Village Business Ideas in Hindi: अक्सर लोग यही सोचते हैं कि केवल शहर में ही बिजनेस किया जा सकता है। परंतु आज ऐसा नहीं है आप किसी भी छोटे गांव में भी कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए बस आपके पास कुछ पैसे होने जरूरी हैं। अगर आपके पास पर्याप्त चीजें हैं तो आप कहीं पर भी कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
हमेशा से ही ऐसा होता आ रहा है कि लोग काम की तलाश में शहर निकल जाते हैं और अपने घर परिवार से दूर रहने लगते हैं। इसीलिए हमारे पास पर्याप्त मात्रा में पैसे नहीं बचते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अधिकतर लोग यही सोचते हैं कि गांव में कोई भी काम नहीं किया जा सकता है।

गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें? (Gaon Me Kya Business Kare) यह प्रश्न को लेकर आप सोच में तो हो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। आज हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आप गांव में भी शुरू कर सकते हैं।
गांव में शुरू होने वाले बिजनेस आइडिया | Village Business Ideas in Hindi
थ्रेसर मशीन के द्वारा बिजनेस करना
आप इस मशीन के जरिए बिजनेस कर सकते हैं, यह बहुत ही अच्छा आईडिया है। इस बिजनेस को आप गांव में आराम से शुरू कर सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं, भारत कृषि प्रधान देश है। भारत की 70% आबादी कृषि पर ही निर्भर रहती है।
आप इस मशीन के द्वारा गांव में गेहूं, बाजरा और सरसों निकालने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। क्षेत्र में इस मशीन की बहुत ही ज्यादा डिमांड रहती है।
जब फसल तैयार हो जाती है, उसे काटने के लिए किसानों को बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। अगर वह अनाज इस मशीन के द्वारा काटते हैं तो उनके लिए काम भी आसान हो जाएगा और लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा।
कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लाई के द्वारा बिजनेस करना
मकानों का निर्माण हर जगह होता रहता है, चाहे गांव हो या शहर। मकान निर्माण के लिए उपयोग किए जाने वाली चीजें हर जगह ही काम आती है। यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ एक ट्रैक्टर और ट्रॉली की आवश्यकता होगी। इसके पश्चात जो भी मकान निर्माण कार्य में उपयोग किए जाने वाला सामान होता है, जैसे कि सीमेंट, बजरी, रोड़ी, ईट, सरिया इत्यादि की आप सप्लाई शुरू कर सकते हैं। आप ट्रैक्टर चलाने का काम खुद भी शुरू कर सकते हैं और इसके लिए हाल पर भी रख सकते हैं।
टेंट हाउस का बिजनेस
टेंट की आवश्यकता हर किसी को कभी भी पड़ सकती है। शादी समारोह, सालगिरह, जन्मदिन पार्टी बहुत सारे सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम इन सभी चीजों में टेंट हाउस की आवश्यकता जरूर होती है। यह बहुत ही बेहतरीन बिजनेस साबित हो सकता है।
टेंट के साथ-साथ आप, व्होल पाइप, लाइटिंग, चेयरमैन, वॉटर डिस्पेंसर और क्रोकरी आइटम इत्यादि सामान का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: टेंट हाउस का बिजनेस कैसे शुरू?
मिनी तेल मिल का बिजनेस
मिनी तेल मिल का बिजनेस बहुत ही बेहतर आइडिया है। आप सरसों, तिलहन, मूंगफली इत्यादि का तेल निकालने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसे गांव में शुरू करना बहुत ही आसान हो सकता है और इसके जरिए आपको बहुत ही अच्छा लाभ भी मिल सकता है।
जब तेल निकालने के बाद जो कूड़ा बचता है, उसे खल कहा जाता है और यह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि इसे पशुओं को चारे के साथ खिलाया जाता है, इसीलिए यह भी बिक जाता है तो इससे आपको डबल फायदा हो जाता है।
मिल शुरू करने के फायदे और प्रक्रिया
- तेल निकालने की मशीन कनस्तर तेल पैक करने के डिब्बे और जरूरी बर्तन इत्यादि सामान खरीदने की आवश्यकता होती है।
- आप कुछ कर्मचारी काम पर रख सकते हैं, अगर आप चाहे तो शुरुआत समय में घर वालों की भी सहायता ले सकते हैं।
- सरस्वती लहान मूंगफली इत्यादि पैदा होने पर सीधे खेत से ही खरीद सकते हैं। क्योंकि वहां पर आपको सस्ते भाव पर भी मिल जाएगी और आपका किराया भी बच सकता है।
- तेल को बोतल और डिब्बे इत्यादि में पैक करके बेच सकते हैं, इसी के साथ आप इसे खुला भी बेच सकते हैं।
- खल को बोरी गोनी बैग इत्यादि में पैक करके इसी के साथ खुला भी बेच सकते हैं।
यह भी पढ़े: तेल की मिल का बिजनेस कैसे शुरू करें?
हर्बल खेती का बिजनेस
यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे कम लागत लगाकर आप शुरू कर सकते हैं। इसमें लागत तो कम लगती है, परंतु मुनाफा बहुत ही अच्छा मिलता है। हर्बल खेती में जड़ी बूटी और ऐसे औषधि पौधे आते हैं, जिनका उपयोग विभिन्न प्रकार की दवाई बनाने में किया जाता है।
इनको बेचने के लिए आप अपने आसपास के बाजार में पतंजलि जैसी किसी मेडिसिन वाली कंपनी से भी डिल कर सकते हैं। इसी के साथ एलोवेरा, तुलसी, गिलोय, आंवला, ब्राह्मी, कपूर कचरी इत्यादि जैसी औषधियों पौधों की खेती करके उसे अच्छे दाम में बेच भी सकते हैं।
यह भी पढ़े: हर्बल खेती का बिजनेस कैसे शुरू करें?
मोटर साइकिल रिपेयरिंग और सर्विसिंग शॉप का बिजनेस
यह बहुत ही अच्छा आईडिया है, जैसे आप ग्रामीण क्षेत्र में शुरू कर सकते हैं। क्योंकि आजकल सभी के पास अपनी मोटरसाइकिल जरूर होती ही है। प्रत्येक घर में आपको देखने को मिल जाती है और जब मोटरसाइकिल होगी तो उसमें खराबी भी आती ही रहती है।
आप इसकी सर्विसिंग सीख कर इस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं क्योंकि गांव में रिपेयरिंग की दुकान जल्दी से नहीं मिलती है। आप शुरू करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: ऑटो स्पेयर पार्ट्स बिजनेस कैसे शुरू करें?
लेबर कांट्रेक्टर का बिजनेस शुरू करके
कई बड़ी-बड़ी कंपनियां फैक्टरी होती, जो अपने लिए एक-एक करके मजदूर ढूंढे नहीं सकते हैं। ऐसे में आप उन कंपनियों से संपर्क करके ऐसे मजदूरों को एकत्रित कर सकते हैं, जिन्हें आप उनकी सप्लाई कर सकें, इसे लेबर कांट्रेक्टर बिजनेस कहा जाता है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी भी प्रकार की लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है। आप 15 से कम संख्या के श्रमिक का भी कॉन्ट्रैक्ट ले सकते हैं, इसी के साथ आप 15 से ज्यादा श्रमिक का भी कॉन्ट्रैक्ट ले सकते हैं। साथ-साथ अगर आप इस से ज्यादा श्रमिक की डील करते हैं तो इसके लिए आपको लेबर कांट्रेक्टर लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है।
प्याज स्टोरेज करने का बिजनेस
जैसा कि आप जानते हैं गांव में प्याज की खेती किसानों के लिए बहुत ही आम बात है लेकिन खेती करना ही पर्याप्त नहीं है। आप इसके साथ-साथ प्याज स्टोरेज करने का बिजनेस भी कर सकते हैं। क्योंकि जब प्याज पक जाता है तो उसका भाग बहुत ही कम हो जाता है।
लेकिन कुछ महीने बाद ही उन प्याज के भाव बढ़ने लगते हैं। ऐसे में अगर आप प्याज स्टोरेज कर लेते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि आप उन भाव से कम भाव में बाजार में बेच सकते हैं, जिसके जरिए आप को फायदा होगा।
आचार का बिजनेस
अगर आपको अच्छा अचार बनाना आता है, यह आपके घर में किसी को भी अच्छा अचार बनाना आता है तो आप इसका बिजनेस शुरू कर सकते हैं। पहले कुछ अचार का सैंपल के लिए आप अपने दोस्त, पड़ोसियों को फ्री में दे सकते हैं।
अगर उनको आपका आचार अच्छा लगेगा तो वह आपसे आचार बनवाने लगेंगे, इससे आपका बिजनेस शुरू हो जाएगा और आपको बहुत ही अच्छा फायदा हो जाएगा।
यह भी पढ़े: अचार का बिजनेस कैसे शुरू करें?
सीजनल बिजनेस
कुछ बिजनेस ऐसे होते हैं, जो सिर्फ आप विशेष समय पर ही कर सकते हैं, उन्हें सीजनल बिजनेस कहा जाता है। जैसे कि होली के समय में रंगों का बिजनेस, रक्षाबंधन के समय में राखी का बिजनेस, दिवाली के समय पर पटाखों का बिजनेस, इसी के साथ दिए इत्यादि का बिजनेस, गर्मी में आप आइसक्रीम का बिजनेस कर सकते हैं, इसी के साथ-साथ सर्दियों में मूंगफली का बिजनेस बहुत ही अच्छा चलता है, इन जरिए आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
मुर्गी पालन का बिजनेस
यह बहुत ही बेहतरीन आईडिया है, क्योंकि पोल्ट्री फार्म इस समय बहुत ही ज्यादा बिजनेस डिमांड में है। अंडों की जरूरत आजकल सभी को होने लग गई है, क्योंकि अंडों का सेवन बहुत लोग करते हैं। अगर आप मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।
यह भी पढ़े: मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे शुरू करें?
दूध डेरी का बिजनेस
यह बहुत ही बेहतरीन आईडिया है, आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। वैसे तो गांव में अधिकतर लोग भैंस, गाय, बकरी इत्यादि पालकर उन्हीं का दूध घर में उपयोग लेते हैं और बचे हुए दूध को बेच देते हैं।
इसी के साथ-साथ कुछ लोगों को अगर दूध की जरूरत पड़ती है, तो उनको दूध नहीं मिलता है। ऐसे में आप एक दुकान खोल कर दूध डेरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए केवल आपको कुछ बर्तन खरीदने पड़ते हैं या आप पैकेट दूध भी भेज सकते हैं। दोनों ही आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़े: डेयरी फार्मिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
मेडिकल स्टोर का बिजनेस
यह बहुत ही बेहतरीन आईडिया हो सकता है, क्योंकि मेडिकल की जरूरत हर किसी को हर समय रहती है। यह एक ऐसा बिजनेस है, जो 24 घंटे और 12 महीने चलता है। इस बिजनेस में आप दूसरी दुकानों की तरह जैसे कि कपड़े, सब्जी इत्यादि पर हम कम रेट करवा देते हैं। परंतु मेडिकल पर हम कम रेट नहीं करवा सकते हैं। वह दवाई प्रिंट रेट पर ही बेची जाती हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है। इसी के साथ डी फार्मेसी बी फार्मेसी की आवश्यकता भी पड़ती है। अगर आपने यह कोर्स किया है तो आप मेडिकल स्टोर बहुत ही आराम से खोल सकते हैं।
यह भी पढ़े: मेडिकल स्टोर बिजनेस कैसे शुरू करें?
आटा मिल का बिजनेस
आटा पीसने का बिजनेस यह बहुत ही अच्छा आईडिया है। हर किसी के पास आटा पीसने की चक्की नहीं होती है। बहुत अच्छे लोग होते हैं, जो दुकान पर जाकर ही गेहूं, बाजरा इत्यादि का आटा पिसवाते हैं। अगर आप यह बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।
यह भी पढ़े: आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करें?
फूल बत्ती बनाने का बिजनेस
फूल बत्ती वह बत्ती होती है, जो रूई के द्वारा बनाई जाती है। यह बिजनेस बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें फूल पत्ती बनाने ही नहीं आती है।
अगर आप फूल बत्ती बनाना जानते हैं तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इसी के साथ अगर आपके घर में कोई महिला इस काम को जानती है तो आप उनसे यह काम करवा कर घर-घर जाकर सप्लाई कर सकते हैं।
खाद बीज की दुकान
गांव में लोगों का मुख्य काम खेती होता है और जैसा कि आप सब जानते है कि खेती में किसानों को खाद और बीज की जरुरत पड़ती ही है। ऐसे में अगर हम गांव में खाद बीज बेचने के लिए एक दुकान शुरू करना चाहते है तो यह एक बेहतरीन बिज़नेस बन सकता है। अपने गांव के किसानों को खाद और बीज लेने के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा।
खाद बीज के साथ साथ आप खेती से जुड़े कई सामान भी बेच सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 50,000 से 1 लाख रुपये तक की लागत लग सकती है। अगर आप के पास इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए जगह नहीं है तो आपको थोड़ा ज्यादा इन्वेस्ट करना पड़ेगा। गांव में खाद बीज की दुकान शुरू करने से किसानों को भी सहायता मिलेगी और आपको भी अच्छी खासी कमाई होगी।
यह भी पढ़े: खाद व बीज का बिजनेस कैसे शुरू करें?
चाय की दुकान
गांव में चाय की दुकान शुरू करना एक बेहतरीन बिज़नेस आईडिया है। चाय एक ऐसी चीज़ है, जो हर मौसम में बिकती है। गांव के लोग का ज्यादातर काम मजदूरी वाला होता है और उन्हें ज्यादा चाय पीने की आदत होती है। चाय के साथ साथ आप थोड़ा हल्का नाश्ता भी बेच सकते है।
चाय की दुकान शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस बिज़नेस में लागत बहुत कम लगती है। साथ साथ इस बिज़नेस के लिए जगह भी कम चाहिए। आप चाय का ठेला लगाकर भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। बारह महीने चलने वाला यह बिज़नेस से आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। यह बिज़नेस गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस माना जाता है।
यह भी पढ़े: चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें?
छोटे लोन देने का बिज़नेस
जैसा कि सब जानते है गाँव के लोगों के पास ज्यादा पैसा नहीं होता और ना ही उन्हें पैसे बचाने का ज्ञान होता है। पैसे की जरुरत पड़ने पर वो बैंक जाना भी पसंद नहीं करते। क्योंकि ज्यादा नहीं पढ़े लिखने की वजह से बैंक से लोन लेने की कार्यवाही उन्हें कठिन लगती है। ऐसे में अगर आप के पास थोड़ा सा भी पैसा है तो आप छोटा लोन देने का बिज़नेस चालू कर सकते है।
इस बिज़नेस के लिए आपको किसी भी प्रकार के जगह की भी आवश्यकता नहीं पड़ती। आप बेहद कम व्याज लेकर भी इस बिज़नस से काफी मुनाफा कमा सकते है। जैसे कि अगर आप किसी भी व्यक्ति को 10000 रुपये का लोन देते है तो आप तो उस व्यक्ति को बोलिये कि वह 6 महीने के बाद आपको 11,000 रुपये वापस दें , जिससे आप भी पैसा कमा सकेंगे और सामने वाली व्यक्ति को भी आसानी रहेगी।
किराने का बिज़नेस
किराने की दुकान बारह महीने चलने वाला बिज़नेस है। गांव में दैनिक जीवन जरुरी चीज़े आसानी से नहीं मिलती। गांव के लोगों को ऐसे आवश्यक चीज़े खरीद ने के लिए उन्हें शहर जाना पड़ता है और काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप गांव में किराने की दुकान खोलना चाहते हो तो आपके लिए यह बेस्ट बिज़नेस बन सकता है।
इस बिज़नेस को आप 20,000 से 30,000 रुपये तक कम लागत में शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको छोटी सी जगह की जरुरत पड़ेगी। अगर आपके पास जगह नहीं है तो थोड़ा ज्यादा इन्वेस्ट करना पड़ेगा। धीरे धीरे जब ये बिज़नेस ग्रो करने लगे तब आप उन्हें बड़ा भी कर सकते है।
अगर आप कम कीमत वाली लेकिन अच्छी क्वालिटी वाली चीजे बेचते है तो यह निश्चित है कि आपका यह बिज़नेस काफी अच्छा मुनाफा कम सकता है।
यह भी पढ़े: किराना स्टोर का बिजनेस कैसे शुरू करें?
फूलों का बिज़नेस
किसी भी तरह के पर्व, त्यौहार में, जन्म दिन, शादी की सालगिरह या किसी भी प्रकार के फंक्शन में आज कल फूलों का इस्तेमाल होने लगा है। फूलों का उत्पादन शहर के मुकाबले में गांव में ज्यादा होता है। ऐसे में अगर आप गाँव से फूलों का बिज़नेस करना चाहते है तो यह एक श्रेष्ठ विकल्प है।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप फूलों की खेती भी कर सकते है और बाद में फूलों को शहर में किसी विक्रेता के पास बेच भी सकते है।
अगर आपके पास जमीन नहीं है तो आप दूसरा विकल्प भी पसंद कर सकते है। आप किसी भी किसान या फूलों के उत्पादनकर्ता से फूलों को खरीदकर उनकी अलग-अलग डिज़ाइन बनाकर या फिर गुलदस्ता बनाकर शहर में बेच भी सकते है। यह बिज़नेस कम लागत में शुरू किया जा सकता है, जिसमें रिस्क की मात्रा भी बहुत कम है।
यह भी पढ़े: फूलों का बिजनेस कैसे शुरू करें?
हेयर सैलून का बिज़नेस
महिला के साथ-साथ जा पुरुष भी फैशन के मामले में आगे निकल चुके है। आज शहर हो या गांव हर व्यक्ति को अच्छा दिखना होता है। हेयर सैलून का बिज़नेस आज दिन प्रतिदिन ग्रो कर रहा है क्योंकि पुरुष को भी आज स्टाइलिश दिखना पसंद है। अगर आप में हेयर स्टाइल बनाने के सम्बंधित टैलेंट है तो आप यह बिज़नस शुरू कर सकते है।
यह बिज़नेस आप 5000 रुपये की लागत से शुरू कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको छोटी जगह की जरुरत रहती है। अगर आप इस काम में माहिर है तो आपका यह बिज़नेस जल्दी ग्रो करेगा। धीरे-धीरे आप फिर पुरुषों के ब्यूटी को सन्दर्भित सर्विस भी दे सकते है जैसे कि फेसिअल, फेस मसाज, स्पा। इस बिज़नेस में रिस्क की मात्रा कम है।
यह भी पढ़े: सैलून का बिजनेस कैसे शुरू करें?
फलों और सब्जी की दुकान
फल और सब्जी हमारे दैनिक जीवन की आवश्यक जरूरत है। माना कि गांव का प्राथमिक बिजनेस खेती है लेकिन गांव में हर कोई फलों और सब्जी खेती नहीं करता। इसलिए गांव में कई लोग ऐसे हैं, जिनको सब्जी और फलों की जरूरत रहती है। अगर आप गांव में रहकर सब्जी और फलों की दुकान खोलना चाहते हैं तो यह बेस्ट बिजनेस है। क्योंकि इसमें लागत भी बहुत कम लगती है।
आप किसी भी छोटी जगह से यह बिजनेस शुरू कर सकते है। फल और सब्जी के लिए आप किसान से संपर्क करके कम रुपये में खरीद सकते है। इस बिज़नेस में आपको तनाव की मात्रा भी कम रहती है।
यह भी पढ़े: फलों का बिजनेस कैसे शुरू करें?
मोबाइल रिचार्ज और रिपेरिंग की दुकान
आज मोबाइल मानव की आवश्यक जरूरतों में से एक है। आज हर किसी के पास मोबाइल होता ही है। अगर आप गांव में मोबाइल रिचार्ज और रिपेयरिंग शॉप खोलना चाहते है तो यह एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया हो सकता है।
क्योंकि मोबाइल चलाने के लिए उसे रिचार्ज तो करना ही पड़ता है और गांव में बहुत कम लोग ऑनलाइन पेमेंट के बारे में जानते हैं तो वह मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए दुकान का ही सहारा लेते हैं।
मोबाइल रिचार्ज के साथ-साथ आप मोबाइल रिपेयर भी कर सकते है। क्योंकि गांव के ज्यादातर लोगों को मोबाइल में बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं होता, इसलिए उन्हें मोबाइल को चलाने में काफी दिक्कतें का सामना भी करना पड़ता है।
यह बिज़नेस बहुत कम लागत में शुरू किया जा सकता है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको छोटी सी जगह की जरुरत पड़ सकती है। अगर आपके पास दुकान है तो आपको इस बिज़नेस में ज्यादा इन्वेस्ट नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़े: मोबाइल रिचार्ज बिजनेस कैसे करें?
दरजी का काम
आज कल लोग फैशन के प्रति जागरूक हो गए है चाहे फिर वो महिला हो या पुरुष। बाजार में आए दिन अलग-अलग प्रकर के ड्रेस आते रहते है। ऐसे में अगर आपको सिलाई काम के प्रति रुझान है तो आप दरजी का बिज़नेस आसानी से और कम लागत में शुरू कर सकते है।
आप सिलाई काम से जुड़े छोटे छोटे काम करके भी पैसे कमा सकते है। यह काम घर से भी शुरू कर सकते है, इसके लिए आपको सिलाई मशीन की आवश्यकता होगी। सिलाई मशीन की कीमत 5000 से लेकर 15,000 रुपये तक की होती है और इसके लिए सरकार की तरफ से लोन सुविधा भी उपलब्ध है।
एलोवेरा फार्मिंग का बिजनेस
आज बाजार में भिन्न-भिन्न प्रकार के सौंदर्य प्रसाधन उपलब्ध है और सौंदर्य प्रसाधन में एलोवेरा का उपयोग ज्यादा होता है। सौंदर्य प्रसाधनों के साथ औषधि में भी एलोवेरा का उपयोग किया जाता है। अगर आप गांव में रहकर एलोवेरा फार्मिंग का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए पैसे कमाने का यह सुनहरा मौका है। क्योंकि आज दिन प्रतिदिन एलोवेरा की मांग बढ़ती जा रही है।
अगर आप किसान है या फिर आपके पास खुद का खेत है तब तो यह बिज़नेस आप आसानी से बेहद कम लागत में शुरू कर सकते है। अगर आप के पास जमीन नहीं है तो आप किराए पर लेकर भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। तैयार हुए एलोवेरा को बेचने के लिए आप किसी अच्छी कंपनी से कांटेक्ट कर सकते हैं और ढेर सारी कमाई भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: एलोवेरा की खेती करके पैसे कैसे कमाएं?
ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
आजकल फैशन के दौर में सजने संवरने ने में गांव की महिला भी शहर की महिला से कम नहीं है। लेकिन गाँव में शहर के मुकाबले में ब्यूटी पार्लर की संख्या बहुत कम होती है। इसलिए महिलाओं को काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में अगर आप ब्यूटी पालर खोलना चाहते हो तो आपके लिए यह बेहतरीन बिज़नेस बन सकता है क्योंकि गांव में कम्पटीटोन कम रहता है। इस बिज़नेस की शहर के मुकाबले में स्पर्धा बहुत ही कम रहती है।
साथ साथ इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 5,000 से लेकर 10,000 रुपये तक की लागत लग सकती है। इस बिज़नेस को घर से भी शुरू किया जा सकता है। अगर आपको ब्यूटी के प्रति रुझान है तो आप इस बिज़नस से ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर सकते है।
यह भी पढ़े: ब्यूटी पार्लर बिजनेस कैसे शुरू करें?
हार्डवेयर शॉप का बिजनेस
गांव में छोटे-छोटे काम करने वाले लोग ज्यादा होते है जैसे कि कारपेंटर, मैकेनिक, प्लम्बर आदि। इसलिए हार्डवेयर की माग गांव में ज्यादा रहती है और हार्डवेयर की दुकानें कम होती है। ऐसे में अगर आप गाँव में हार्डवेयर की शॉप शुरू करना चाहते है तो यह एक बेस्ट बिज़नेस आईडिया है।
हार्डवेयर के अंतर्गत चेन, रस्सी, स्टेपल, तार, पेच, पाइप, अलग-अलग प्रकार के हथोड़े, कील, प्लास, टेप और इत्यादि हार्डवेयर के सामान होते हैं। शुरुआत में आप केवल उन्हीं चीज़ों को बेचे जिसकी मांग ज्यादा रहती है।
बाद में धीरे-धीरे ये बिज़नेस ग्रो करने लगे तब आप इस बिज़नेस को बड़ा भी कर सकते है। अगर आपको हार्डवेयर के सामानों के बारे में जानकारी है तो आप इस बिजनेस को आसानी से कर सकते है।
यह भी पढ़े: हार्डवेयर की दुकान कैसे खोले?
छोटा सिनेमा घर खोलना
चाहे शहर में रहेवाला व्यक्ति हो या गांव में सभी लोग सिनेमा देखना पसंद तो करते ही है। शहर के मुकाबले में गाँव में सिनेमा घरों की संख्या बहुत कम है। शहर में सिनेमाघर बहुत महंगे होते है, इसलिए गांव में रहने वाला हर व्यक्ति सिनेमाघर में फिल्म नहीं देख सकता।
ऐसे में अगर आप गाँव में छोटा सा सिनेमाघर खोलना चाहते है तो यह बिज़नेस आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 50,000 रुपये तक की लागत लग सकती है।
आप प्रोजेक्टर की मदद से भी लोगों को सिनेमा दिखा सकते है और उनका मनोरंजन कर सकते है। बदले में आप लोगों से 50 से 100 रुपये चार्ज भी वसूल कर सकते है।
ई रिक्शा ऑटो बिज़नेस
गांव के लोग ज्यादातर पैदल जाना पसंद करते है क्योंकि गांव में परिवहन के विकल्प शहर के मुक़ाबले में कम होते है। ऐसे में अगर आपई रिक्शा ऑटो बिज़नेस शुरू करते है तो आपके लिए पैसे कमाने का यह आसान सा जरिया बन सकता है।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एक इ रिक्शा की जरुरत पड़ सकती है। एक इ रिक्शा की कीमत करीब 1.50 लाख से 2 लाख तक हो सकती है।
इ रिक्शा की सबसे खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए आपको पेट्रोल या डीज़ल की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप इसे बैटरी से चला सकते है। अगर आप खुद ऑटो रिक्शा नहीं चला सकते तो आप ड्राइवर की मदद भी ले सकते है। इ रिक्शा का किराया भी पेट्रोल और डीज़ल से चलने वाली रिक्शा से कम होता है, जिसके गांव के लोग आसानी से दे सकते है।
यह भी पढ़े: ई-रिक्शा का बिजनेस कैसे शुरू करें?
कोचिंग क्लास खोलना
आजकल गाँव के लोग भी शिक्षा के प्रति जागरूक हो गए है। अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए वो भी शिक्षा को महत्व देने लगे है। यदि आप गाँव में रहकर बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो कोचिन सेंटर बिज़नेस आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। जैसा कि आप जानते है शहर में जगह-जगह पर कोचिन सेंटर देखने को मिलते है लेकिन गांव में इसकी संख्या बहुत कम है।
अगर आप पढ़े लिखे है और पढाई के प्रति रूचि रखते है तो यह बिज़नेस आप आसानी से शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस की सबसे खास बात यह है कि इन्हे शुरू करने के लिए बेहद कम लागत लगती है आप घर से भी इसे शुरू कर सकते है।
यह भी पढ़े: कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें?
अन्य गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया (Village Business in Hindi)
- बिल्डिंग मटेरियल शॉप
- पेट्रोल पंप का बिज़नेस
- बकरी पालन का बिज़नेस
- कार्ड प्रिंटिंग का बिज़नेस
- सुअर पालन का बिज़नेस
- कारपेंटर बिज़नेस
- इ मित्र शॉप
- गांव में ट्रैक्टर किराए पर देना
- गुड़ बनाने का बिज़नेस
- साबुन बनाने का बिज़नेस
- राशन डीलर
- केले की खेती का बिजनेस
- बस का बिज़नेस
- मछली पालन का बिजनेस
- मकान बनाने का बिज़नेस
- जिम सेंटर का बिज़नेस
- स्टेशनरी की दुकान
- फोटोकॉपी का बिज़नेस
- कॉस्मेटिक की दुकान खोलना
- मधुमक्खी पालन का बिज़नेस
- ऑनलाइन बिज़नेस
- कपडे की दुकान
- इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग बिज़नेस
- फूलों की खेती का बिज़नेस
- Dj सर्विस
- अनाज खरीदी और बिक्री का बिज़नेस
- कॉमन सर्विस सेंटर
- पानी पूरी और चाट बेचने का बिज़नेस
- होटल खोलने का बिज़नेस
- मशरूम की खेती का बिज़नेस
- पापड़ बनाने का बिज़नेस
- केक बनाने का बिज़नेस
- अगरबत्ती का बिज़नेस
- केले के चिप्स बनाने का बिज़नेस
- फोटोग्राफी का बिज़नेस
- यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग करना
- कोल्ड स्टोरेज
- फैशन व्यवसाय का बिजनेस
- इंश्योरेंस एजेंसी का बिजनेस
- इवैंट मेनेजमेंट फ़र्म
- ज्वेलरी बनाने का बिजनेस
- ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
- गेम स्टोर
- कार ड्राइविंग स्कूल
- इनटिरियर डिज़ाइनर
- रिक्रूटमेंट फ़र्म
- रोटी बनाने का बिज़नेस
- मिठाई की दुकान
- मैट्रीमोनी सर्विस
- फाइनेंशियल सर्विस
- वैडिंग प्लानर
- महिलाओ के लिए जिम
- सेकंड हैंड कार डीलरशिप
- जूट के बैग बनाने का व्यवसाय
- पैकेजिंग का बिजनेस
- मग प्रिंटिंग
- मास्क बनाने का व्यवसाय
- पीपीई किट बनाने का व्यवसाय
- होम पेंटरप्लैनिंग सर्विस
- ट्रैवलिंग एजेंट
- डेकोरेशन आइटम बनाने का व्यवसाय
- पेपर बैग बनाने का व्यवसाय
- रियल स्टेट कंसल्टेंसी
- दोने पत्तल बनाने का व्यवसाय
- त्योहार गिफ्ट बिजनेस
- ऑनलाइन मार्केटिंग
- आइसक्रीम पार्लर
- आलू चिप्स बनाने का बिजनेस
- झाड़ू बनाने बनाने का बिजनेस
- मसालों का बिज़नेस
- मिट्टी की चीज़ें बनाने का बिज़नेस
- मनी ट्रांसफर का बिजनेस
- फ्रेंचाइजी लेकर व्यवसाय करें
- योगा इन्स्ट्रक्टर
- चॉकलेट बनाने का बिजनेस
- मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
- डाटा एंट्री का बिज़नेस
- डायग्नोस्टिक सेंटर
- पेयजल की आपूर्ति का बिजनेस (डोर-टू-डोर)
- गिफ्ट बास्केट बनाने का व्यवसाय
- चूड़ियों का बिजनेस
- मेंहदी लगाने का बिजनेस
- खिलौनों की दुकान
- घर किराये पर देने का व्यवसाय
- राखी बनाने का बिजनेस
- नूडल्स बनाने का बिजनेस
- फेरीवाला बिजनेस
- बिजली के सामान का होलसेल बिज़नेस
- टायर पंचर रिपेयर शॉप बिजनेस
- पूजा सामग्री होलसेल का बिजनेस
- लोहे के दरवाजे बनाने का बिजनेस
- सिलाई ट्रेनिंग बिजनेस
- माचिस बनाने का बिज़नेस
- घर बैठे सिलाई का काम
- ईट बनाने का बिजनेस
FAQ
ऐसे तो बहुत सारे बिजनेस है, जो गांव में आराम से चल सकते हैं, इसके बावजूद रेडीमेंड नमकीन और नाश्ते की दुकान, खेल और मनोरंजन की दुकान, इसी के साथ पार्लर, जिम, रियल एस्टेट डीलर, अन्य बिजनेस आप गांव में शुरू कर सकते हैं।
किराने की दुकान खोल सकती हैं, टिफिन सेवा, अचार का बिजनेस कर सकती हैं, पापड़ का बिजनेस धूपबत्ती और अगरबत्ती का बिजनेस, ब्यूटी पार्लर का बिजनेस इत्यादि।
कैटरिंग का बिजनेस और मेडिकल स्टोर का बिजनेस।
हां, बहुत सारे बिजनेस ऐसे हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन रहकर कर सकते हैं, जैसे कि ब्लॉगिंग, यूट्यूब, कंटेंट राइटिंग, लोगो डिजाइन, वीडियो एडिटिंग, शेयर मार्केट, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, अन्य बहुत सारे बिजनेस ऐसे हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन कर सकते हैं।
प्रॉपर्टी डीलर का बिजनेस सबसे सस्ता होता है, इसके लिए कोई भी खर्चा करने की आवश्यकता नहीं होती है।
अगर आप गाँव में रहकर बिज़नेस करना चाहते हो तो आपको ऐसा बिज़नेस शुरू करना चाहिए जिसमें लागत कम लगती हो और बिज़नेस में रिस्क की मात्रा कम हो साथ में मुनाफा अच्छा हो। हमने आपको गांव में होने वाले बिज़नेस की पूरी लिस्ट इस आर्टिकल में शेयर की है।
वैसे तो सभी बिज़नेस की डिमांड होती ही है। लेकिन बात अगर गांव में सबसे अच्छे बिज़नेस की हो तो खाद बीज का बिज़नेस, दूध डेरी का बिजनेस, प्रॉपर्टी डीलर का बिज़नेस, चाय बनाने का बिज़नेस सब अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें रिस्क की मात्रा कम है।
निष्कर्ष
जैसा कि आप लोग सोचते हैं, कि केवल पैसे कमाने के लिए शहर में ही जाना पड़ेगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप गांव में रहकर भी अच्छी खासी कमाई शुरू कर सकते हैं और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, इसी के साथ आप अपने परिवार के साथ भी रह सकते हैं। आपको अपने परिवार से दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
आशा करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल गांव में शुरू होने वाले बिजनेस आइडिया (Village Business Ideas in Hindi) पसंद आया होगा। अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना है या अन्य कोई भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
30+ महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज
51+ कम पूँजी में शुरू होने वाले बिज़नेस आइडियाज