Home » बिजनेस आइडिया » वेस्टीज बिजनेस प्लान क्या है?, मार्केटिंग प्लान, प्रोडक्ट और पैसे कैसे कमाएं?

वेस्टीज बिजनेस प्लान क्या है?, मार्केटिंग प्लान, प्रोडक्ट और पैसे कैसे कमाएं?

इस लेख में Vestige Business Plan in Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं। आप सभी ने वेस्टीज कंपनी का नाम तो सुना ही होगा। यहां पर वेस्टीज कंपनी के बारे में जानकारी के बारे में जानेंगे।

Vestige Business Plan in Hindi
Image: Vestige Business Plan in Hindi

साथ ही वेस्टीज कंपनी का प्लान क्या है, वेस्टीज कंपनी प्रोडक्ट लिस्ट, वेस्टीज कंपनी का मालिक, वेस्टीज कंपनी के फायदे, वेस्टीज कंपनी से कैसे जुड़े आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Table of Contents

वेस्टीज क्या है? (Vestige Kya Hai)

वेस्टीज कंपनी वर्तमान समय में दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में तीसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज करा चुकी है। यह एक ऐसी कंपनी है, जो अपने ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सेवाएं प्रदान कर आती है।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

वेस्टिज कंपनी से जुड़ कर के आप घर बैठे नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए रोजगार प्राप्त कर सकते हैं और लाखों की अर्निंग भी कर सकते हैं।

इस कंपनी की शुरुआत मुख्य रूप से रोजगार प्रदान कराने और गरीब और निर्धन लोगों को खुद के पैरों पर खड़ा करने के लिए शुरू किया गया था और इस कंपनी का उद्देश्य पूरा करने के लिए गौतम बाली ने अपनी पूरी जिंदगी इसी में लगा दी।

Vestige Company Details in Hindi

हमारे देश में ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं, जो नेटवर्किंग मार्केटिंग के जरिए घर बैठे लाखों लोगों को रोजगार के अवसर दे रही है। वेस्टीज के जो भी प्रोडक्ट है, उनको आप सस्ते दामों में खरीद सकते है। वेस्टीज कंपनी की शुरुआत डायरेक्ट सेलिंग के लिए मानी जाती है। इस कंपनी को 2004 में गौतम बाली ने शुरू किया गया था।

आज यह कंपनी अपनी सफलता के साथ में काम कर रही है। वेस्टिज कंपनी आईएसओ 9001-2015 सेटिस्फाई कंपनी है। इसका मतलब यह बिल्कुल गैरकानूनी नहीं है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यह कंपनी काम कर रही है। आज 2500 से भी अधिक इसके आउटलेट पूरे देश विदेश में मौजूद है।

वेस्टीज कंपनी (Vestige Company) अपने ग्राहकों को विश्व स्तर पर सेवाएं प्रदान करने का मौका दे रही है। 2020 में ग्लोबल शॉप डायरेक्ट सेलिंग दुनिया की सबसे अधिक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के तीसरे स्थान पर रखा गया है। यह भारत की एकमात्र ऐसी कंपनी है, जिसको सरकार से मान्यता प्राप्त है।

वेस्टीज कंपनी अपने सदस्यों को अपनी शर्तों पर अपने जीवन का नेतृत्व प्रदान करने का मौका भी देती है। सभी सदस्यों को उनके जीवन में आर्थिक रूप से स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाने मैं विश्वास करती है।

वेस्टीज कंपनी का मालिक कौन है?

वेस्टिज कंपनी हमारे भारत की ही एक जानी-मानी कंपनी है, जो कि डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों की लिस्ट में टॉप पर आती है। वेस्टीज कंपनी से जुड़कर लाखों लोग अपने रोजगार को अवसर प्रदान कर रहे हैं।

वेस्टीज कंपनी को वर्ष 2004 में भारत के ही एक सामान्य व्यक्ति गौतम बाली ने शुरू की थी। गौतम बाली ने अपनी लगन और मेहनत के दम पर आज इस कंपनी को भारत की ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी direct selling कंपनी बना रखा है।

आज के समय में वेस्टीज कंपनी बहुत ही ज्यादा सफल हो चुकी है और इतना ही नहीं यह विदेशों में भी अपनी प्रोडक्ट्स को फैला रही है। इसके साथ-साथ क्या कंपनी पूरी तरह से सेटिस्फाइड है, अर्थात यह कंपनी पूरी तरह से कानूनी है।

वेस्टीज कंपनी का मार्केटिंग प्लान

वेस्टीज कंपनी का मार्केटिंग प्लान (Vestige Marketing Plan) अन्य डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों की तरह ही होता है।  इसको कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी ज्वाइन कर सकता है।

हालांकि किसी भी एम एल एम कंपनी को ज्वाइन करने के लिए कोई शैक्षणिक योगिता की आवश्यकता नहीं होती है। कोई भी अनपढ़ व्यक्ति भी इसको ज्वाइन कर सकता है।

लेकिन इस कंपनी से जुड़ने वाले लोगों के अंदर कम्युनिकेशन लीडरशिप और लोगों को किस प्रकार से कंपनी में ज्वाइन करवाया जा सकता है, इन सभी चीजों के गुण होने आवश्यक है। उसके बाद ही आप वेस्टीज कंपनी को ज्वाइन करोगे आपके लिए फायदा हो सकता है।

नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं और कैसे शुरू करें?

वेस्टीज का बिजनेस प्लान क्या है? (Vestige Business Plan)

वेस्टीज कंपनी का बिजनेस प्लान (Vestige Plan) कुछ इस तरह से होता है, यहां पर टीवी, रेडियो, बैनर डिजिटल एड्स पर किसी भी तरह के पैसे खर्च ना करते हुए वेस्टीज अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन लोगों के द्वारा ही करवाते हैं। इसमें वेस्टीज को फायदा होता है और लोगों को भी बहुत फायदा होता है।

लोगों को उनकी जरूरत की सभी चीजें सस्ती कीमतों पर मिल जाती है। वेस्टीज अपने प्रोडक्ट पर मार्केटिंग से पैसे बचा लेता है। वेस्टीज में ट्रेडीशनल मार्केटिंग और नेटवर्क मार्केटिंग की जाती है। आइए जानते हैं किस तरह से ट्रेडिशनल और नेटवर्क मार्केटिंग (Vestige Network Marketing) होती है।

ट्रेडिशनल मार्केटिंग

मैन्युफैक्चरिंग > नेशनल एजेंट > होलसेलर > सेल्स > एडवरटाइजिंग > रिटेलर > कस्टमर

नेटवर्क मार्केटिंग

मैन्युफैक्चर > डिस्ट्रीब्यूटर > कस्टमर

इस तरह से नेटवर्क मार्केटिंग में जो मिडिल मैन है, उसका कोई काम नहीं होता। इसीलिए वेस्टीज के प्रोडक्ट कम दामों पर बिकते हैं।

जो भी इनमें प्रॉफिट होता है, वह वेस्टीज को और डिस्ट्रीब्यूटर को ही मिलता है। वेस्टिज बहुत से प्रोडक्ट नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए भी सेल करते हैं।

वेस्टीज कंपनी प्रोडक्ट लिस्ट

वेस्टीज कंपनी अपने अलग-अलग प्रोडक्ट्स के लिए अलग-अलग देशों में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है। तो ऐसे में आइये जानते हैं वेस्टीज कंपनी के प्रोडक्ट आखिर कौन-कौन से हैं?, वेस्टीज कंपनी अपने किन-किन प्रोडक्ट्स को अपने कंपनी में शामिल किए हुए हैं:

वेस्टीज कंपनी प्रोडक्ट लिस्ट

  • हेल्थ सप्लीमेंट
  • वाटर प्यूरीफायर
  • एयर प्यूरीफायर
  • हेल्थ फूड
  • आयुर्वेदा
  • होम केयर
  • पर्सनल केयर
  • ओरल केयर
  • प्रीमियम स्किन केयर
  • मेन्स ग्रुमिंग
  • वूमेन हाइजीन
  • एग्री प्रोडक्ट्स
  • बिजनेस टूल्स

वेस्टीज कंपनी से किस प्रकार से जुड़ा जाए?

वेस्टीज कंपनी से जुड़ने के लिए आप अगर ऑनलाइन जुड़ने के लिए सोच रहे है तो यह कंपनी ऑनलाइन जोइनिंग नहीं देती है। इस कंपनी से जुड़ने के लिए आपको किसी भी वेस्टीज की ब्रांच में जाकर ज्वाइन करना होगा।

अगर आपकी उम्र 18 साल से अधिक है और आप वेस्टीज को ज्वाइन कर रहे हैं तो अपने आसपास की जगह पर अपने दोस्तों के ग्रुप में कोई भी व्यक्ति आपको कोई भी वेस्टीज का सदस्य मिल ही जाएगा। आप उस व्यक्ति की स्पॉन्सर आईडी का इस्तेमाल करके, वेस्टीज डाउन लाइन से जुड़ सकते हैं।

आपको अपनी पेमेंट रिसीव करने के लिए एक बैंक अकाउंट और वेस्टीज को ज्वाइन करने के खाते की डिटेल भी जरूरी रखनी होती है। उसके बाद ही आप इस व्यापार से जुड़ सकते हैं। अगर आप वेस्टीज से जुड़ रहे हैं तो किसी ऐसे डायरेक्ट सेलर कि स्पॉन्सर आईडी का इस्तेमाल करें, जो कि भविष्य में आपको वेस्टीज की मार्केटिंग के प्लान से और आगे आप को जोड़ें। जिससे आप इस व्यापार को अच्छे से कर सको।

बहुत से लोग अपने स्वार्थ के लिए जिनको वेस्टीज के बिजनेस के बारे में कोई जानकारी नहीं है, उन व्यक्तियों को जॉइनिंग डाउन लाइन के नीचे करवा देते हैं। इसमें अपलाइन को वेस्टीज के बारे में संपूर्ण जानकारी है या नहीं पता ही नहीं होता है।

वेस्टीज ज्वाइन करने के लिए सबसे जरूरी बात यह होती है कि इसका कोई शुल्क नहीं लगता है। सिर्फ आपको ₹1000 तक के वेस्टीज के बने हुए प्रोडक्ट खरीदने होते हैं, जिनके आपको पॉइंट्स मिलते हैं।

₹1000 के आपको 30 पॉइंट मिलेंगे, जिससे आप वेस्टीज के डायरेक्ट सेलर बन सकते है। आपने जिन वेस्टीज के प्रोडक्ट की शॉपिंग कर के सामानों को खरीदा है, वह व्यक्ति वेस्टीज का डिस्ट्रीब्यूटर बन जाता है।

वेस्टीज कंपनी का प्लान (vestige plan in hindi)

हाल ही में वेस्टीज कंपनी ने अपना नया प्लान लोगों के सामने रखा है, जिसके माध्यम से आप सभी लोगों का बहुत फायदा होने वाला है।

वेस्टीज कंपनी के इस नए प्लान के कारण वर्तमान समय में वेस्टीज कंपनी काफी तेजी से गुरु कर रही हैं और आए दिन वेस्टीज कंपनी के साथ नए-नए एंपलॉयर्स भी जुड़ रहे हैं। वेस्टिज कंपनी का नया प्लान नीचे निम्नलिखित है।

  1. वेस्टिज कंपनी अपने ग्राहकों को ट्रैवल के लिए लगभग 3% का फंड दे रही है।
  2. वेस्टिज कंपनी अपने ग्राहकों को लीडरशिप बोनस के तहत लगभग 16% तक की बढ़ोतरी की है।
  3. वेस्टीज कंपनी ने अपने ब्रांड डायरेक्टर का बोनस लगभग 4% तक बढ़ा दिया है।
  4. वेस्टीज कंपनी के द्वारा लगभग 10 से 20% तक की कमाई रिटर्न प्रॉफिट से किया जा सकता है।
  5. यदि आप सभी लोग वेस्टीज कंपनी से ₹3000 का राशन प्रतिमाह लगभग 4 महीने तक खरीदते हैं तो 5 मई महीने में आप सभी लोगों को 25 से ₹15 का राशन बिल्कुल मुफ्त में दिया जाएगा।
  6. वेस्टीज कंपनी अपने नए-नए प्रोडक्ट के लिए दुनिया भर में जानी जाती है, और यदि आप नए प्लान के तहत ₹3500 का सामान प्रति माह की दर से 6 महीने तक बेच देते हैं तो आपको अगले महीने लगभग ₹50000 तक घर बैठे आसानी से कमा पाएंगे।
  7. आप सभी लोग वेस्टीज कंपनी के साथ और टाइम भी जोड़ सकते हैं और पार्ट टाइम में जुड़ कर भी आप इस कंपनी से काफी अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं। परंतु ध्यान रहे कंपनी से अच्छी खासी इनकम करने के लिए आपके पास इस बिजनेस के लिए स्किल्स होने चाहिए।
  8. वेस्टीज कंपनी अपने परमानेंट ग्राहकों को कार खरीदने पर लगभग 5% का फंड दे रही है।

वेस्टिज कंपनी के फायदे (वेस्टीज के फायदे)

यदि आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं, जो आप घर बैठे ही कर सके और आपके पास बिजनेस में इन्वेस्टमेंट के लिए थोड़ा भी पैसा नहीं है, तो आपको जरूर ही वेस्टीज ज्वाइन करना चाहिए।

वेस्टीज कंपनी से जुड़ने के बाद आपको बहुत से फायदे देखने को मिल सकते हैं और इतना ही नहीं हम इसके साथ-साथ आपको वेस्टीज कंपनी के अन्य फायदे भी बताने वाले हैं, तो चलिए जानते है:

  • वेस्टीज कंपनी के साथ जुड़ने के बाद आप अपने पार्ट टाइम में इस बिजनेस को कर सकते हैं और वेस्टीज कंपनी आपके लिए पार्ट टाइम बिजनेस के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन सिद्ध हो सकता है।
  • वेस्टीज कंपनी से जुड़कर आप लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।
  • वेस्टीज को आप एक बिजनेस रूप में जुड़कर कार्य कर सकते हैं, इसमें कोई इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता भी नहीं होती है।
  • आप वेस्टीज कंपनी के साथ जुड़कर अपनी मार्केटिंग प्रेजेंटेशन और अपनी बातचीत करने का स्किल्स बढ़ा सकते हैं और इतना ही नहीं आपको इस कंपनी से ज्वाइन होने के बाद बहुत सी नई-नई चीजों के विषय में जानने को मिलेगा।
  • वेस्टीज ज्वाइन करने के लिए किसी डिग्री की भी जरूरत नहीं होती है।
  • वेस्टीज एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। यह अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट सस्ते दामों में कस्टमर तक पहुंचाती है।
  • वेस्टीज कंपनी एक बहुत ही बेहतरीन और प्रोडक्ट की स्पेलिंग करने वाली बहुत ही बड़ी भारतीय कंपनी है और इतना ही नहीं विदेशों में भी इस कंपनी का नाम बहुत ही ऊंचा है, अर्थात यह कंपनी विश्व भर में डायरेक्ट सेलिंग की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है और इसी कारण यह कंपनी बहुत ही ट्रस्टेड कंपनी मानी जाती है।
  • वेस्टीज कंपनी ISO 9001-2015 सर्टिफाइड कंपनी है। इस पर आंख बंद करके भरोसा किया जा सकता है।
  • वेस्टीज के जितने भी प्रोडक्ट वो FSSAl से प्रमाणित है।
  • यदि आप वेस्टीज कंपनी के तहत जोड़कर अपनी पूरी लगन और श्रद्धा के साथ काम करते हैं और वेस्टीज में डायरेक्टर की उपाधि प्राप्त कर लेते हैं तो इसके बाद आपको हर महीने एक निश्चित इनकम दी जाती है।
  • वेस्टीज में अगर आपको डायरेक्टर की उपाधि मिल जाती है तो हर महीने आपको तनख्वाह के रूप में सैलरी मिलती है।

सेफ शॉप बिजनेस प्लान क्या है और सेफ शॉप से कैसे पैसा कमाएं?

वेस्टीज कंपनी के होने वाले नुकसान (वेस्टीज के नुकसान)

जिस तरह से कोई भी चीज हो, उसका फायदा भी होता है और नुकसान भी होता है। चाहे वह व्यापार हो या कोई वस्तु हो किसी भी चीज में हो, उसका फायदा और नुकसान दोनों तय है।

इसी प्रकार से आप वेस्टीज से जुड़ रहे हैं तो आपको वेस्टीज से होने वाले नुकसान के बारे में भी पता होना चाहिए।

  • वेस्टीज से जुड़ने के बाद आपको वेस्टीज के प्रोडक्ट को सेल करने होते हैं और अपना एक नेटवर्क बनाना होता है। यह इतना आसान भी नहीं होता है, जितना कि आपको लगता है। क्योंकि मार्केट में पहले से ही इतने बड़े-बड़े ब्रांच मौजूद होते हैं तो जल्दी से कोई नए ब्रांड पर भरोसा नहीं करता है। बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां जो होती है, वह अपने प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट टीवी, रेडियो, युटुब, बैनर इन सभी जगहों पर करती है।
  • आपको हर जगह ऐसा देखने को मिल सकता है। अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन ज्यादातर यह लोग सेलिब्रिटी के द्वारा ही करवाते हैं। इसी वजह मार्केट में अधिकतर लोग इन ब्रांड की तरफ ही ज्यादा आकर्षित होते हैं। ऐसे में जल्दी से कोई वेस्टीज पर विश्वास नहीं कर सकता। इसीलिए आपको वेस्टीज के प्रोडक्ट सेल करने के लिए अपना कम्युनिकेशन स्किल पावर अच्छा होना चाहिए। तभी आप लोगों का भरोसा जीत पाओगे और इनके प्रोडक्ट को सेल कर पाओगे।
  • ज्यादातर केस में देखा गया है कि यदि कोई व्यक्ति वेस्टीज कंपनी के साथ जुड़ता है तो उसे लगभग 2 से 3 साल लगातार मेहनत करने के बाद सफलता प्राप्त होती है। यदि आप पार्ट टाइम बिजनेस करते हैं तो आप सिर्फ एक अच्छी इनकम कर पाएंगे ना कि वेस्टीज में अपना नाम बना पाएंगे।
  • वेस्टीज कंपनी में लगभग 2 से 3 साल काम करने के बाद ही आप सभी लोग सक्सेस हो पाएंगे और सक्सेस होने के चांसेस भी मात्र 0.4% ही होते हैं।

वेस्टीज से पैसे कैसे कमाए?

वैसे तो वेस्टीज कंपनी से पैसे कमाने के लिए आपके पास बहुत से रास्ते हैं परंतु दो ऐसे रास्ते हैं, जो बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हैं और इनसे आप काफी अच्छी इनकम भी कर सकते हैं।

  1. प्रोडक्ट्स को खरीद कर
  2. लोगों को वेस्टीज कंपनी में ज्वाइन करा कर

प्रोडक्टस खरीद कर

वेस्टिज जॉइनिंग करने के बाद में आप पैसे प्रोडक्ट को खरीद कर कमा सकते हैं। वेस्टीज कंपनी के जो भी सेलर है, उनको सभी प्रोडक्ट एमआरपी से कम कीमत पर मिलते हैं। इसके अलावा जो भी वेस्टीज के सामान खरीदते हैं, उन पर आपको कंपनी की तरफ से भी PV और BV के अलग से पॉइंट भी मिलते हैं।

इन पॉइंट्स को भी इस कंपनी ने कमाई के तौर पर ही लिया जाता है, जितने आपके पॉइंट बढ़ते जाएंगे, उतने ही आपका प्रमोशन और ऊपर की तरफ होता जाएगा।

इस कंपनी के द्वारा डायरेक्टर टेलर के प्रोडक्ट एमआरपी से कम कीमत पर खरीद कर, आप इनको बाहर एमआरपी रेट पर बेचकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको प्रोडक्ट खरीद कर दो तरह से मुनाफा प्राप्त हो जाता है।

उदाहरण के लिए कंपनी के प्रोडक्ट को डायरेक्ट सेलर के रूप में ₹100 में किसी एक प्रोडक्ट को एमआरपी रेट से कम कीमत पर खरीदा है। उस पर आपको कंपनी की तरफ से 20 bv पॉइंट मिलते हैं।

उस प्रोडक्ट की एमआरपी कीमत ₹120 है और किसी अन्य व्यक्ति को आप इस प्रोडक्ट को एमआरपी रेट यानी ₹120 में बेच देते हैं तो आपको ₹20 का इसमें मुनाफा भी मिल जाता है।

लोगों को वेस्टीज कंपनी में ज्वाइन करा कर

वेस्टीज कंपनी में लोगों के न्यू जॉइनिंग करवाना भी पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया है। एक डायरेक्ट सेलर अपने नीचे अन्य डायरेक्टरों की नियुक्ति करता है। वह व्यक्ति अपने डाउनलाइन में डायरेक्ट सेलरो की नियुक्ति के लिए लोगों को प्रोत्साहित करता है।

ऐसा करने से जो डायरेक्ट सेलर व्यक्ति है, वह अपने नीचे जिन लोगों को डायरेक्ट सेलर के रूप में नियुक्त करता है, जब वह लोग इस कंपनी के बने प्रोडक्ट को खरीदते हैं। इसका फायदा उस व्यक्ति को ही मिलता है। इससे डायरेक्ट सेलर की भी कमाई होती है।

जैसा आपको पहले से ही बताया गया है कि इस कंपनी में pv और bv के माध्यम से भी पैसे कमाए जाते हैं। इसमें व्यक्ति को डाउनलाइन और अपलाइन दोनों ही तरह से फायदा मिलता है।

वेस्टीज बिजनेस में PV व BV का महत्व

वेस्टीज के बिजनेस में 2 तरीके से आपकी इनकम बनती है, वह pv और bv के माध्यम से होती है।

  • PV: वेस्टीज की भाषा में इसको पॉइंट लेबल कहा जाता है। वेस्टीज में आपका लेबल किस तरह का है, उसकी गणना करने के लिए pv को उपयोग में लिया जाता है। लेवल का अर्थ यह होता है कि आप वेस्टीज में जुड़कर किस तरह से काम कर रहे है, उसकी गणना लेवल के रूप में होती है।
  • BV: वेस्टीज में इसका अर्थ बिजनेस वैल्यू होता है। इसी के आधार पर आपकी इनकम शुरू होती है। bv के पॉइंट के आधार पर ही आप अपनी इनकम का पता भी लगा सकते हैं।

वेस्टीज से कमाई के प्लान

वेस्टीज से कमाई करने के साथ प्रमुख जरिए हैं, जिनके द्वारा आप मार्केटिंग करके कमाई कर सकते हैं:

  • उपयोग पर बचत
  • अक्यूमलेटिव परफॉर्मेंस बोनस
  • डायरेक्टर बोनस
  • लीडरशिप ओवरराइडिंग बोनस
  • कार फंड
  • हाउस फंड
  • ट्रैवल फंड

उपयोग पर बचत

जो व्यक्ति इसका डायरेक्ट सेलर है, वह वेस्टीज से एमआरपी से कम रेट पर वेस्टीज के उत्पादकों को खरीदना है और उनको एमआरपी रेट पर या उससे अधिक पर बेच देता है, उसको उपयोग पर बचत कहते हैं। डिस्ट्रीब्यूटर प्राइज हमेशा एमआरपी रेट से 10 से 20 परसेंट कम होती है।

अक्युमल्टीवे परफॉर्मेंस बोनस

यह बोनस हमेशा वेस्टिज प्रोडक्ट्स के pv और bv पर निर्भर करता है। वेस्टीज के सभी प्रोडक्ट पर इन पॉइंट्स की मात्रा निश्चित होती है। किस प्रोडक्ट पर आपको कितने पॉइंट मिलेंगे आप सभी की लिस्ट देख सकते हैं।

उदाहरण के लिए एक व्यक्ति ₹100 वाले 10 टूथपेस्ट खरीदता है। 1 टूथपेस्ट पर 60 bv पॉइंट्स मिलते हैं, उस व्यक्ति को 10 टूथपेस्ट पर 600 bv पॉइंट मिलते हैं। इस प्रकार से 8000 bv पॉइंट मिलने पर 5 परसेंट का बोनस मिलता है।

इस प्रकार से 600 bv का 5 परसेंट बोनस आपको ₹30 प्राप्त होगा। अगर आप हजार रुपए की खरीददारी करते है तो वेस्टीज के प्रोडक्ट पर आपको ₹30 की कमाई प्राप्त हो सकती हैं।

डायरेक्टर बोनस

वेस्टीज में 160016 bv पॉइंट्स हो जाने पर व्यक्ति डायरेक्ट सेलर ब्रोंजे डायरेक्टर की पोस्ट पर आ जाता है। उसके बाद उस व्यक्ति का डायरेक्टर बोनस मिलना शुरू हो जाता है।

जब किसी व्यक्ति का डाउन लाइन वाला डायरेक्टर बनता है तो अपलाइन वाला डायरेक्टर सेलर सिल्वर डायरेक्टर बन जाता है। वेस्टिज की मार्केटिंग में डायरेक्टर के पद कुछ इस प्रकार से होते हैं:

  • ब्रोंजे डायरेक्टर
  • सिल्वर डायरेक्टर
  • गोल्ड डायरेक्टर
  • स्टार डायरेक्टर
  • डायमंड डायरेक्टर
  • क्राउन डायरेक्टर
  • डबल क्राउन डायरेक्टर
  • यूनिवर्सल क्राउन डायरेक्टर
  • डबल यूनिवर्सल क्राउन डायरेक्टर

डायरेक्टर का बोनस कुछ इस प्रकार से निकाला जाता है:

डायरेक्टर बोनस = डायरेक्टर बोनस प्वाइंट वैल्यू × पॉइंट्स ×18

लीडरशिप ओवरराइडिंग बोनस

यह बोनस वेस्टीज में तब मिलता है, जब डायरेक्ट सेलर सिल्वर डायरेक्टर के लेवल पर पहुंच जाता है। लेकिन कम से कम 40 pv और ज़ीपीवी 5625 से अधिक हो।

लीडरशिप ओवरराइडिंग बोनस कुछ इस प्रकार से व्यक्ति को मिलता है:

लीडरशिप ओवरराइडिंग बोनस = कंपनी के मंथली pv का 15% /  कलेक्ट किए गए कुल लीडरशिप की ओवरराइडिंग बोनस

ट्रैवल, हाउस, व  कार फंड

ट्रैवल फंड 3%, कार फंड 5%, हाउस फंड 3% मिलता है। इन सभी फ्रेंड्स को पॉइंट शेयरिंग सिस्टम के माध्यम से जोड़ा जाता है। ट्रैवल फंड को सिलवर डायरेक्टर और उससे ऊपर के डायरेक्टर के लिए दिया जाता है।

हाउस फंड क्राउन डायरेक्टर और उससे ऊपर वाले डायरेक्टर के लिए दिया जाता है। इसके अलावा कार फंड को स्टार डायरेक्टर और उससे ऊपर वाले डायरेक्टर के लिए वेस्टीज के द्वारा दिया जाता है।

  • ट्रैवल फंड के पॉइंट्स: कंपनी के मंथली pv का 3 परसेंट / एकत्रित किए गए ट्रैवल फंड के कुल पॉइंट
  • कार फंड के पॉइंट्स: कंपनी के मंथली pv का 5% / एकत्रित किए गए कार फंड के कुल पॉइंट
  • हाउस फंड के पॉइंट: कंपनी के मंथली pv का 3 परसेंट / हाउस फंड के कुल पॉइंट

वेस्टीज की मार्केटिंग से होने वाले लाभ

आज हमारे देश में ऐसी बहुत सी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां है, उन से लाभ भी प्राप्त होते हैं और हानियां भी होती है। आइए वेस्टीज की मार्केटिंग से होने वाले लाभ के बारे में जानते हैं:

  • वेस्टीज हमारे देश की सबसे प्रसिद्ध और बड़ी एम एल एम कंपनी में एक है।
  • वेस्टीज के सभी प्रोडक्ट उसी पर आधारित और उसकी गुणवत्ता से युक्त होते हैं।
  • कंपनी के द्वारा अपने डायरेक्ट सेलर को अच्छा सपोर्ट मिलता है।
  • वेस्टीज को सीखने के लिए भी बहुत अवसर प्रदान किए जाते हैं।

आरसीएम क्या है और आरसीएम बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी

वेस्टीज की मार्केटिंग से होने वाली हानियां

  • अन्य बड़ी MLM कंपनियों की तरह वेस्टीज की भी मार्केटिंग में भी इसकी सक्सेस रेट 0.04% है।
  • वेस्टीज का इनकम प्लान समझना बहुत कठिन होता है।
  • वेस्टीज के सभी प्रोडक्ट के दाम अन्य प्रोडक्ट की तुलना में महंगे होते हैं।

वेस्टीज कंपनी के पुरस्कार व प्रमाण पत्र

वेस्टीज कंपनी को आईडीएसए के द्वारा मान्यता प्राप्त की गई है। इसके अलावा वेस्टीज में बहुत से पुरस्कार और अवार्ड भी जीते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में:

  • वेस्टीज को सन 2006 में आईएसओ 9001-2000 स्तर का एक सर्टिफिकेट मिला।
  • वेस्टीज 2008 में एक स्वास्थ्य खाद एवं आहार के संघ के साथ बाजार में आया।
  • सन 2009 में वेस्टीज को एक अच्छे विनिर्माण अभ्यास प्रमाण पत्र के साथ में जारी किया।
  • सन 2011 में आईएसओ 9001:2008 का सर्टिफिकेट मिला।
  • वेस्टीज एफडीआई के असाधारण मानकों को बनाए रखने के साथ उसके सभी नियमों का पालन भी करती है।

वेस्टीज में सिल्वर डायरेक्टर कैसे बने?

यदि आप वेस्टीज कंपनी में ज्वाइन हो चुके हैं और आप सिल्वर डायरेक्टर के पद पर पहुंचना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बहुत ही कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

वेस्टीज कंपनी में सिल्वर डायरेक्टर के पद पर पहुंचने के लिए आपको मेहनत करने के साथ-साथ लोगों तक अपनी पहचान बनानी होगी और उसके साथ-साथ आपको अपने काम से अपने बॉस को इंप्रेस रखना पड़ेगा।

हालांकि सिल्वर डायरेक्टर या फिर किसी भी पद के लिए आपके काम को दिखा जाता है। यदि आपका काम अच्छा होगा और आप लोगों को इंप्रेस्ड कर के रखते है तो आपको अवश्य ही सिल्वर डायरेक्टर या फिर से ऊंचे पद भी मिल सकते हैं।

वेस्टीज कंपनी के तहत रजिस्टर्ड कैसे हो?

यदि वेस्टीज कंपनी से जुड़ना चाहते हैं और आप किसी भी प्रकार की कोई फीस या इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहते सिर्फ और सिर्फ आप अपनी जानकारी देकर डायरेक्ट सेलिंग से जुड़ना चाहते हैं और कंपनियों को अपने प्रोडक्ट्स बेचकर प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो आपको वेस्टीज के तहत रजिस्टर होना पड़ेगा।

वेस्टीज के तहत रजिस्टर होने के लिए आपको हमारे द्वारा नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने हैं, आप हमारे द्वारा बताया गया स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से वेस्टीज कंपनी के तहत रजिस्टर्ड हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं:

  1. सबसे पहले आपको अपने किसी संबंधी या फिर दोस्तों की मदद लेनी है, जिनको सेलिंग के विषय में अच्छी नॉलेज हो, यदि आपके पास खुद से लिंग को लेकर अच्छी नॉलेज है तो आपको किसी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
  2. आपको वेस्टीज के तहत रजिस्टर होने के लिए अपने अपलाइन नंबर को फिल अप करना होगा और आगे की प्रक्रिया की तरफ अग्रसर होना पड़ेगा।
  3. अब आपको अगले कॉलम में अपना नाम कैपिटल लेटर में फिल अप करना है और इसके बाद अपना अपलाइन नाम डालना है।
  4. इतनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद जितने भी जरूरी डाक्यूमेंट्स चाहिए, उनकी फोटोकॉपी को उनके साथ संलग्न करना पड़ेगा।
  5. आपको किसी नॉमिनी का नाम भी फिल अप करना है और उसका डेट ऑफ बर्थ भी डाल देना है।
  6. अब इतनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस दोनों ही इंटर करना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  7. इन प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर आपका आईडी नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा।
  8. इतनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप पूरी तरह से वेस्टीज कंपनी के तहत रजिस्टर्ड हो जाएंगे और आप अपनी सेलिंग और शॉपिंग शुरू कर सकते हैं।

वेस्टीज के व्यवसाय के लिए शुरुआत कैसे करें?

यदि आप वेस्टिज से ज्वाइन होकर अपना एक व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है। क्योंकि वेस्टीज के नए प्लान के तहत आप यदि इस बिजनेस के साथ जोड़ते हैं तो आपको स्टार्टिंग में ही मोटिवेट करने के तौर पर कुछ प्रोडक्ट्स फ्री में दिए जाते हैं।

यदि आप वेस्टीज के तहत जुड़कर व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो नीचे कुछ तरीके बताए गए हैं, जिनका उपयोग करके आप बड़ी आसानी से अपना एक व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

  • वेस्टीज के प्रोडक्ट का उपयोग करके

अगर आप इस व्यापार को करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको वेस्टीज के जो भी प्रोडक्ट से उनका उपयोग खुद को करना होगा, उसके बाद ही आप लोगों को समझा पाओगे और इसमें ज्वाइन कर पाओगे।

  • लोगों से प्रोडक्ट के बारे में बात करके

वेस्टीज के प्रोडक्ट का जवाब खुद उपयोग करेंगे, उसके बाद या दूसरे लोगों को वह प्रोडक्ट सेल कर पाओगे या फिर इस कमरे से जोड़ पाओगे। उसकी उपयोगिता क्या है, किस तरह से काम होता है सभी चीजों के बारे में आप लोगों को अच्छे से समझा पाओगे।

  • लोगों की लिस्ट बना कर

वेस्टीज का व्यापार शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने पड़ोसी, दोस्त, रिश्तेदार, सभी लोगों की लिस्ट तैयार करके उनमें से कुछ सेलेक्ट लोगों को करके वेस्टीज से जोड़ना होगा।

  • सभी को इनवाइट करके

जितने भी लोगों को आपने वेस्टीज ज्वाइन करने के लिए सिलेक्ट किया है, उन सभी को आपको इनवाइट करना होगा और वेस्टीज के लिए एक मीटिंग रखनी होगी।

  • मीटिंग करके

वेस्टीज के बिजनेस के लिए अलग-अलग प्रकार से मीटिंग करनी होती है, उन सभी के बारे में जानकारी दी गई है।

  • One to one मीटिंग

इसके अंतर्गत आप किसी एक व्यक्ति को अपना बिजनेस प्लान समझा सकते हैं, जो वेस्टीज में जुड़ने के लिए इच्छुक हो। उसको one to one  मीटिंग कहते हैं।

  • हाउस मीटिंग

हाउस मीटिंग के अंतर्गत आपने जितने भी लोगों की लिस्ट तैयार की है, उसमें दोस्त, रिश्तेदार, पड़ोसी, सभी को अपने घर पर इनवाइट कर सकते हैं या फिर ऐसी जगह पर इनवाइट करें, जहां पर सभी लोग आ जाए और उनको वेस्टीज के प्लान के बारे में आप समझा सको।

  • सेमिनार

वेस्टीज के द्वारा हर महीने सेमिनार आयोजित किए जाते हैं, उसमें आप सभी लोगों को आने के लिए इनवाइट कर सकते हैं।

  • अच्छा टीमवर्क बना कर

वेस्टीज का बिजनेस बहुत अच्छा है, अगर आपकी इसमें टीम अच्छी होगी और अच्छे से वह काम करेगी। इसके लिए सबसे अधिक ध्यान आपको टीमवर्क पर देना होगा तभी वह काम अच्छे से कर पाएगी।

  • फॉलोअप से

आपको अपनी टीम के साथ में फोलोअप भी करना होगा, उन सभी लोगों के आपको टच में रहना होगा। जब भी आप किसी नए व्यक्ति की बेस्ट इसमें जोइनिंग करवाते हैं, उसके लिए आपको पूरे बिजनेस प्लान को अच्छे से समझाना होगा और उसको फॉलोउप करना होगा। ऐसे लोगों पर जरूर ध्यान देना होगा जो यह बोलते हैं कि हम अभी सोच कर बताएंगे उनको टाइम टू टाइम फॉलो करते रहना होगा।

वेस्टिज के बारे में तथ्य

  • वेस्टिज एक ऐसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जिसने 2004 में शुरुआत की थी और आज वर्ल्ड क्लास वैलनेस प्रोडक्ट डील करने वाली एक अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी बन चुकी है।
  • आज यह कंपनी काफी विस्तृत हो चुकी है और हर साल यह असाधारण रूप से बढ़ते ही जा रही है। इसके विकास की दर अन्य कंपनियों की तुलना में काफी ज्यादा है, जो इसके प्रोडक्ट की क्वालिटी, मार्केटिंग प्लान और मैनेजमेंट की गुणवत्ता को बताता है।
  • वेस्टिज भारत की एक ऐसी पसंदीदा डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जहां पर आज कई लोग इससे जुड़कर प्रतिमाह ₹80000 तक की भी आमदनी कर रहे हैं।
  • वेस्टीज एकमात्र भारतिय कंपनी है, जिसने साल 2020 के डायरेक्ट सेलिंग न्यूज़ द्वारा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डायरेक्ट सेलिंग कंपनी की सौ लिस्ट में 30वां स्थान प्राप्त किया है।
  • आज वेस्टीज के पास 3500 से भी ज्यादा फ्रेंचाइजी है और भारत के लगभग सभी राज्यों में 650 से भी ज्यादा इसके कार्यालय हैं।
  • वेस्टीज की सभी इकाइयां GMP (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज) प्रमाणित है।
  • वेस्टीज कंपनी एकमात्र ऐसी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जो भारत में सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार दे रही है। हर महीने लगभग 200000 से भी ज्यादा लोग वेस्टीज से जोड़कर रोजगार पा रहे हैं।
 

निष्कर्ष

आज के समय में यह बिना इन्वेस्टमेंट के किया जाने वाला बहुत अच्छा बिजनेस है। इसके लिए किसी डिग्री की भी जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आप नए व्यापार के लिए सोच रहे हैं तो वेस्टीज का काम कर सकते हैं। यह आपका साइड बिजनेस भी हो सकता है।

इस लेख में वेस्टीज कंपनी के बारे में जानकारी (Vestige Business Plan in Hindi) में विस्तार से बताया है। अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया तो आप इसको लाइक शेयर जरूर कीजिए और किसी भी जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

खुद का आयात निर्यात व्यवसाय कैसे शुरू करें?

रियल एस्टेट बिजनेस कैसे शुरू करें?

ट्रैवल एजेंसी बिजनेस कैसे शुरू करें?

50+ पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज

किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment