Home » बिजनेस आइडिया » गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस आइडियाज

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस आइडियाज

Gaon Me Kon Sa Business Kare: आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं गांव में चलने वाले बिजनेस के बारे में। इसके साथ ही हम बात करेंगे कि गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?, गांव में कौन सा बिजनेस करें?, वह कौन-कौन से व्यवसाय हैं, जिन्हें हम गांव से शुरू कर सकते हैं, उनकी लागत क्या होती है, उनसे कितना मुनाफा कमाया जा सकता है आदि।

वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति पैसा कमाना चाहता है, जिसके लिए गांव से लोग शहर की ओर पढ़ने और नौकरी करने के लिए निकल जाते हैं। क्योंकि गांव में संसाधनों की कमी विद्यमान होती है। वहां यातायात के साधन और आधारभूत अधोसंरचना का अभाव पाया जाता है। लेकिन वर्तमान समय में गांव की स्थिति पहले से काफी बेहतर हो चुकी है।

Gaon Me Kon Sa Business Kare
Image: Gaon Me Kon Sa Business Kare

शहर से गांव तक पक्की सड़कों का निर्माण सरकार के द्वारा किया जा रहा है, जिससे की बारहमासी सड़कों के द्वारा गांवों को शहरों से जोड़ा जा सके। साथ ही आज के समय में गांव में सभी प्रकार के सुविधाओं की उपलब्धता है स्कूल, हॉस्पिटल आदि। अतः अब व्यक्ति अपने स्थान अपने गांव में रहकर ही अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकता है।

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

उसके पश्चात व्यवसाय को शुरू करने के लिए व्यक्ति के मन में विचार होता है कि ऐसा कौन सा व्यवसाय है, जिसे वह अपने गांव में रहकर ही शुरू कर सकता है। तो आज के इस आर्टिकल में हम ग्रामीण छेत्र के लिए बिजनेस ( Gaon Me Kon Sa Business Kare ) के बारे में जानेंगे जिन्हें व्यक्ति अपने घर से ही शुरू करके मुनाफा कमा सकता है। यहाँ पर हम सभी गांव में करने लायक बिजनेस के बारे में बात करेंगे।

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले चाहे वह शहर हो या गांव उस व्यवसाय के बारे में हमें पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए कि उस व्यवसाय की प्रकृति, उस व्यवसाय की लागत क्या होती है। ताकि एक बार जब व्यवसाय को स्थापित कर दिया जाए तो उसमें होने वाली जोखिम की संभावना को कम किया जा सके और आप उस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस | Gaon Me Kon Sa Business Kare

फसलों का क्रय विक्रय

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है एवं इसकी अधिकतम जनसंख्या गांव में निवास करती है, जो अपने जीवन यापन के लिए कृषि कार्य पर निर्भर होती है। अतः गांव में मुख्यता आजीविका प्राथमिक क्षेत्र पर निर्भर करती है।

अतः हम फसलों का क्रय विक्रय का व्यवसाय भी गांव में शुरू कर सकते हैं, जिसमें हम गांव में फसलों को खरीदकर उन्हें गांव के आसपास या फिर शहरों में अच्छी कीमत पर बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।

किराना दुकान का व्यवसाय

आप गांव में किराना दुकान व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं। जैसा कि हम देखते हैं गांव से लोग सामान खरीदने के लिए शहर की तरफ आते हैं तो यदि आप एक किराना दुकान खोलते हैं, जिनमें सभी प्रकार के सामान को आप रखते हैं तो लोग शहर आने की अपेक्षा गांव में ही सामान खरीदना पसंद करेंगे।

आप जनरल स्टोर या किराना स्टोर पर शहर से थोक में सामान लाकर इन्हें अच्छी कीमत पर गांव में बेंच सकते हैं।

यह भी पढ़े: किराना स्टोर का बिजनेस कैसे शुरू करें?

मुर्गी पालन का व्यवसाय

मुर्गी पालन व्यवसाय भी एक बहुत अच्छा विकल्प है, जिसे आप गांव से शुरू कर सकते हैं। इस व्यवसाय के लिए आप आस-पास के गांव से भी संपर्क कर इसको बढ़ा सकते हैं, जिससे कि आपका फायदा काफी बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़े: मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे शुरू करें?

सिलाई सेंटर शुरू करके

यदि आपको सिलाई करने का ज्ञान और जानकारी है तो आप इस व्यवसाय को भी गांव में शुरू कर सकते हैं। सिलाई व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है, जो हमेशा से ही चलन में रहता है। कोई भी त्यौहार हो समारोह शादी हो लोग सबसे पहले कपड़ों को सिलाई सेंटर पर ही भेजते हैं। अतः यह एक अच्छा मुनाफे वाला व्यवसाय है।

यह भी पढ़े: घर बैठे सिलाई का काम कैसे करें?

पशु पालन व्यवसाय

पशुपालन कृषि की एक सहायक क्रिया है तथा इसे कृषि से जोड़कर ही देखा जाता है। जैसा कि हम जानते हैं गांव में प्रमुख कार्य कृषि और खेती बाड़ी का ही किया जाता है। अतः आप कृषि के साथ-साथ पशुपालन के व्यवसाय को भी स्थापित कर सकते हैं, जिससे आपको अतिरिक्त लाभ होगा एवं गाय के गोबर को आप जैविक खाद के रूप में अपने कृषि में उपयोग कर सकते हैं।

दूध डेयरी का व्यवसाय

दूध डेयरी व्यवसाय प्रायः गांव में किया जाने वाला एक प्रमुख व्यवसाय है। आप इस व्यवसाय को संचालित करने के लिए गाय या भैंस के दूध को गांव के साथ-साथ आसपास के शहरों में भी बेचकर अच्छा फायदा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: दूध का व्यापार कैसे करे?

मछली पालन

हमारे गांव प्रायः नदियों और तालाबों के किनारे बसे हुए होते हैं तो आप इन नदी तालाबों में मछली पालन भी कर सकते हैं। क्योंकि गांव की नदियां शहरों की तरह प्रदूषित नहीं होती है ना ही उनमें किसी प्रकार के रासायनिक तत्व होते हैं। अतः इन नदी, तालाबों में मछली उत्पादन बहुत ही लाभ कर होगा।

यह भी पढ़े: मछली पालन का बिजनेस कैसे शुरू करें?

मधुमक्खी पालन व्यवसाय

यह व्यवसाय बहुत ही प्रचलित व्यवसाय हैं, जिसके लिए ना तो हमें जमीन और ना ही किसी विशेष प्रकार की संरचना का निर्माण करना होता है एवं गांव की प्रकृति मधुमक्खी पालन के लिए उपयुक्त होती है एवं यह व्यवसाय बहुत ही लाभ कर व्यवसाय है।

यह भी पढ़े: मधुमक्खी पालन कैसे करें?

बीज खाद व्यवसाय

गांव में लोग कृषि कार्य मुख्यतयः करते हैं। अतः उन्हें बीज एवं खाद की बहुत अधिक आवश्यकता होती है। यदि आप गांव में रहते हैं तो आप इस व्यवसाय को संचालित कर सकते हैं, जिससे आप बीज खाद का संचय कर अपने ही गांव में इन्हें बेच कर पैसा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: खाद व बीज का बिजनेस कैसे शुरू करें?

मिट्टी के बर्तन

गांव में ऐसे व्यक्ति आसानी से उपलब्ध होते हैं, जिन्हें मिट्टी के विभिन्न प्रकार के बर्तन एवं खिलौने बनाने का ज्ञान होता है। आप ऐसे व्यक्तियों को इकट्ठा कर उनसे इन सभी उत्पादों का निर्माण कर उन्हें शहरों में बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

फूलों की खेती

वर्तमान समय में फूलों की बहुत अधिक मांग है। क्योंकि इनका प्रयोग आजकल व्यक्ति किसी भी प्रकार के पारिवारिक समारोह पार्टी और आयोजनों में डेकोरेशन के रूप में प्रयोग करता है।

अतः यदि आप गांव में रहते हैं और आपके पास यदि जमीन है तो आप उस में फूल उत्पादन करके या किसानों से फूल लेकर उसका बिजनेस कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: फूलों का बिजनेस कैसे शुरू करें?

नर्सरी का व्यापार

नर्सरी का व्यवसाय भी आप गांव से शुरू कर सकते हैं। क्योंकि आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति अपने आसपास हरा भरा वातावरण देखना चाहता है, जिसके लिए वह अपने घर को पेड़ पौधों से सजाता है। आप नर्सरी के व्यवसाय के द्वारा उन्हें अच्छी कीमत पर पौध बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: पौंधों की नर्सरी का बिजनेस कैसे शुरू करें?

तेल मिल का व्यवसाय

आज के समय में किसान फसलों का उत्पादन कर उनका विक्रय कर देता है। यदि आप गांव में व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आप तेल मिल को भी खोलकर तिलहन फसलों से जैसे मूंगफली, सरसों, सोयाबीन आदि का तेल उत्पादन कर उसका विक्रय कर सकते हैं।

यह बिजनेस बहुत ही फायदेमंद है। क्योंकि वर्तमान समय में तेल की कीमतें बहुत अधिक है।

यह भी पढ़े: तेल की मिल का बिजनेस कैसे शुरू करें?

हर्बल खेती व्यवसाय

हर्बल खेती व्यवसाय से आशय ऐसी खेती से है, जिसमें औषधीय गुणों से युक्त पौधों की खेती की जाती है, जिनका उपयोग दवाई बनाने में किया जाता है। वर्तमान युग में जहां लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त हैं, उस दौर में इस प्रकार का व्यवसाय बहुत ही लाभकारी साबित होता है।

यह भी पढ़े: हर्बल खेती का बिजनेस कैसे शुरू करें?

सूअर पालन व्यवसाय

यह व्यवसाय बहुत ही फायदेमंद व्यवसाय है। क्योंकि इसकी लागत बहुत ही कम होती है। जबकि एक मादा सूअर 8 से 9 माह की आयु में ही बच्चे पैदा करना शुरू कर देती है और एक बार में कम से कम 4 से 10 बच्चे देती है, जिससे यह व्यवसाय लगातार बढ़ता जाता है।

कार्ड प्रिंटिंग व्यवसाय

कार्ड प्रिंटिंग व्यवसाय एक सफल व्यवसाय है, जिसमें आपको एक कार्ड छापने वाली मशीन को खरीदना होता है और आप यह व्यवसाय गांव में शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक से दो मजदूरों की आवश्यकता होगी।

यह भी पढ़े: प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस कैसे शुरू करें?

बकरी पालन का व्यवसाय

बकरी पालन व्यवसाय एक बहुत ही अच्छा व्यवसाय है, जिसमें मुनाफा काफी अधिक होता है। क्योंकि एक मादा बकरी केवल 2 वर्ष की उम्र में बच्चे पैदा करने के योग्य हो जाती है और यह एक समय में 2 से 3 बच्चे पैदा करती है।

यह भी पढ़े: बकरी पालन का बिजनेस कैसे शुरू करें?

सीजनल बिजनेस

आप गांव में सीजनल बिजनेस भी खोलकर पैसा कमा सकते हैं। सीजनल बिजनेस से आशय ऐसे बिजनेस से होता है, जो किसी विशेष समय पर ही उपयोग में आता है। जैसे होली पर रंगों की दुकान, रक्षाबंधन पर राखी की दुकान, दीपावली पर दीए की दुकान आदि। इनसे आप उस सीजन पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

अचार बनाने का बिजनेस

यदि आपको अचार बनाना आता है तो आप इस व्यवसाय को भी शुरू कर सकते हैं। क्योंकि इसमें प्रयुक्त होने वाला कच्चा माल जैसे कच्चे आम, नींबू आदि गांव में आसानी से उपलब्ध होते हैं और आप निर्मित अचार को शहरों में आकर जार या पैकेट के रूप में बेचकर फायदा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: अचार का बिजनेस कैसे शुरू करें?

प्याज स्टोरेज बिज़नेस

प्याज स्टोरेज बिज़नेस बहुत ही फायदेमंद व्यवसाय है। क्योंकि एक पर्टिकुलर समय पर प्याज की कीमत बहुत अधिक बढ़ जाती है। अतः यदि आप कम कीमत पर प्याज को खरीदकर उसे स्टोर करते हैं और जब इसकी कीमत बढ़ती है उस समय इसका विक्रय करते हैं तो आप एक ही साल में बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

टेंट हाउस व्यवसाय

टेंट हाउस व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है, जिसे आप अपने निवेश की लागत के हिसाब से शुरू कर सकते हैं। टेंट हाउस व्यवसाय का उपयोग प्रायः शादी, समारोह, पार्टी और त्योहारों पर किया जाता है और आप डेकोरेशन के द्वारा अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: टेंट हाउस का बिजनेस कैसे शुरू?

फ्लोर मिल व्यवसाय

आप गांव में रहकर फ्लोर मिल व्यवसाय भी खोल सकते हैं। जिसमें आपको एक आटा पीसने वाली मशीन को स्थापित करना होगा और उसमें आप अलग अलग तरह के आटा पीस कर लोगों से पैसा कमा सकते हैं।

जैसा कि हमको मालूम है कि गांव से लोग कार्य करने के लिए शहर की ओर आते हैं। यदि ऐसा कोई व्यवसाय गांव में ही स्थापित किया जाए तो शहर की ओर प्रवजन कम हो जाएगा और व्यक्ति अपने घर में रहकर ही काम कर सकता है और अच्छा मुनाफा कमा सकता है।

बहुत सारे लोगों का यह मानना होता है कि गांव में कोई भी व्यवसाय शुरू नहीं किया जा सकता। लेकिन आपने ऊपर उल्लिखित व्यवसाय को देखा जो गांव के स्तर से ही शुरू किए जा सकते हैं और अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करें?

FAQ

गांव से शुरू होने वाले बिजनेस में सबसे सफल बिजनेस कौन सा है?

गांव से शुरू होने वाले ऐसे तो बहुत सारे बिजनेस है। लेकिन उसमें सबसे सफल बिजनेस की सूची में किराना स्टोर का बिजनेस और दूध का बिजनेस सबसे सफल माना जाता है।

गांव में बिजनेस शुरू करने के लिए ध्यान रखने योग्य बातें कौन-कौन सी है?

यदि कोई व्यक्ति गांव में बिजनेस शुरू करना चाहता है तो ऐसे में व्यक्ति को सबसे पहले कई बातें ध्यान में रखनी होती है, जिसमें मुख्य बात यह है कि व्यक्ति को उधार नहीं देना चाहिए। क्योंकि ज्यादातर गांव में बिजनेस उधारी की वजह से फेल हो जाते हैं।

क्या गांव में बिजनेस शुरू करने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है?

ऐसा देखा जाए तो हर बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। लेकिन यदि आपका बिजनेस जिसका सालाना टर्नओवर ₹25 लाख से कम है तो आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नहीं है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने गांव से शुरू होने वाले बिजनेस कौन-कौन से हैं? (Gaon Me Kon Sa Business Kare) इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाई है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल के माध्यम से आपके प्रश्नों के जवाब आपको मिले होंगे।

यदि आपका इस आर्टिकल से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल है तो वह हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। हम आपके सवाल का जवाब देने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़े

वर्क फ्रॉम होम बिजनेस आइडिया

कम निवेश में लघु उद्योग कैसे शुरू करें?

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें?

बिना पैसे लगाए बिजनेस कैसे शुरू करें?

नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
नवीनतम बिजनेस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment