रेशन बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। कंपनी के लोग आप सभी लोगों को अच्छा मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगे।

किस प्रकार की एजेंसी लें? (Kisi Company ki Agency Kaise Le)

किसी भी एजेंसी को लेने से पहले हमारे मन में यह सवाल रहता हैं कि आखिर हम किस प्रकार की एजेंसी लें और कैसे लें। इसके लिए हमें सबसे पहले यह जानना होता हैं कि वर्तमान में बाज़ार की मांग क्या हैं। किसी भी एजेंसी का चुनाव करने से पहले आप इन सभी बातों का ख़ास ख्याल रखे ताकि आप एक अच्छी कंपनी की एजेंसी ले सके।

  • सबसे पहले आप इस बात को सुनिच्छित कर लें कि आप किस प्रकार की एजेंसी लेना चाहते हैं जैसे खाने की एजेंसी, आइसक्रीम या किसी ऐसी वस्तु की जो लोगों के दैनिक जीवन में काम में आती हैं।
  • इसके अलावा आपको बाज़ार की मांग को भी समझना होता हैं कि बाज़ार में किस प्रोडक्ट की जरूरत हैं, जिसकी एजेंसी लेकर आप लोगों की मांग की पूर्ति कर सकते हैं, उसके बाद ही एजेंसी का चुनाव करें।
  • कोशिश करें कि आप सीजन के अनुसार चलने वाले प्रोडक्ट का चुनाव न करके ऐसी प्रोडक्ट का चुनाव करें, जो हमेशा चले जैसे खाने की चीज़ों में नूडल्स आदि जैसे प्रोडक्ट हमेशा चलते हैं और हर मौसम में चलते हैं।
  • इसके अलावा आपको कौनसी कंपनी अच्छे ऑफर दे रही हैं, उस प्रकार की एजेंसी का चुनाव करें।

किसी भी एजेंसी का चुनाव करने से पहले इन सभी बिन्दुओं का ध्यान जरुर रखे।

टॉप कंपनी जिनकी एजेंसी आप ले सकते हैं

यह वो कंपनी हैं, जो हमारे हिसाब से अच्छी हैं। इन सब के अलावा आप भी अपनी इच्छा अनुसार कंपनी का चुनाव कर सकते हैं।

  • आइसर ट्रेक्टर एजेंसी
  • नूडल्स
  • मेग्गी
  • अमूल
  • वाडीलाल आइसक्रीम
  • सियाराम
  • महिंदा ट्रेक्टर
  • 3 एम कार केयर
  • पतंजलि आयुर्वेद
  • वेनीला आइसक्रीम।

इन सब के अलावा आप अपनी पसंद की कंपनी का चुनाव कर सकते हैं।

किसी भी कंपनी का फ्रेंचाइजी कैसे लें? (kisi bhi company ki franchise kaise le)

जब आप किसी भी कंपनी की एजेंसी खोलने का निश्चय करते हैं तो आपको उस कंपनी से फ्रेंचाइजी लेने का तरीका पता होना चाहिए। आप किसी भी कंपनी से एजेंसी के लिए फ्रेंचाइजी बहुत आसानी से ले सकते हैं।

आप जिस भी कंपनी की एजेंसी लेना चाहते हैं, आप उस कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं या आप सीधा कंपनी की वेबसाइट पर जाकर या फिर आप मेल भी कर सकते हैं, जहां से आपको कंपनी से फ्रेंचाइजी लेने के नियम और शर्तों के बारे में भी पता चल जाएगा।

यदि आपको सही से समझ में नहीं आ रहा कि आप किस तरीके से किसी भी कंपनी की एजेंसी लें तो आप उस कंपनी के किसी अन्य एजेंसी से भी संपर्क करके जान सकते हैं।

यह भी पढ़े: रिलायंस फ्रेश सुपरमार्केट फ्रैंचाइज़ी कैसे ले?

एजेंसी लेने के लिए कितना निवेश करना होता है?

किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने के लिए आपको कितना निवेश करना होता हैं, यह उस बात पर निर्भर करता हैं कि आप किस प्रकार की एजेंसी ले रहे हैं, कहाँ से और किस जगह के लिए एजेंसी ले रहे हैं।

इसमें निवेश के कई अलग-अलग हिस्से हैं, जिनको हम कुछ बातों और तथ्यों के आधार पर विभाजित कर सकते हैं। जैसे:

  • कंपनी को दी जाने वाली सिक्यूरिटी राशि: जब भी हम किसी कंपनी की एजेंसी लेते हैं तो हमें कुछ न कुछ राशि कंपनी को सिक्यूरिटी के तौर पर देनी होती हैं जो कि करीब 1 लाख से लेकर 5 लाख या इससे ज्यादा भी हो सकती हैं।
  • इसक अलावा आप किस प्रकार की दुकान और गोदाम लेते हैं, वो भी निर्भर करता हैं कि उसमें आपको कितना निवेश करना होता हैं।

किसी ही कंपनी की एजेंसी लेने में आपको तक़रीबन 2 लाख से 8 लाख तक का निवेश करना पड़ सकता हैं।

Agency Business के लिए लोन

जैसा कि हमने आपको बताया कि किसी भी कंपनी की एजेंसी खोलने में आपको दो से आठ लाख की लागत लग सकती है। ऐसे में यदि आपके पास इतने निवेश की रकम नहीं है तो आप लोन ले सकते हैं।

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंकों को नए बिजनेस को शुरू करने वाले लोगों को आसानी से लोन देने के आदेश जारी किए हैं। ऐसे में आप कंपनी की एजेंसी खोलने के लिए लगने वाली लागत के लिए बहुत आसानी से लोन का आवेदन कर सकते हैं।

भारत सरकार द्वारा चलाए गए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की स्कीम के अंतर्गत आप किसी भी बैंक से बहुत कम ब्याज दर पर लोन पा सकते हैं।

एजेंसी लेने के फायदे

किसी भी कंपनी की एजेंसी को लेने के अपने फायदे हैं। जैसे:

  • कोई भी नई एजेंसी लेने के बाद कंपनी खुद आपको व्यापार करना सिखाती हैं तो आपको बिजनेस के बारे में ज्ञान भी मिलता हैं, जो आपके लिए बेहद ही अच्छा हो सकता हैं।
  • अगर आप किसी नामचीन कंपनी की एजेंसी लेते हैं तो ऐसे में आपको अपनी एजेंसी का प्रचार-प्रसार नहीं करना पड़ता हैं। बल्कि लोग खुद ब खुद आपके पास आते हैं, उस कंपनी का सामान लेने।
  • अगर आप किसी ऐसी कंपनी की एजेंसी लेते है, जो पहले से काफी चर्चित हैं तो वो सामान बेचने में आपको कोई दिक्कत भी नहीं होगी और आपका प्रॉफिट भी बढ़ जाएगा।
  • एजेंसी लेने के बाद काफी फायदे कंपनी की तरफ से दिए जाते हैं, जो कि आपके बिजनेस के प्रमोशन में काम आते हैं।

FAQ

कंपनी की एजेंसी का कितना खर्च आता हैं?

एजेंसी का बिजनेस की शुरुआत में 2 लाख से 8 लाख तक के आसपास का खर्चा आ सकता हैं।

एजेंसी के लिए मार्केटिंग कैसे करें?

अगर आप किसी चर्चित कंपनी की एजेंसी लेते हैं तो आपको केवल शुरुआत में थोड़ी सी मार्केटिंग करनी होती हैं।

एजेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक हैं?

एजेंसी लेने के लिए आप जिस कंपनी की एजेंसी ले रहे हैं, उस कंपनी में रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होती हैं।

किसी भी कंपनी की एजेंसी के लिए आवश्यक मशीनरी क्या है?

इसके लिए आपको कुछ सामान्य मशीन की आवश्यकता होती हैं जैसे कंप्यूटर और प्रिंटर।

निष्कर्ष

इस लेख में किसी कंपनी की एजेंसी कैसे लें (Kisi Company ki Agency Kaise Le) के बारे में विस्तार से बताया गया हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण लेख पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरूर करें। यदि आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़े

मदर डेयरी डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले?

Apollo Tyres एजेंसी कैसे खोले?

भारत गैस एजेंसी कैसे खोले?

Britannia डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें?

सेफ शॉप बिजनेस प्लान क्या है और उनसे कैसे पैसा कमाएं? 

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment